क्या आपको भी हनुमान जी की शक्ति और भक्ति से प्रेरणा मिलती है? बजरंग बली के नाम में ही इतनी शक्ति है कि दिल की हर परेशानी दूर हो जाती है! भारत में 90% हिंदू परिवारों में मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है, और उनकी महानता को व्यक्त करने का सबसे खूबसूरत तरीका है balaji shayari in hindi।
हनुमान जी सिर्फ एक देवता नहीं बल्कि साहस, भक्ति और निडरता के प्रतीक हैं! उनकी महिमा को बयान करने वाली balaji ki shayari न केवल हमारे मन को शांति देती है बल्कि जीवन में आने वाली हर मुश्किल से लड़ने का हौसला भी देती है।
इस संग्रह में आपको मिलेंगी वो powerful 2 line attitude quotes जो आपके WhatsApp status को बना देंगी divine और inspiring।
Balaji Shayari in hindi – बजरंग बली शायरी हिन्दी में
ये प्यार व्यार छोड़ो
मेरे बजरंग बली कि भक्ति से नाता जोड़ो।
ज़िन्दगी में रोज़ नए ग़म
आते है जनाब पर बजरंग बली का नाम लेते ही
सब चले जाते है।
अब मुझे महफिलों की
जरूरत नहीं रही
क्योंकि हम में बजरंग बली की
भक्ति करने लगा हूं।
Read Also: 100+ Best Matlabi Dost Shayari In Hindi 2025
Bajarang bali Shayari
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया बजरंग बली तेरा दरबार.
मंज़िले मुझे छोड़ गयी
वह तो सुकर है मेरे बजरंग बली का
जो उन्होंने मुझे समाल लिया।

मेरे आज मैं मेरे कल मैं तुम।
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम।
तुम से सुबह तुम से श्याम।
मेरे होठों पर हे बालाजी महाराज बस तुम्हरा ही नाम।
दिल के बड़े खूबसूरत होते है वो लोग
जो बजरंग बली की भक्ति करते है।
जब भी कोई पूछता है आज कल कहां है
मेरा एक ही जवाब रहता है बजरंग बली कि भक्ति में।
आज सारे दर्द को, ताजा कर लें
बजरंग बली कि भक्ति कर के
सारे दर्द को खत्म कर ले।
इन आँखो को जब जब
बजरंग बली का दीदार हो जाता है,,,
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे
लिए त्यौहार हो जाता है….
सबकी अपनी दुनिया है,
मेरी दुनिया आप हो बजरंग बली
तमाम खुशियों का,
बस एक ठिकाना..!
बालाजी के दर पर,
शीश झुकाना..!!
आज परेशानी है तो सुकून भी आएगा,
मुझे मेरे बालाजी महाराज पर विश्वास है।
मुझे परेशानी से दूर ले जायेंगे।
तेरे चरनो मे आकर..ऐ मेरे बजरंग बली, मेरा सुख का दरवाजा खुला हैं ..जमीं पर होंगे बड़े बड़े डॉक्टर,लेकिन तू मेरे हर दर्द की दवा हैं
हे बजरंग बली! सब्र है ,
कि जो मेरा है वो मुझे ही मिलेगा…!!
खुशियों भरी जिंदगी जीनी है तो एक काम किया कीजिए।
रोजाना अपने होंठो से बजरंग बली का नाम ले लीजिये।
दिल से सुकून का पता पूछा
तो जवाब आया…
बजरंग बली की भक्ति ही सुकून का जरिया है।
फिक्र मत करो जिस
बजरंग बली ने दिल ,
मिलाया है वो नसीब भी मिला देंगे।
बाक़ी सब फीका और सादा हो जाए,
बस बजरंग बली की भक्ति हर रोज मेरे लिए ज़्यादा हो जाए।
Conclusion
Balaji shayari in hindi सिर्फ शब्दों का संग्रह नहीं है – यह हमारी आत्मा को हनुमान जी की divine energy से जोड़ने का माध्यम है! इन शक्तिशाली शेरों में छुपी है वो शक्ति जो हमें जीवन की हर कठिनाई से लड़ने का साहस देती है।
हनुमान जी की कृपा हमेशा उन पर बनी रहती है जो सच्चे मन से उनका स्मरण करते हैं। जब भी आप निराश हों या जिंदगी में कोई मुश्किल आए, तो इन balaji ki shayari को पढ़िए और महसूस कीजिए कि बजरंग बली आपके साथ हैं! हर मंगलवार को इन quotes को share करके दूसरों में भी भक्ति और सकारात्मकता का संचार करें।
कॉल टू एक्शन: इनमें से कौन सी balaji shayari आपको सबसे ज्यादा प्रेरित करती है? अपनी favorite hanuman ji shayari comment में share करें और अपने दोस्तों को भी बजरंग बली की महिमा से अवगत कराएं। 🙏