यहाँ एक दिलचस्प तथ्य है: न्यूरोसाइंस के अनुसार, एक छोटा सा positive message हमारे दिमाग में 24 घंटे तक positive chemicals release करता रहता है! यही कारण है कि Chhote suvichar इतने प्रभावशाली होते हैं। कुछ शब्दों में पूरी जिंदगी का फलसफा, कुछ लाइनों में जीवन की गहराई, और एक छोटे से वाक्य में बदलाव की शुरुआत।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारे पास लंबे-लंबे lecture सुनने का समय नहीं है। लेकिन एक छोटा सा सुविचार, एक प्रेरणादायक वाक्य, या एक simple life lesson हमारे पूरे दिन को positive बना सकता है! सरल सुविचार की सबसे बड़ी खूबी यह है कि ये आसानी से समझ आ जाते हैं, याद हो जाते हैं, और जरूरत के वक्त दिमाग में आ जाते हैं।
इस संग्रह में हमने 100+ ऐसे छोटे सुविचार इकट्ठे किए हैं जो न सिर्फ inspire करते हैं, बल्कि practical life में भी apply हो सकते हैं। ये new chote suvichar आपको daily motivation देंगे और आपकी सोच को positive direction देंगे।
Contents
Chhote suvichar
हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है !
माफ करना सीखिए
क्योंकि हम भी
ईश्वर से यही उम्मीद
रखते हैं
दिखावे की दुनिया है साहब
जहां फ़ायदा दिखेगा वहां जाएगी !
मंदिरों में तो बस
शोर है. दुआओं की
गूंज तो अस्पतालों
से आती है
सच्चे रिश्ते कुछ नही मांगते
सिवाय साथ और समय के।
एक मर्द की खूबसूरती
उसका चेहरा नहीं
BANK BALANCE
होता हैं..!
कितने भी बड़े
क्यों ना हो जाओ हमेशा
हमें जमीन से जुड़े रहना चाहिए..!!
ब्याज भले ही दो प्रतिशत
ज्यादा देना पड़े,
पर अपनों से उधार कभी मत लेना..!!
मन की शांति से
बढक़र इस संसार में
कोई भी सम्पति नही है।
आदमी वो खतरनाक
नही जो ऊंचा बोलता है
खतरनाक वो है
जो कानों में बोलता है
गलती और गलत में
सिर्फ छोटा सा
फर्क है नियत का ।
इस दुनिया में
ज्यादातर पति,
पहले इश्क़ में हारे
हुए लड़के होते हैं
जिसके पास दूसरा
ऑप्शन
हो वो आपका
कभी नही हो सकता
देर से आते हैं मुझे
लोग समझ में इस
बात से अक्सर मुझे
( नुकसान ) हुआ है…
दौलत से आदमी को
जो सम्मान मिलता है,
वो उसका नहीं,
उसकी दौलत का सम्मान है।
किरदार कितना भी
साफ क्यों ना हो,
लोग वही सोचेंगे जो
उनके मन में होंगा
इस दुनिया में कुछ
टूटे या ना टूटे,
घमण्ड सबका टूटता है
एक दिन ।
खून के रिश्ते ही
खून ज़्यादा पीते है
किसी कच्चे रंग की
तरह लोग उतरने
लगे है दिल से
लगाव और घाव
जब ek ही, शख्स
से मिले,
तो दूरियां बेहतर है..
जिनसे घर के मसले
हल नहीं होते वो
आजकल
युवा नेता बने घूमते हैं
प्रश्न को अच्छे से
समझ लेना ही,
आधा उत्तर है।
कोई अगर आंख
बंद कर के भरोसा करे
तो, तो उसे ये अहसास
न दिलाना
की वो अंधा है ..!!
सुंदर औरत और
कमाऊ पुरुष के
अलावा यहाँ जो भी हैं
समाज उसे रद्दी
समझता हैं।
जो शराब, स्त्री और
संगीत से प्रेम नहीं करता,
वह जीवन भर
मूर्ख ही रहता हैं..
किसी के पास
रहना हो तो
थोड़ा दूर रहना
चाहिए..!!
सबको दिलासा देने
वाला शख्स अक्सर
अपने दुखों में
अकेला होता है

मृत्यु
का कारण
कोई रोग या दुर्घटना
नहीं बल्की जन्म है..
दुसरा मौका सबको
मिलता है पहली बाज़ी
सबने हारी हुई होती है
महंगे जूते अक्सर
वही खरीदता है,
जिसके भाग्य में चलना
बहुत कम आता है
रिशवत लेने के बाद,
लोग पूरी ईमानदारी
से काम करते है।
वो मर्द फ़िर कभी
परेशान नहीं हुए,
जिनके हिस्से में
पसंदीदा स्त्री आई.
हिंदी छोटे सुविचार Motivational
दूसरो के व्यवहार को
अपने मन की शांति
नष्ट करने का
अधिकार न दें…!!
याद रखना तपने से दुनिया में आपकी
वैल्यू और बढ़ जाती है।
उस लकीर के लिये क्या रोना
जो भगवान ने हाथ पर
दी ही ना हो ।
टूटा हुआ भरोसा और बीता हुआ वक्त
जिंदगी में कभी लौटकर नहीं आता..!!
