हम अपने जीवन साथी को खुश करने के लिए प्यार भरी शायरियां ढूंढते हैं। लेकिन हमें बहुत सी बार अच्छी व बेहतरीन प्यार भरी शायरी मिल नहीं पाती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने यह प्यार भरी शायरी लेख आपके साथ लिखकर शेयर किया है। इस लेख में हमने बहुत ही अच्छी वह बेहतरीन प्यार भरी शायरी आपके साथ साझा करी है। अगर आप इसी प्रकार की शायरियां खोजते हुए आए हो तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए।
लोग अपने प्रेमी प्रेमिका से बहुत ज्यादा सच्चा प्यार तो करते हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आता है कि वह अपने प्यार को किस प्रकार से जताए। इसलिए हमने बहुत ही अच्छी Pyar bhari shayari आपके साथ शेयर करी है जिनके द्वारा आप अपने प्रेमी प्रेमिका से प्यार को और ज्यादा बढ़ा सकते हो आपको अपने प्यार को बढ़ाने के लिए इन Pyar bhari shayari को अपनी प्रेमी प्रेमिका के साथ शेयर करना है। जिसे वह इन प्यार भरी शायरी को पढ़कर आपके दिल की बात को समझ सकेगा और वह जान सकेगा कि आप उसे बहुत ज्यादा चाहते हो। अगर आप इस लेख की शायरी को अपने जीवनसाथी के साथ शेयर करते हो तो वह शायरी को पढ़कर बहुत ज्यादा खुस भी होगा।
Contents
- 1 Pyar bhari shayari
- 2 सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी
- 3 love hindi pyar bhari shayari
- 4 प्यार भरी शायरी
- 5 True love Romantic Pyar Bhari Shayari
- 6 खतरनाक प्यार भरी शायरी
- 7 Mohabbat pyar bhari shayari
- 8 गहरे प्यार की शायरी
- 9 Romantic pyar bhari shayari facebook
- 10 Pyar bhari shayari in hindi 2 lines
- 11 Romantic pyar bhari shayari
- 12 रोमांटिक प्यार भरी शायरी
- 13 Pyar bhari shayari 2 line
Pyar bhari shayari
दीवाने है तेरे नाम के
इस बात से इंकार नही
कैसे कहे कि तुमसे प्यार नही..
कुछ तो कसूर है आपकी आंखों का
हम अकेले तो गुनहगार नहीं..
अदालत इश्क की होगी..
मुकदमा मोहब्बत का होगा…
गवाही मेरा दिल देगा..
मुजरिम तेरा मेरा प्यार होगा…!!!
वो कहते है कत्ल करना है तो खंजर से बार ना कर
मेरे मरने के लिए तेरा
औरों से प्यार करना बहुत हैं…
ओह,,
तो सुनिएगा……
मेरे प्यार का किस्सा उससे शुरू और उसी पर ख़त्म…….💯💯✨😌
इश्क , प्यार , मोहब्बत
प्रेम में तो अक्षर भी अधूरे हैं ,
खुद क्या पूरे होंगे…….।।
सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी
क़रार देकर भी बेक़रार करते हो,
गले लगा के कहो ना कितना प्यार करते हो 💞🌸💫
महकता रहेगा मेरा प्यार तुम्हारे मन में,,
तेरे ना चाहने पर भी हम तुम्हे याद आया करेंगे।। ….💞💞
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
हमने तो जब कलियाँ माँगी
काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला
दिल पे क्या गुज़री वो
अनजान क्या जाने
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने…..!!
हवा के साथ उड़ गये
घर इस परिंदे का
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने….!!
नाराज़गी भी बड़ी
प्यारी सी चीज़ है ,
चंद पलों प्यार को दोगुना कर देती है..!!💕
दर्द तो बेहिसाब देते हो,
काश थोड़ा सा प्यार भी दिया होता…! 🥹❤️
सब कलाई की बात है प्यारे,
वर्ना चूड़ियाँ उतनी हसीन नहीं होती हैं…
हमेशा प्यार तुम्हें अपनी हदों से ज्यादा करूंगी मैं,,
तुम दूर ही सही पर, हमेशा तेरे ही पास रहूंगी मैं…….💯✍🏼✨
अच्छा लगता है
खुद को तुम में खोना,
तुमसे शुरू होकर
तुम पे ही खत्म होना
मैं क्या बताऊं तुम्हें कैसा है वो,
मेरे लिए मेरी
धड़कन के जैसा है वो,
चाहत,मोहब्बत,प्यार और क्या नाम दूं..
