क्या आपको पता है कि हर साल 31 दिसंबर की रात को दुनियाभर में 4.5 अरब लोग नए साल का स्वागत करते हैं? zलेकिन हम भारतीयों के लिए यह सिर्फ एक तारीख नहीं बल्कि नई उम्मीदों, सपनों और भावनाओं का त्योहार है! जब दिल में खुशी हो तो शायरी से बेहतर कोई माध्यम नहीं होता अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का।
आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ New Year Shayari का सबसे complete collection जो आपके हर mood को reflect करेगा।
चाहे आप love new year शायरी की तलाश में हों, new year sad shayari से अपने दुखी दिल की बात कहना चाहते हों, या फिर romantic love new year shayari के साथ अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हों – यहाँ आपको सब कुछ मिलेगा!
इस special collection में आपको मिलेंगी वो नये साल की शायरी जो सिर्फ शब्द नहीं बल्कि दिल की आवाज़ हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस भावनाओं से भरे सफर को!
Contents
Happy New Year Shayari
गुजरे हुए कल को भुला दीजिये
आने वाले कल का इंतज़ार करिए
खट्टी मीठी यादों से दिल बहला कर
नए साल में जी भर के प्यार करिए|
नया साल हो तुम्हारे लिए खास
हर पल में हो तरक्की से मुलाकात
सपने हो जाएं पूरे इस वर्ष में हो ऐसी बात
मुबारक हो ये नया साल…
इस बार नए साल में
आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवन करे आपकी
अपनो से कभी न दूरी हो
खुशियों के लिए तैयार हो जाए
मस्ती और उमंग के लिए तैयार हो जाए
आने वाली है जो नए साल की शाम
उस शाम के लिए तैयार हो जायेl
नए साल के साथ साथ
आज हर चीज ई सी है
नयी ख़ुशी है नया है जोश
नयी उमग मन में है ख्वाब भी नया
खुशियों का बौछार हो
आपके घर में भी प्यार हो

आपको हमारी तरफ से
नया साल मुबारक हो l
किस बात का रोना है किस बात का गम है
नया साल कहाँ पिछले साल से कम है
जी भर के जी लीजिये हर एक लम्हे को
तोड़ दीजिये जो आपके दिल का भ्रम है हैप्पी न्यू इयर |
न उसके जाने का कोई गम करिए
अपने पलकों को वेवजह न नम करिए
मुस्कुरा के मिलिए हर किसी चेहरे से
इस तरह नए साल का आरम्भ करिए|
हर लम्हे को खुलके जी लीजिये और भी खुशियों का
इन्तजार करिए मिले जो भी उसको दिल से
प्यार करिए इस साल फिर से एडवांस में
मेरा हैप्पी न्यू इयर स्वीकार करिए |
खिली धुप और भी चमकदार हो जाए
आपके चमन में फिर से बहार हो जाए
हैपी न्यू इयर दिल से एडवांस में दे रहा हूँ
नए साल ही सही आपका दीदार हो जाए |
Romantic Love New Year Shayari
फूलों से चुरा कर खुशबूं तमाम भेज रहा हूँ
प्यार के गुलशन का गुलफाम भेज रहा हूँ
तुम पढके इक बार मुस्करा देना
दिल की गहराइयों से सलाम भेज रहा हूँ हैप्पी न्यू इयर|
नया साल मुबारक हो आपको
इस साल भी चाँद-तारों भरी रात मिले
टूट कर फिर से तुमको चाहने लगूं
इस पल जो तुम्हारा साथ मिले हैप्पी न्यू इयर मई डियर|
नए साल में हम कहीं दूर चले जाएं
तेरे संग हर पल बस प्यार से बिताएं
खुशियों की बरसात हो साथ मेरी रहे
