Did you know that laughter can increase your lifespan by up to 8 years? That’s the magic of comedy shayari! In a world filled with stress and tension, nothing beats the charm of funny shayari that can instantly lift your spirits and bring a smile to your face.
Comedy shayari in Hindi has been entertaining people for generations, combining the beautiful art of Urdu poetry with hilarious twists that make everyone burst into laughter.
Whether you’re looking to tease your friends with चिढ़ाने की कॉमेडी शायरी or simply want to share some हंसी मजाक की शायरी on social media, we’ve got you covered!
This comprehensive collection will take you through the wonderful world of funny Hindi shayari that’s perfect for every occasion in 2025.
Contents
Best Comedy Shayari
अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे|
किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में|
जरा सी देर के लिए चारपाई पे लेटे थे फ़राज़
मगर किसी उल्लू के पट्ठे ने जनाजा पढ़ दिया|
माना जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे|
पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ऐ खुदा
बस रजाई से निकलने की ताकत दे दे|
रोया है फ़ुर्सत से कोई सारी रात यकीनन
वर्ना रुख़सत-ए- मार्च में यहाँ बरसात नहीं होती|
आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया|
चाहती है वो हमसे ऐसी चाहत का वादा
जैसे 5₹ वाला विम बार घुले कम और चले ज़्यादा|
उसने कहा आसमान में उड़ने का शौक है
मैंने कहा बेटा जमीन पर आ यहाँ Wi-Fi फ्री है|
किस-किस का नाम लें अपनी बरबादी में
बहुत लोग आये थे दुआयें देने शादी में|

Comedy Love Shayari
दिल करता है कि तुम पर ऐसा पासवर्ड लगाऊं कि कोई
तुम्हें देखें भी तो पहले OTP मेरे पास आए
दिल की तमन्ना है तुझे पलकों पर बिठाऊ पर
तू 72 किलो की है दिल को कैसे समझाऊं
तेरे प्यार में इतना खो गया हूँ
Read Also: Diwali Shayari in Hindi 2025 – दीपावली शायरी
जैसे समोसे में चटनी अब तो चिपका हुआ हूँ
आज तक समझ नहीं आया दिल में तो हड्डी
ही नहीं होती तो साला दिल टूट कहां से जाता है
पहले कोई चांद से मोहब्बत करेगा तो
सूरज जलेगा ही ना झूलो अब 40 डिग्री
तू चाँद मैं सितारा
तेरे बिना लगे जैसे दिन बिना सवेरा
तेरी मोहब्बत में मैंने क्या खोया
रातभर सोने की कोशिश की पर तूने नींद को भी चुराया
तू है जैसे बर्फ का गोला
मेरे दिल में तेरा ही साज है कुछ और नहीं गोला
तू Tik tok की रानी मै Facebook का
राजा मिलना है तो Whatsapp पर आजा
भगवान से तो माँग लोगे उसको
मगर उसके बाप से कैसे माँगोगे
मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में
ठण्ड बहुत है मैं यही हूँ अपनी रजाई में
Comedy Shayari for Girls
दिल और दिमाग जिद पर अड़े है
दोनों एक ही लड़की के पीछे पड़े है
एक बात बोलूं समझ मे नहीं आ रहा है
इंटरनेट free है या हम लोग…!!😛
सब लड़कियां दिल💕 की बुरी नहीं होती
कुछ का दिमाग भी खराब होता है…!!😛
क्या जरूरत है मुझे सूली पर लटकाने की
मेरा मोबाइल छीन लो मैं खुद मर जाऊंगा…!!😛
ट्यूशन में उसकी सीट पर चॉकलेट रख आया था
अगले दिन वह मेरी सीट पर पैसे रख गई…!!😛
आंखें मटर गाल टमाटर नाक हो जैसे भिंडी
तुम मेरे फ्रेंड हो या कोई सब्जी मंडी…😛!!
दुनिया की आधी प्रेम कहानियां
तो लड़कियों के friend request में अटकी पड़ी है…!!😛
तुम मौसम की तरह बदल रही हो
मैं फसल की तरह बर्बाद हो रहा हूं…!!😛
मोहब्बत और कुछ करें या ना करें
मोबाइल जरूर साइलेंट करवा देती है…😛!!
तू सवाल नहीं एक पहेली है
मेरी मंजिल तू नहीं तेरी सहेली है…😛!!
Comedy Funny Shayari
तेरी गलियों में कदम नहीं रखेंगे
हम आज के बाद
क्योंकि कीचड़ हो गया है
बरसात के बाद…!!😛
जब दरवाजा खोलने गये तो चेहरे पर हसी थी
दरवाजा खोला तो आँखों में आँसू दिल में बेबसी थी
ज्यादा मत सोच पगले
मेरी ऊँगली दरवाजे में फंसी थी|
एक शराबी दोस्त की दास्तां
सोच रहा हूँ दारू छोड़ दूं पर
किसके सहारे छोडू?
सभी कमीने है साले पी जायंगे|
आसमान जितना नीला हैं
सूरजमुखी जितना पीला हैं
पानी जितना गीला हैं
आपका स्क्रू उतना ही ढीला हैं|
कोई आँखों से बात कर लेता है
कोई आँखों में बता देता है
बडा मुश्किल होता हैं जवाब देना यारों
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है|
आज कल तुम मुस्कुराती बहुत हो
मेरे दिल को भाती बहुत हो
दिल करता है ले जाऊँ तुम्हे डिनर पर
पर सुना है तुम खाती बहुत हो|
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं
तो हम बेहोश हो गए|
अब तो वो चाकू लेकर मेरे पीछे पड़ी है
बस मैंने इतना ही कहा कि
दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा….!!😛
अब मिलने के लिए
वो मुझे तारीख देती है
पता नहीं प्यार करती है
या मुकदमा लड़ती है…!!😛
कर दिया इश्क ने हमें इतना निकम्मा
हमने उनकी जुल्फों के साथ में रहने की कसम खा डाली
पर क्या करें उस बेवफा ने
अपनी जुल्फें कटा डाली…😛!!