अपने आँसू बचा
कर रखना पार्थ !
रोएँगे उसी दिन,
सफल होंगें जिस दिन
मतलबी इंसान की मीठी बोली दुश्मन की
तलवार से ज्यादा खतरनाक होती है।
वर्तमान कितना ही
सुखमय क्यूँ ना हो
परन्तु वह कभी भी
अतीत के घावों को
नही भर सकता
किसी का माथा
चूमना ही तो प्रेम है,
होंठ चूमना तो शारीरिक
संबंध हो जाता है।
औरत पैसे पर मरती है
ये बात वही मर्द
कहते हैं जिनके पास
पैसा नहीं है
एक लंबी जबान .
इंसान
को छोटा कर देती है!
इंसान ने झूठ तब
सीखा जब उसे
सच की सज़ा मिली !
कोई कहता नहीं था
लौट आओ के
हम पैसे ही इतने भेजते थे
स्कूल छोटे सुविचार
अगर प्रेम तुम्हें
पागल ना बना दे,
तो समझना प्रेम
हुआ ही नहीं
हँस के गुज़ार लेता हूँ
मैं दिन अपना…
ख़ुद से तो मैं शाम के
बाद मिलता हूँ..!
इतना तो बच्चों के
डॉयपर लीक नहीं होते
जितना सरकारी
नौकरी की तैयारी करने
वाले बच्चों के पेपर
लीक हो रहे हैं
परीक्षा देने जाओ तो
पता चलता है,
रास्ते में कितने मंदिर है !
बेमतलब लोग
भगवान को याद
नही करते..!
लेनदार आ गए हैं
अंदर तक
पैर बाहर गए थे
चादर से
जात देख कर शादी
करने वाले लोग,
खून की बॉटल किसी
से भी ले लेते है..!!
अपने मन की किताब
ऐसे व्यक्ति के पास ही
खोलना, जो पढ़ने के
बाद आपको समझ सकें..!!
. इतने भी अच्छे मत
बनो की You
Deserve Better
सुनना पड़े
Read Also: Best 380+ Khubsurti ki tareef shayari in Hindi 2025
बहुत छोटे सुविचार
आग अपने ही लगाते हैं
जिंदगी को भी
लाश को भी…
इस दुनिया में रिश्तेदार
कम और
नारद मुनि ज्यादा हैं !
यदि मन में बैर है
तो मंदिर मस्जिद
गुरुद्वारा जाना
सिर्फ एक सैर है !
प्रेम ले आता है
खुद कैलाश तक,,
वरना महलों का सुख
कौन तजता है।
अखरोट
“ईश्वर अखरोट
देता है, लेकिन
फोड़कर नहीं।”
बर्बाद
तेज औरत और
धीमा घोड़ा आपकी
जिंदगी बर्बाद कर देंगे

बेस्ट छोटे सुविचार
क्रोध
प्रत्येक भय एक
समय के बाद
क्रोध बन जाता है
होशियार होना अच्छी बात है
लेकिन दूसरों को
मूर्ख समझना
सबसे बड़ी बेवकूफी है।
हार को भी सहना सीखिए क्योंकि हर
रास्ते पर
जीत नहीं लिखी होती है।
भरोसे में इतने
अंधे भी न बनो कि पास
वाले का असली
रंग ही न दिखाई दे ।
सिर्फ़ चाहने से
कुछ नहीं होता भूख होनी
चाहिए किसी चीज को पाने के लिए।
Conclusion
छोटे सुविचार की सबसे बड़ी खूबी यह है कि ये बड़ी आसानी से हमारी daily routine का हिस्सा बन जाते हैं। आज हमने जो 100+ Chhote suvichar share किए हैं, वे सिर्फ words नहीं हैं – ये आपकी thinking को shape करने वाले powerful tools हैं।
सरल सुविचार हमें सिखाते हैं कि जिंदगी की सबसे गहरी बातें सबसे आसान शब्दों में कही जा सकती हैं। 10 छोटे सुविचार से शुरुआत करके आप देखेंगे कि कैसे ये छोटे messages आपके पूरे दिन को positive बना देते हैं।
बेस्ट छोटे सुविचार का मतलब यह नहीं है कि सबसे fancy या complicated quotes हों। सबसे अच्छे suvichar वे होते हैं जो आपकी real life में काम आएं, जो आपको better person बनाने में help करें, और जो आपको difficult times में strength दें।
New chote suvichar हमें remind करते हैं कि wisdom timeless होती है, लेकिन उसे modern context में apply करना भी जरूरी है। आज की challenges के लिए आज के solutions चाहिए, लेकिन traditional wisdom के साथ।
इन सुविचारों को सिर्फ पढ़कर न छोड़ें – इन्हें अपनी life में implement करें। अपने family के साथ share करें, friends को motivate करें, और खुद भी daily इनसे inspiration लें। क्योंकि जब हम positive thoughts को practice करते हैं, तो हमारी पूरी जिंदगी positive direction में move करने लगती है।