इश्क़ है मेरा,सुकून के जैसा है वो।
रोज वो ख़्वाब में
आते हैं गले मिलने को
मैं जो सोता हूँ तो
जाग उठती है किस्मत मेरी
love hindi pyar bhari shayari
सही इंसान से हुआ प्यार
दिल के सारे जख्म भर देता
हैं…
उसे पाया नहीं लेकिन
उसको खोना भी नहीं है,
उसके बगैर आंसू लेकर रोना भी नहीं है,
प्यार का रुख नफ़रत में
कुछ इस कदर बदला,
अब सोचते है कि
उसका कभी होना भी नहीं है !!
काश तू भी मुझे , मेरी ही तरह
प्यार करता
काश तू भी मेरा , मेरी ही तरह
इंतजार करता
ना होता कुछ भी गम ऐ दोस्त
अगर आज भी तू
मेरे साथ होता।
लोग कहते प्यार खुदा होता है तो प्यार करना गुनाह क्यों होता है,,,,
कहते हैं कि पत्थर दिल रोते नहीं कभी तो आप ही बताओ पहाड़ों से झरने क्यों निकलते हैं
ओ रब्बा यूं ही हमारे
प्यार का इंकलाब रखना,
उसे मेरा और मुझे उसका तलबगाऱ रखना….💝🌸💫
मैं वक़्त बन जाऊं
तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं
तू मुझमें गुजर जाना
सब कुछ है मेरे पास
मुझे कुछ नहीं चाहिए
अगर देना ही है तो वक्त देना
जिस पर हक सिर्फ मेरा होना चाहिए..!!
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी
कुछ तस्वीरें बहुत प्यारी है मेरी गैलरी में,,
जो मुस्कुराती है मुझसे बातें करती हैं…..✨⚫️🍀🥹🤗😘
अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं
प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं
जहाँ पर फूल खिलते थे कभी
आज वहां पर वीरान हो गए हैं..!!
किसी शायर से कभी
उसकी उदासी की वजह पूछना
दर्द को इतनी ख़ुशी से
सुनाएगा की प्यार हो जायेगा ।
प्यार भरी शायरी
सामने बैठो मेरे
मुझे हुस्न ऐ दीदार करने दो
मौसम बारिशों का है
मुझे बार बार प्यार करने दो….❤️🙈
सही इंसान से हुआ प्यार
दिल के सारे जख्म भर देता
हैं…
अपनी निगाहो को
एक चहरे पर पाबंद रखो,,
हर सूरत पर मिट जाना
तोहीन-ए-वफा होती है।
गजब यह है कि
हम खूबसूरत नहीं है
कमाल यह है कि एक शख्स
मुझ पर जान वारता है..!!
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्या ग़म है
जिस को छुपा रहे हो।
वो मोहब्बत झुटी कैसे हो सकती है,
जो शुरू ही दूरियो से हुई हो…!!!
प्यार में जिंदगी कुछ ऐसे बसर करनी है,,
उम्र भर मुझे बस यूं ही तेरी @कदर करनी है…….✨💯✍🏼
True love Romantic Pyar Bhari Shayari
वो मेरा नहीं है
फिर भी मेरा है
एक शादी शुदा के
प्यार ने मुझे घेरा है
समझदार लोगों के पास प्यार खुद चल कर आता है
और पागलों को खुद प्यार के पास जाना पड़ता हैं…
इस दिल मे प्यार था
कितना वो जान लेते
तो क्या बात होती,
हमने माँगा था
उन्हें ख़ुदा से वो भी माँग लेते
तो क्या बात होती…!!
हमसे ना कट सकेगा
अंधेरो का ये सफर
अब शाम हो रही हे
मेरा हाथ थाम लो
हमने जो की थी
मोहब्बत वो आज भी है
तेरे जुल्फों के साये की
चाहत आज भी है
एक उम्मीद है
उस पर एक भरोसा है
खुद पर बाकी सब छोड़ा है
श्री कृष्ण पर..!!