Friendship Comedy Shayari
आसमान में काली घटा छाई है
आज फिर तूने गर्लफ्रेंड से मार खाई है
मगर इसमें तेरी गलती नहीं है दोस्त
तू शकल से लगता कालू हलवाई है|
जुल्फों में फूलों को सजा के आई
चेहरे से दुपट्टा उठाकर आई
किसी ने पूछा आज बड़ी खूबसूरत लग रही है
हमने कहा शायद आज नहा के आयी…😛!!
हवा का झोंका आया
तेरी खुशबू साथ लाया
मैं समझ गया कि तू
आज फिर नहीं नहाया|
रख ले 2-4 बोतल कफ़न में
साथ बैठ कर पिया करेंगे
जब मांगे गए हिसाब गुनाहों का
एक पेग उससे भी दे दिया करेंगे..!!
फिजाओं के बदलने का इंतजार मत कर
आधियों के रोकने का इंतजार मत कर
पकड़ किसी को और फरार हो जा
पापा की पसंद का इंतजार मत कर…😛!!
लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि
दिखती हैं हीर की तरह
लगती हैं खीर की तरह
दिल में चुभती हैं तीर की तरह
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह|
दिल के दर्द को जुबां पे लाते नही
हम अपनी आंखों से आसूं बहाते नही
ज़ख्म चाहे कितने ही गहरे क्यों ना हो
हम डेटॉल के सिवाय कुछ और लगाते नही
तेरे प्यार की रौशनी ऐसी है कि
हर तरफ़ उजाला नज़र आता है|
सोचती हूँ घर कि बिजली कटवा दूँ
क्यूंकि बिल बहुत आता है|
दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो
अगर हो गयी हो तो उसे खोने मत दो
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा
तो उसे चैन की नींद सोने मत दो|
ये जो लड़कियों के बाल होते हैं
लड़कों को फ़साने का जाल होते हैं
खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा
तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं..!!
हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं|
Comedy Sher/Shero Shayari
चाहती है वो हमसे ऐसी चाहत का वादा
जैसे 5₹ वाला विम बार घुले कम और चले ज़्यादा|
तेरे चेहरे पे नहीं मोबाइल पे बस नज़र है मेरी
टाइमपास के लिए तू नहीं PUBG जरुरी है मेरी|
किस-किस का नाम लें अपनी बरबादी में
बहुत लोग आये थे दुआयें देने शादी में
तेरे इश्क़ में हमने पी ली शराब
अब हालत ये है कि पानी भी लगे गुलाब|
हे ऊपर वाले थोड़ी महिमा दिखा दे
जो रिप्लाई ना दे
उसके फोन का डिस्प्ले उड़ा दे|
😀
कभी तो आएगी बेवफा मेरी कब्र पर
पकड़कर अंदर न खींच लिया तो कहना|
😀
तेरी इन आंखों में कोई गहरा राज है
मैं जानता हूं तेरे जो वहीं पर “दाद” है|
लड़कियों के तेवर लड़कियों के नखरे
गुलाबी होंठ बाल बिखरे
इन्हीं की मेहरबानियो से हम खा रहे हैं दर-दर की ठोकरें|
जिंदगी ने जिंदगी भर गम दिए
लड़कियों ने जितने नंबर दिए
सब के सब बंद दिए|
कुछ लड़कियां इतने प्यार से भैया बोलती है
😏 की मुझे उनके लिए दहेज की चिंता होने लगती है|
Comedy Shayari 2 Line
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है
जो इसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है|

पगली तेरे प्यार में सब कुछ भूल गया
चाय की जगह पानी में चीनी घोल गया|
तेरा हुस्न है या इम्तिहान का पेपर
देखते ही दिमाग घुमा देती है|
उसी दिन से व्हाट्सएप्प से नफरत हो गयी ग़ालिब
जब बाल कटवाने के लिए एडमिन ने चंदा माँग लिया|
मुझे यह लगा वह मेरा हमदर्द हो रहा है
क्या खबर थी उसकी पेट में दर्द हो रहा है|
😀
लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया
मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया|
न वो छत पे आती न मैं दीवाना होता
न वो पत्थर मारती न मैं काना होता|
जिनको हम चुनते हैं वो ही हमें धुनते हैं
चाहे बीवी हो या नेता दोनों कहाँ सुनते हैं!
यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना
ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना|
अर्ज़ किया है आँखों में नमी थी और विटामिन की कमी थी
वाह !! वाह !! जिस से रात भर Chatting की वो girlfriend की मम्मी थी|
Conclusion
Comedy shayari truly is the perfect blend of art and entertainment that brings joy to millions of people! From चिढ़ाने की कॉमेडी शायरी that playfully teases your loved ones to tension-free funny verses that melt away your stress, this beautiful form of Hindi poetry has something for everyone.
In 2025, as we navigate through life’s ups and downs, let comedy shayari be your companion that reminds you to laugh, smile, and find humor in the smallest things.
Share these funny verses with friends, brighten someone’s day with a hilarious shayari, or simply enjoy them yourself when you need a good laugh!
Ready to spread some laughter? Pick your favorite comedy shayari from our collection and share it with the world. After all, हंसी सबसे अच्छी दवा है (laughter is the best medicine)!