“जो भी आए खाटू धाम, मिल जाता है काम” – यह कहावत सिर्फ शब्द नहीं, करोड़ों भक्तों का अटूट विश्वास है! क्या आप जानते हैं कि हर साल 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु खाटू धाम जाते हैं?
Khatu Shyam Shayari सिर्फ poetry नहीं है – यह हमारी आस्था का expression है, हमारे प्रेम का इज़हार है! जब दिल में बाबा श्याम के लिए भावनाएं उमड़ती हैं, तो शब्द अपने आप शायरी का रूप ले लेते हैं। Heart touching love khatu shyam shayari से लेकर छोटी सी 1 line poetry तक – हर भक्त का दिल बाबा के प्यार में डूब जाता है।
आज हम लेकर आए हैं खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी का सबसे complete collection! तैयार हो जाइए feel करने के लिए divine love और spiritual connection जो केवल बाबा श्याम की shayari में मिल सकता है।
Contents
Khatu shyam Shayari
यकीन करो , जब खाटू श्याम देंगे
तो बेहतर नही , बेहतरीन देंगे…
प्रतीक्षा अगर नंदी सा होगा
तो आगमन खाटू श्याम का ज़रूर होगा…
रग-रग में बसा बस खाटू श्याम का नाम हैं
एक वही तो हैं , मेरी सफलता की उड़ान
Baba Khatu shyam Shayari
मुझे सिर्फ आप चाहिए खाटू श्याम🔱
पूरी कायनात का क्या करेंगे हम….🌸
प्रेम की सीमा इससे ज्यादा क्या होगी
हमने खाटू श्याम के सामने हमने सिर्फ तुम्हे मंगा है।
जो लोग खाटू श्याम पर भरोसा करते हैं,
वह कभी अकेले हो ही नहीं सकते।
जो ठीक लगे बो ही देना खाटू श्याम,
हमारा तो क्या है हम तो कुछ भी मांग सकते है।

दर्द अगर तपती रेत है तो
खाटू श्याम ठंडी हवा हो आप….
हर एक पर उसकी ही छाया हैं
जिसे कोई ना समझे वही खाटू श्याम माया हैं…
खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line
जब रास्ते मुझे बंद नजर आते हैं मंजिलें खो जाती हैं
मुझे खाटू श्याम याद आते हैं
हम कहां किसी शख्स के लिए इतने खास हैं ।।
हम तो अपने खाटू श्याम के पास हैं ।।
खाटू श्याम खोजने से नहीं मिलते,
उनमे खो जाने से मिलते हैं!
ज़िन्दगी मिली हैं खाटू श्याम से तो गुणगान खाटू श्याम का कीजिए
उससे ज्यादा कोई नहीं समझेगा ये समझ लीजिए..!
खाटू श्याम कहते हैं कि इंसान का
सब्र कभी व्यर्थ नहीं जाता !
खाटू श्याम ही संगम है, और हां खाटू श्याम ही, सार बाबा खाटू श्याम में समा जाओ बाबा खाटू श्याम ही पूरा संसार है।
हर ठोकर पर मुझे जिंदगी में यह एहसास हुआ कि,
बाबा खाटू श्याम तेरे बिना मेरा कोई नहीं…..
जब आपका यह मन Sad हो तो एक कामकीजिए
भीड़ से हटकर सिर्फ बाबा खाटू श्याम का नाम लीजिए।
दुनियाँ भर का सारा सुकून,,
बाबा खाटू श्याम तुम्हारें उज्जैन मे है…!!
बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी
तेरा दर हो… मेरा सर हो….
ये मोहब्बत बस आपसे यू ही…. उम्र भर हो मेरे खाटू श्याम जी……….
तेरे ही रंग ओढकर मैं तो खुशनुमा हूँ,
तू ही तू है मुझ में मेरे खाटू श्याम जी मैं कहां हूं…..
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग रग में खाटू श्याम जी,
कि खुद से पहले अहसास खाटू श्याम जी आपका होता है।
दर्द अगर तपती रेत है तो
खाटू श्याम जी ठंडी हवा हो आप….
एक लम्हा, हजार सवाल… सौ मे सिर्फ एक ख्याल….!!
खाटू श्याम जी🙏
अगर समय खराब हो तो,
रास्ते में पड़े पत्थर भी चोट देते हैं!
Khatu shyam shayari in hindi

तेज धुप में छाव की छाया,
बाकि सब खाटू श्याम जी की माया!
सुख दुःख नहीं मौज में है,
हम खाटू श्याम जी की खोज में है!
मेरे पास तो क़ुदरत , भूत और सब रहते हैं
यूँही नही मुझे खाटू श्याम जी कहते हैं…!
