Best 210+ Jai Shree Ram Shayari Status Quotes | जय श्री राम शायरी 2025

नमस्कार दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की अयोध्या के राम मन्दिर में 22 जनवरी 2024 को भगवान राम विराज मान हो चुके है। तभी से भगवान राम जी की शायरी सर्च करने वाले भक्तों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ी है।

हम ने इस लेख में भगवान श्री राम के भक्तों के लिए Best Jai Shree Ram Shayari साझा की है। बहुत से ऐसे राम भक्त भी है जिन्हे भगवा हिंदू राम शायरी पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद होता है। इस लेख में हमने भगवान राम जी की शायरी के साथ साथ Shree Ram Quotes, Jai Shree Ram Status, Ram Shayari images भी साझा किए है। भगवान Ram Shayari Images को आप डॉउनलोड कर के अपने इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप स्टेटस में शेयर कर सकते हो।

Jai Shree Ram Shayari Status Quotes

Jai Shree Ram Shayari Status Quotes

श्री राम की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज
खुद ब खुद आ जाएगा

हमें ना चांद ?की चाहत है
ना तारों⭐ की फरमाइश
हर जन्म मैं जय श्री राम का भक्त बनू
बस यही ख्वाहिश है

Jai Shree Ram Shayari Status Quotes

सुनो मुझे अब सुकून चाहिए
इस दुनिया के झंझट से दूर
मेरे राम के चरणों में स्थान चाहिए।

Jai Shree Ram Shayari Status Quotes

तू खयालों मैं भी है।
तू ख्वाबों मैं भी है
हे मेरे राम सब जगह अब तूही तू है।

Jai Shree Ram Shayari Status Quotes

परवाह नही जमाना खिलाफ रहे
सिर्फ मेरे श्री राम
मेरे हमेशा साथ रहे

Jai Shree Ram shayari in hindi 2 line

Jai Shree Ram Shayari Status Quotes

जिंदगी में राम जो मिले तो मुझे लगता है
मुझे पूरी दुनियां ही मिल गई।

Jai Shree Ram Shayari Status Quotes

जब भी हम दुखी होते है
आँखें बंद करके
श्री राम को याद कर लेते है।

Jai Shree Ram Shayari Status Quotes

ना बादशाह बनना हैं,
न मशहूर होना हैं,
मुझे बस श्री राम तरी भक्ति में
चूर चूर होना हैं।

Jai Shree Ram Shayari Status Quotes

कट जाएंगे सारे संकट इनकी शरण में
बैठ कर तो देखो मेरे
श्री राम के श्री चरणों में..!!

Jai Shree Ram Shayari Status Quotes

इरादे जिनके पुख्ता हो
वही श्री राम की भक्ति करते है।

जय श्री राम शायरी फोटो

Jai Shree Ram Shayari Status Quotes

सारा संसार मेरे लिए खिलौना है,
राम का नाम ही मेरे लिए सोना है!

 

बार बार उदास होना भी
ठीक नहीं है।
श्री राम पर भरोसा रखो और बोलो सब ठीक है।

कि हुआ अच्छा तुम चले गए
हमे भी अपने रामा मिल गए।

जय श्री राम शायरी 2024

आंखों में बसे हो तुम
सांसों में बसे हो तुम,
हे मेरे राम मेरे सब कुछ हो अब तुम।

हम भी हारे है
सब कुछ दुनिया से
पर अब भरोसा राम जी पर है।

मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे राम ने बदली मेरी तकदीर।

राम ही स्वर्ग हैं,
राम ही मोक्ष हैं

तुझे देखकर वो सुक़ून मिलता है,
हे मेरे श्री राम तुम में ही मुझे मेरा संसार दिखता है।

Also Read:

Krishna Shayari

Mahakal Shayari 2 Line

Khatu shyam ji shayari

Sawariya seth shayari

Salasar Balaji Shayari

जय श्री राम शायरी 2 लाइन

श्री राम को चाहने के सिवा कुछ और
मैने कभी चाहा ही नही…

राम जी, आपके बगैर सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूँ आपका शब्द
और आप अर्थ है मेरा

स्वर्ग मे देवता भी
उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल श्री राम का वंदन करते है।

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया
जिसने श्री राम उनका नाम है!

सब का होगा बेड़ा पार,
अगर राम जी की भक्ति में
डूबेगा यह संसार।

श्री राम बस आप साथ रहना
दुनिया तो वैसे भी किसी की नहीं होती..!!

जय श्री राम शायरी Attitude

लोगो ने कुछ दिया,
तो सुनाया भी बहुत कुछ
ऐ श्री राम
एक तेरा ही दर है,
जहा कभी ताना नहीं मिला ।

 

मुझे मेरी हाथों की लकीरों पर नहीं,
बल्कि हाथ की लकीरों को बनाने वाले
राम जी पर भरोसा है !!

सोने से दिन
और चांदी सी रात होगी।
आंखों की झील से
मोतियों की बरसात होगी।
वो पल बहुत खास होगा।
जब मेरे राम जी से अयोध्या में मुलाकात होगी।।

श्री राम को समझने की कोशिश ना करो।
अगर करनी ही है तो श्री राम की भक्ति करो।

Shree ram Quotes

मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे राम ने बदली मेरी तकदीर।

सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में
मेरा प्रणाम है उन राम जी के चरण में !