दोस्त भी तुम प्यार भी तुम एक भी तुम हजार भी तुम 🙊
गुस्सा भी तुम माफ़ी भी तुम जिंदगी के सफर में काफी हो तुम 💗👫
झुकी झुकी सी नज़र बे–
करार हैं कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में
प्यार हैं की नहीं ….🥀
खतरनाक प्यार भरी शायरी
तुम्हें भूल जाऊ..
इतना कमजोर मेरा प्यार नहीं..
दूसरी मोहब्बत कर लू,
इतना गिरा हुआ मेरा किरदार नहीं।।❤️🩹
रंजिश ही सही, दिल ही दुखाने के लिए आ,
आ फिर से मुझे छोड़ के
जाने के लिए आ।
लोग मुझसे मेरी
खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम…!
ना जाहिर हुई उनसे ना बयां हुई हमसे,
सुलझी हुई आंखो में उलझी रही मोहब्बत…!!!
सच्चा प्रेम क्या है
यह सिर्फ वही इंसान
समझ सकता है जिसने किसी को
प्रेम करके उसे खो दिया हो..!!
रोज वो ख़्वाब में आ
ते हैं गले मिलने को
मैं जो सोता हूँ तो
जाग उठती है किस्मत मेरी
दिल की धड़कन
मेरे ख्वाबो का तू मौन है
मुझे छोड़ मत जाना
तेरे सिवा मेरा कौन है..!!
Mohabbat pyar bhari shayari
प्यार किया है तो दर्द भी मिलेगा,
दर्द मिलेगा तो सुकून मिलेगा,,,,
सुकून मिलेगा तो वो भी मिलेंगे,
और जब वो मिलेंगे,
तो हम नहीं मिलेंगे….!!!!
खामोशी बोल देती है
जिसकी बातें नहीं होतीं,,,,
प्यार उसे भी होता है
जिससे मुलाकाते नहीं होती….!!!!
दर्द तो बेहिसाब देते हो,
काश थोड़ा सा प्यार भी दिया होता…!
मैंने खुद को उसमें पाया है और
वह भी मुझ में समाया है
लगता है खुदा ने
जैसे उसे मेरे लिए और
मुझे उसके लिए बनाया है..!!
काश कोई मिले इस
तराह के फिर जुदा ना हो,
काश कोई समझे ऐसे के
फिर खफा ना हो..!!!
कुछ इस अदा से
आज वो पहलू-नशीं रहे
जब तक हमारे पास
रहे हम नहीं रहे
एक तरफ़ा ही सही
मगर प्यार तो है,
तुझे न सही पर मुझे तो है
कोई चेहरे पर मर मिटा
तो कोई आँखों से प्यार किए बैठा है
वो जिसे मोहब्बत हासिल नहीं हुई
वो जाने किस पर दिल हारे
बैठा है,,।
गहरे प्यार की शायरी
वो कहते है कत्ल करना है तो खंजर से बार ना कर
मेरे मरने के लिए तेरा औरों से
प्यार करना बहुत हैं…
काश एक खवाहिश पूरी हो
इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले
मेरी इजाजत के बगैर
जिससे भी हो गीला शिकवा भूलकर
बात कर लिया करो
सुना है मौत मुलाकात का मौका नहीं देती..!!
तुम आये हो न शब-ए-इंतज़ार गुज़री है,
तलाश में है सहर, बार-बार गुज़री है।
Romantic pyar bhari shayari facebook
दिल की आवाज को इजहार कहते हैं
झुकी निगाहों को इकरार कहते हैं
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं
कुछ खोने को भी प्यार कहते है।
आँखो की नजर से नही
हम दिल की नजर से
प्यार करते है,
आप दिखे या ना
दिखे फिर भी हम
आपका दीदार करते हैं।
चुपके से गुजार देंगे ज़िन्दगी तेरे नाम,
लोगों को फिर बताएंगे
प्यार ऐसे भी होता है।
सुनो आज तुमसे अपने
दिल की बात कहता हूं
इस दुनिया में सबसे ज्यादा
प्यार मैं तुमसे करता हूं..!!
तेरे रुखसार पर ढले हैं
मेरी शाम के किस्से
खामोशी से माँगी हुई
मोहब्बत की दुआ हो तुम
बस इतना ही कहा था
कि बरसों के प्यासे हैं हम
उसने होठों पे होंठ रख के
खामोश कर दिया
हर दिल का राज होता है…
हर बात का एक अंदाज होता है…
जब तक लगे ना अवफ़ाई की ठोकर….