तेरे बिना हर लम्हा अधूरा लगे|
तेरी मोहब्बत में पागल हूं मैं
मेरे हंसते हुए चेहरे की पहचान है तू
नए साल की प्यार भरी मुबारक हो तुम्हें
मेरे दिल की जान है तू|
नए वाले हर एक दिन नया हो
तेरे साथ बिताना हर खुशखबरी का जश्न हो
तेरे साथ ये सफर हमेशा रहे
इस प्यार की कहानी कभी न रुकने पाए|
तुम मेरे दिल की रानी है
मैं हूं तेरे दिल का राजा
नये साल की रात आई है
थोड़ा जश्न मनाने आजा|
सदा तेरे दिल में बना रहा हूं
कभी ना हो हमारे बीच इकरार
तेरी बांहों में मेरी बांहें रहें
सात जन्म तक चले हमारा प्यार हैप्पी न्यू ईयर|
तेरी हर हसरत को पूरा करूंगा
तेरे लिए हमेशा मुजरा करूंगा
कभी दूर न जाना तुम मुझसे
इस दिल को सदा तेरे प्यार से भरूंगा|
क्या कहूं तेरे बारे में
तेरे इंतजार में सारी जिंदगी गुजार लूं
तू ही मेरा एकमात्र प्यार है
तेरे लिए हर इच्छा को मार दूं|
नए साल पर थोड़ा शायर बना रहा हूं
मैं तेरे साथ जीने के नए अवसर गिन रहा हूं
थोड़ी सैर करा दे मुझे तू तेरे दिल की
बस मैं यही एक चाहत पाल रहा हूं|
Dosti/Friends Happy New Year Shayari
दोस्ती का रिश्ता,
है सबसे खास
तुम रहो हमेशा,
मेरे दिल के पास
नए साल में हो खुशियों की भरमार
मुबारक हो तुम्हें ये नववर्ष बार-बार!
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…
और ईश्वर दे आप को एक झक्कास न्यू इयर,
हैप्पी न्यू इयर…
साल बदल रहा है,
पर दोस्ती नहीं
तुम्हारे बिना जिंदगी,
अधूरी सी लगे कहीं
नववर्ष लाए तुम्हारी जिंदगी में बहार
खुश रहो हमेशा,
यही दुआ बार-बार|
नए साल का सूरज नई उम्मीदें लाए
दोस्तों संग हर पल हंसी-खुशी बिताए
रहे हर दुआ तुम्हारे लिए कामयाब
नववर्ष का हर दिन हो बेहतरीन जनाब|
दोस्ती का साथ हो और मुस्कान साथ हो
हर दिन तुम्हारे लिए खास हो
नए साल की हो ऐसी शुरुआत
हर ख्वाब पूरा हो और कोई बात न रहे अधूरी|
नए साल में हमारी दोस्ती और गहरी हो जाए
हमारी हर मुस्कान तुम्हारे नाम हो जाए|
Read Also:Desh Bhakti Shayari In Hindi 2025 – देशभक्ति शायरी
प्यार और खुशी का हर लम्हा हो तुम्हारे लिए
नया साल तुम्हारे लिए सब कुछ नया लाए हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों |
दोस्ती का हर लम्हा हो सुकून भरा
नए साल का हर पल हो खुशी से भरा
तेरी दोस्ती का जादू कभी न फीका पड़े
नववर्ष की शुभकामनाएं!
खुशियों की बोछार दोस्ती है
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है
साल तो आते जाते रहते है
पर सदा बहार होती दोस्ती है!
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशिया लेकर आयेगा आने वाला कल हैप्पी न्यू इयर..
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं|
New Year Shayari 2 Line
इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए
कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया
जीवन का इक और सुनहरा साल गया
कुछ तो खोया स लगने लगा है आज के दिन
अब तो इस दिल को भी अहसास हो रहा है|
दिसम्बर तो ऐसे साँथ छोड़ रहा है
जैसे कल से तेरी याद कभी आयेगी ही नही.