अंगार नहीं फौलाद हैं हम।
श्री राम के दास हैं हम।।

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको श्री राम हर पल अपने संग देखता हूँ।

 

कली को रंग मिला,
फूलों को निखार मिला
बहुत खुश नसीब हूँ मैं, जो मुझे श्री राम का दरबार मिला

तेरे बारे में सोचूं श्री राम ये चेहरा खिल जाये, हाल क्या होगा मेरा जब तू सच में मिल जाये।

 

कर दिया है बेफिक्र तूने,
फिक्र अब मैं कैसे करूँ।
फिक्र तो यह है कि हे राम तेरा शुक्र कैसे करूँं।

 

जुबां के हर शब्द पर नाम है तेरा
तेरे नाम से ही तो
होता है मेरा सवेरा
मेरे मन के हर कोने पर राम जी आपका बसेरा
मेरा जीवन सुखी है देख राम जी आपका चेहरा

 

कहते है लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं उनको क्या पता कि अपने राम जी का लाड़ला हूँ मैं।

 

साँसों की डोर तेरे हाथों में
तेरे हाथ में दिल की धड़कन
मतवाले राम तेरे चरणों में
बीते सारा मेरा जीवन
।।जय श्री राम।।

वो शरीर ही किस काम का,
जो नाम ना ले राम का।

 

जब जब हूँ मैं हारा, राम जी ने दिया सहारा, जब जब ना मिला किनारा, राम जी ने पार उतारा।

 

राम नाम अनमोल खजाना,
जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का,
यहीं धरा रह जायेगा।।

 

तमन्ना हो राम से मिलने की,
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें।

 

कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं
राम में जो सजकर बैठे हैं,
हम बस उनके दीवाने हैं।।।

 

ना जोर चलेगा जमाने का,
ना होड़ लगेगा हराने का
जब राम का हाथ हो सर पर तो कोई क्या बिगाड़ेगा इस दीवाने का

 

बड़े बड़े संकट टल जाते है,
जब साथ हो राम हमारा।
हर विपदा पर भारी पड़ता,
श्री राम का एक जयकारा।।

 

सपनों की मंजिल पास नहीं होती
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती
राम जी पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती

 

ना अमीरों की बात हैं, ना गरीबों की बात हैं, राम तेरे धाम की सेवा, तो नसीबो की बात हैं।

 

चन्दन हैं राम की माटी,
अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए,
बहुत बड़ी उसकी तकदीर।

।मत घबराना विपदा से, राम दीवानों घड़ी घड़ी।
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले बजरंग बली।।

 

हाथों में ले राम ध्वजा,
मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम राम नगरी,
अब पूरे होगी आस।

 

राम में ही आस्था, राम में ही विश्वास, राम में ही शक्ति और राम में ही है सारा संसार।

 

जहां राम का वास होता है,
वहां सुख शांति का निवास होता है।
भक्त वही राम का खास होता है,
जिनको अपने राम पर विश्वास होता है।

 

नहीं चाहता
इस मतलबी दुनिया में साथ किसी का
क्योंकी मैं अब भक्त बन गया हूं श्री राम का

 

जब मुझे यकीन है कि राम हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई
फर्क नहीं पढ़ता कि
कौन-कौन मेरे खिलाफ है।

मेरे राम ! तुम पूछ लेना सुबह से,
ना यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है सिर्फ राम तेरे ही नाम से।।

भगवा जय श्री राम शायरी

थोड़ा सा विश्वास
रखो तो तार देते हैं
मन में आस रखो
तो संवार देते हैं
ऐसे दयालु है मेरे राम
दिल के पास रखो तो
बेइन्तहा प्यार देते हैं।

तू ही लफ्ज़ है राम तू ही कलम,
बस तेरे चरणों में
जगह मिले मुझे हर जन्म !!

हर पल, हर दिन कहता है मेरा मन
तू कर ले पल-पल श्री राम का सुमिरन.

बड़ा मीठा नशा है राम जी की याद का..
वक्त गुजरात गया
और हम आदि होते गए.

अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय श्री राम, जय श्री राम
बोलने की बीमारी है.

वो दिन कभी न आए,
हद से ज्यादा गरूर हो जाये,
बस इतना झुका कर रखना
“मेरे राम ”
की हर दिल दुआ
देने को मजबूर हो जाये

तेरे नाम का चंदन मला है
तेरा पीला रंग पहना है
कंठ से निकले नाम तेरा
नाम तेरा जपते रहना है
।।जय श्री राम।।

जो कोई पुकारे राम नाम तेरा
तू हर पल उसका भला करे
पर जो तुझको ना याद करे
तू उसका भी ध्यान धरे

फिक्र करना ही क्यू
फिक्र से होता है क्या
भरोसा रखो राम पर
फिर देखो होता है क्या

देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे श्री राम के दर्शन का
यही कमाल है।

भगवान राम का हिंदू धर्म में बहुत बड़ा स्थान है। उन्हे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी भी कहां जाता है। भगवान राम का जीवन हमे बहुत कुछ शिक्षा देता है। मुझे आशा है की आपको यह लेख पढ़ कर बहुत कुछ सीखने और जानने को मिला होगा इसी के साथ आपने इस लेख में भगवान श्री राम जी की शायरी का आनंद लिया होगा। आप इस लेख को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो।

Leave a Comment