डिप्रेशन से परेशान होने वाली दुनियाँ मे,
खाटू श्याम जी को याद करना सुकून दायक है..🌻
जब भी संकट आए मुझ पर
मुझसे पहले मेरा खाटू श्याम जी खड़ा हैं…
जिंदगी रूठती रही,
मैं खाटू श्याम जी से सब्र माँगता रहा..!
जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ खाटू श्याम जी!
मैंने खुद को कभी अकेला नहीं पाया,
क्योंकि हर जिंदगी के सफर में खाटू श्याम जी मेरे साथ हैं…🚩
बेहिसाब हसरतें मत पालिये,
जो मिला है उसे सम्भालिए!
शब्द नही अर्थ नही बस खाटू श्याम जी सत्य है
इसपर कोई तर्क नही…!!
अंदाज हमारे कुछ निराले है
क्योंकि हम खाटू श्याम जी वाले है !!
थामें रहो खाटू श्याम जी का हाथ
मौत तक देगें वो तुम्हारा साथ !!
वो दौलत का जोर लगाते रहे,
और हम खाटू श्याम जी का शोर मचाते रहे!
बदलता तो हर जीव है,
और जो ना बदले वही तो खाटू श्याम जी है!
थामें रहो खाटू श्याम जी का हाथ,
मौत तक देगें वो तुम्हारा साथ!
तुम दुआ माँगो… हम तुम्हें माँगते हैं…
इस सावन खाटू श्याम जी से… कुछ क़ीमती माँगते हैं…!!
शब्द नही अर्थ नही बस खाटू श्याम जी सत्य है
और सत्य ही खाटू श्याम जी है।
जो भी करो शिद्दत से करो ..
प्यार खाटू श्याम जी सा इंतजार सती सा ..
हर दिन लो भोले का नाम,
यहीं करेंगे सबके काम….
किसी का मन… और मौन
बहुत ही कम लोग यह समझ पाते हैं खाटू श्याम जी 🙏
अगर तुम्हारी पीड़ा भी एक जहाज़ जितनी बड़ी विशाल हैं
तो याद रखना खाटू श्याम जी की कृपा सागर जितनी विराट हैं…
खाटू श्याम जी समा रहे मुझमे और मैं
शून्य हो रहा हूँ…
दुनियां के सब मोह माया छोड़,
मैं चला खाटू श्याम जी के भक्ति में लीन…।।
तुमने उस शख्स को खोया है
जो अपने खाटू श्याम जी से तुम्हारी ही बातें करता था।।
यह सब हम पर खाटू श्याम जी की कृपा का असर है़।
हमारे बिगड़े काम बनने लगे है।
जो पाप का रास्ता छोड़ देते हैं
खाटू श्याम जी उसे खुद से जोड़ लेते हैं !!
हम खाटू श्याम जी के भक्त हैं,
नया साल नहीं खाटू श्याम जीरात्रि मनाएंगे!
पल कितने भी गुजार लूँ तेरी याद में खाटू श्याम जी,
हर साँस मेरी बस यही कहती है की दिल अभी भरा नही..!!
झूठी है ये यह सारी दुनिया मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं,
मेरे खाटू श्याम जी आप ही हो बस मेरे, मुझे और किसी से भी प्यार नहीं।
बड़ी बरकत है खाटू श्याम जी आपके इश्क़ मे,
जबसे हुआ बढ़ता ही जा रहा है..!!
Love khatu shyam shayari
खरीद पाऊँ खुशियाँ उदास चेहरों के लिए,
मेरे किरदार का मोल इतना कर दे हे खाटू श्याम जी..❤️
हमें यकीन है कि एक दिन वो वक़्त वो पल ज़रूर आएगा,,,
जिस लम्हें में खाटू श्याम जी आपसे हमें मिलाएगा…
जिसे खाटू श्याम जी का सहारा है
वह कभी भी नहीं हारा है…जय खाटू श्याम जी 🕉️🙏

मुकद्दर क्या होता हैं , ये तो मुझे भी मालूम नहीं मेरे खाटू श्याम जी
पर तू संसार में सबकी सुनता हैं , ये खबर पक्की हैं…
जो खाटू श्याम जी की शरण में आया
वो कभी नही घबराया….
जो जीवन के सुख आनंद मे उन्हें भूल जाते है,
संकट मे उन्हें मेरे खाटू श्याम जी ही याद आते है….
मुश्किल 😔की घड़ियों में वही हंसते 😊हैं…💫
जिनके दिल ❤️में मेरे खाटू श्याम जी 🙏बसते है…! 💫
समस्या देने वाला चाहें कोई भी कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
पर वरदान देने वाला खाटू श्याम जी से बड़ा नहीं हो सकता
मैं इश्क़ कहूँ.
तुम खाटू श्याम जी समझना..!!