हर किसी को
अपने प्यार पर नाज़ होता है….!!
तेरे बाद किसी को
प्यार से न देखा हमने
हमे इश्क़ का शौक है
आवारगी का नही
तेरी आंखों में कभी
नहीं आने दूंगा आंसू
बस शर्त यह होगी
मेरी मां को बना लो अपनी सासू..!!
अच्छी सूरत नज़र आते ही
मचल जाता है
किसी आफ़त में न डाल दे
दिल-ए-नाशाद मुझे
तुम जिंदगी की वो कमी हो,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी…!!!
Pyar bhari shayari in hindi 2 lines
मैं और उसे भूल जाऊ कैसी तुम बात करते हो,
सूरत तो सूरत मुझे तो उसका नाम भी बहुत प्यारा लगता है…!!!
किसी शायर से कभी उसकी उदासी की
वजह पूछना
दर्द को इतनी ख़ुशी से
सुनाएगा की प्यार
हो जायेगा ।
जब तुमने कहा की..
प्यार होगया तुमसे…
यकिन मानो खुदसे मोहब्बत होगई हमें l
तू मेरे दिल में उतर जा
मै तुझमे उतर जाऊंगा
यूं न देख इस तरह मुझको
आज मै हदसे गुजर जाऊंगा
काश एक खवाहिश पूरी हो
इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले
मेरी इजाजत के बगैर
धोखा खाकर टूट जाए वो हम नहीं
हम वो है जो जख्मी होकर
और घातक हो जाते है..!!
प्यार होता है वहा सोचा नहीं जाता
जहा सोचा जाए वहा प्यार नही होता
Romantic pyar bhari shayari
“लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत करो
की दोस्त दिल पर सवार हो जाए.
हम कहते हैं दोस्ती इतनी करो की
दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए….”
💖
दर्द इतना बढ़ गया है
ऐसा लग रहा है
जिंदगी तो बर्बाद हो गई है..!!
रख के तेरे लब पर लब
सब शिकायतें मिटा देंगे
कुछ इस अदा से
आज वो पहलू-नशीं रहे
जब तक हमारे पास
रहे हम नहीं रहे
भर देंगें आपके दिल में
प्यार इतना कि,
साँस भी लोगे तो हमारी याद आएगी।।
रोमांटिक प्यार भरी शायरी
जब एक लड़का
किसी लड़की के लिए
रोने लग जाए तो समझ जाना
अपनी मां के बाद
सबसे ज्यादा प्यार वो
उसी को करता है.!
हमारी नींदें भी उड़ चुकी हैं,
सनम भी करवट बदल रहे हैं,
उधर भी जागा है प्यार दिल में,
उधर भी अरमां मचल रहे हैं। …..💕✨️
चांद जैसी है वो
इंतजार बहुत कराती है,
पर उसके आते ही मेरे
आसमान की रौनक बढ़ जाती है…!!!
मैं नही चाहता वो
मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए
और बहाने से आए…!
सुना है लोग उसे
आँख भर के देखते हैं,
सो उसके शहर में
कुछ दिन ठहर के देखते हैं।
एक बार करके ऐतबार लिख दे,
कितना है मुझसे प्यार लिख दे l
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन,
कितना और करूँ मैं इंतज़ार तू लिख दे ll❤️💔
मुझको सबसे प्यारा कह लो…
या आँखों का तारा कह लो…
इतना तो हक बनता ही है…
खुद को आप हमारा कह लो…✨️
प्यार के दो मीठे बोल
पापी से पापी को भी
अपने वश में कर सकता है..!!
मुलाकातों का दौर तो
कभी हुआ नहीं आपसे
हमारा दिल कह रहा है एक ना एक दिन
तो आप मिलोगे हमसे..!!
Pyar bhari shayari 2 line
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा
अभी तुम्हें .. कुछ
पता ही है 👰🤗
मैं तुम्हें.. उससे भी कई
गुना ज्यादा प्यार करता हूं
जितना मैंने ..
तुम्हें बताया है 💓🥰
Last Word:-
जब भी अपने साथी के साथ हमारा प्यार कम होने लगे तो हम इन शायरियों को उसे सुना कर या फिर उसके साथ शेयर कर के अपने प्यार को बढ़ा सकते हैं। आप इस लेख की Pyar bhari shayari को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी लगा सकते हो। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।