युगों युगों में ही बनती हैं कभी कभी खाटू श्याम जी गौरा सी जोड़ी
एक भभूति वाले बाबा,एक गौरा गोरी गोरी।..!! खाटू श्याम जी❣️🙏
खाटू श्याम जी आपके प्यार मे जोगन हो जाऊं
आपके दर आऊं और आपकी हो जाऊं..!!
जिसे सबसे ज्यादा चाहो , वही साथ छोड़ देता हैं
खाटू श्याम जी हर पल मेरे साथ मुझे सम्भालने को..
थोड़ा जल्दी कामयाब कर दो खाटू श्याम जी
क्योंकि अभी मुझे अपनी जिंदगी भी jini है
कल जो होगा वो तुम बस “बंसी” वाले पर छोड़ दो,
आज बस “जय खाटू श्याम जी” बोल दो..
दिल में ख़ुशी आँखों में जनून है…
मेरे खाटू श्याम जी के दर्शन में अलग ही सुकून है….🍂
किसी का मन… और मौन
बहुत ही कम लोग समझ पाते हैं खाटू श्याम जी 🙏
जिंदगी जब खाटू श्याम जी पर फिदा हो जाती है
सारी मुश्किल जीवन से जुदा हो जाती है…!!
जब भी में भटकु आप तक ही
पहचु खाटू श्याम जी 😊😘
किस्मत ने आंसू दिए हैं तो खाटू श्याम जी ऊंचा नाम देंगे
किस्मत ने रास्ते दिए हैं सो खाटू श्याम जी मुकाम भी देंगे
इस नए साल हमे बस खाटू श्याम जी आपका साथ और तेरा सहारा चाहिये..
अब इस मतलब की दुनिया से छुटकारा चाहिये..
खाटू श्याम जी , बस आप साथ रहना
यह दुनिया तो वैसे भी मतलबी है।
हर ख़्वाब से परे हैं
ख़्वाब खाटू श्याम जी का…
उन दिलों को सकून दे खाटू श्याम जी
जिनका हाल तेरे सिवा कोई नहीं जानता…..!!!
ये तो बहुत कमाल है,
मेरे खाटू श्याम जी सब जानते है।
इस संसार के बंधनों में हैं , वो हैं जीव
जो संसार के हर बंधन से मुक्त हैं , वो हैं मेरे खाटू श्याम जी…
जो खाटू श्याम जी ना होते
तो दुनिया शव होती…
रोज सबेरे उठ कर
खाटू श्याम जी का नाम लिया करो….. सुकून न मिले तो कहना।
तू गंगा नदी सी बहती धारा, मैं किसी गंगा घाट का किनारा
तू मेरे खाटू श्याम जी की पुजारन, मैं अपने खाटू श्याम जी का दुलारा❣
कल जो होगा वो सब आप “खाटूवाले” वाले पर छोड़ दो,
आज “ खाटू श्याम जी” बोल दो..।
जिंदगी का पता नही मुझे खाटू श्याम जी यह कहाँ ले जाये
बस ख़्वाहिश इतनी है मेरी कि कभी आप से दूर न जाऊ।
सारी मुश्किलें मिट जाएंगी उसकी जिसने लिया जो तेरा नाम,
गजब कृपा है आपकी भक्ति में मेरे खाटू श्याम जी…🌸✨💫
महसूस करके तो देखो आप खाटू श्याम जी हर पल हमारे साथ हैं,
दिखते नहीं कहीं पर लेकिन हमारे सर पर उन्हीं का हाथ है…
गिनकर तोलकर नहीं
खाटू श्याम जी दिल खोलकर देते हैं ❤️
खाटू श्याम जी 🙏 कहते हैं….जो कार्य प्रेम से संभव हो ,,💖💫
वहां हिंसा का प्रयोग न हो….!💖💫
Read Also: 500+ Style Attitude Shayari In Hindi Collection 2025
Conclusion
Khatu Shyam Shayari केवल words का collection नहीं है – यह हमारी soul की आवाज़ है! हर line में छुपा है अनंत प्रेम, हर verse में बसी है अटूट श्रद्धा। खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line हो या heart touching love poetry, हर शब्द में बाबा का प्यार झलकता है।
जब आप इन divine verses को पढ़ते हैं या सुनाते हैं, तो न सिर्फ आपका दिल भर आता है बल्कि आपके आसपास के लोग भी उस spiritual energy को feel करते हैं! बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी के through हमारे जीवन में आता है और हमें strength देता है।
Ready हैं अपनी devotion को express करने के लिए? इन khatu shyam shayari को अपने daily prayers में include करें, social media पर share करें, और देखें कि कैसे बाबा का प्यार आपके जीवन में नई खुशियां लेकर आता है! कौन सी shayari touch करेगी आपके दिल को सबसे ज्यादा?