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को
पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयाँ सिमटीं
नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है
मुबारक मुबारक नया साल आया
ख़ुशी का समाँ सारी दुनिया पे छाया
ये साल भी उदासियाँ दे कर चला गया
तुम से मिले बग़ैर दिसम्बर चला गया
New Year Funny Shayari
पर्वत से भी ऊंची तेरी
हाइट की ऊंचाई हो
नए साल की तुम्हें
खूब खूब बधाई हो|
ऐसा कभी ना हो कि
कोई मुझसे खफा हो जाए
जो मुझे New Year Wish ना करें
वो मेरी ज़िन्दगी से दफा हो जाए|
एक तो आप मुस्कुराते बहुत हो
और फिर शर्माते बहुत हो
दिल तो चाहता है आपको न्यू ईयर पार्टी में बुलाऊं
पर सुना है आप खाते बहुत हो|
एक हाथ में चिकन
दूसरे हाथ में है बीयर
जमकर पियो मेरे यारो
क्योंकि आ गया हैप्पी न्यू ईयर
शेर पानी पी रहा था
उसके मुंह में बाल आ गया
पीछे मुड़ कर देखा तो
नया साल आ गया
आलू सड़े-सड़े
टमाटर सड़े-सड़े
हैप्पी न्यू ईयर आपको
रजाई में पड़े-पड़े|
पुराना प्यार हवा हो गया
दिल में नए की खोज जारी|
1 जनवरी को टिका लगवाके
दूर करे यह बिमारी हैप्पी न्यू ईयर !!!
नए साल में आप इतना कमाएं
मुकेश अंबानी भी आपसे उधार मांगने आएं
जब भी ऐसी बात मन में आएं
जल्दी से सपने से उठकर अपनी आँखें धोने जाएं|
मेकअप से अपना थोबड़ा सुधारने वाली रानियाँ
लिख रही है अपनी खूबसूरती की कहानियाँ
नए साल में थोड़ी अक्ल ठिकाने लगे इनकी
शायद कम कर दें अपनी फर्जी वाली अदाकारियाँ|
New Year Sad Shayari
कुछ अधूरापन था
जो पूरा हुआ नहीं
कोई मेरा होकर भी
मेरा हुआ नहीं|
जिन्दगी को तन्हाँ वीराने में रहने दो
ये वफ़ा की बातें ख़्यालों में रहने दो
हकीकत में आजमाने से टूट जाते हैं दिल
ये इश्क़ प्यार मोहब्बत किंताबों में रहने दो|
तोड़ेंगे गुरूर इश्क़ का
और इस कदर सुधर जाएंगे
खड़ी रहेगी मोहब्बत रास्ते पर
हम सामने से गुजर जाएंगे|
कुछ यादें ऐसी होती है
जिन्हें ना हम भुला सकते हैं
और ना ही किसी को
बता सकते है.
उसने फिर से मेरा हाल पूछा है
कितना मुश्किल सवाल पूछा है
दिन गुजरता है किस तरह मेरा
और कैसा गुजरा ये साल पूछा है.
हर वक्त तेरे आने की आस रहती है
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है
सब कुछ है यहां बस तू नही
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है.
वो दिन नहीं वो रात नही
वो पहले जैसे जज़्बात नही
होने को तो हो जाती है बात उनसे
मगर बातो में भी पहले जैसी बात नही!
कुछ पल की ख़ुशी देकर
जिंदगी रूलाती क्यूँ है
जो लकीरों में नहीं होते
किस्मत उनसे मिलाती क्यूँ है.
ना जगह बदली ना हवा बदली
बाकी रातों की तरह एक रात और गुजर गया
साल भर बदलते लोग
खुश हो रहे कि देखो साल बदल गया.
सूरज भी वहीं से निकलेगा
वही चाँद-तारों वाली रात होगी
बड़ी बेसब्र हो नये साल के लिए
नये साल में ऐसी भी क्या बात होगी|
New Year Par/Pe Shayari

खिली धुप और भी चमकदार हो जाए
आपके चमन में फिर से बहार हो जाए
हैपी न्यू इयर दिल से एडवांस में दे रहा हूँ
नए साल ही सही आपका दीदार हो जाए |
गया साल जाने वाला
आया नया साल हँसाने वाला
हम अकेले ना मनाएंगे नए साल की ख़ुशी
हमे चाहियें साथी आपके जैसा साथ निभाने वाला
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से सामना ना हो कभी तन्हाइयों
से हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं..!!!
12 महीने का इंतजार फिर तुम आते हो
हर साल दिलो के बिच दुरिया
कुछ पलो के लिए ही सही मिटा देते हो
हर साल हर कोई एक दुशरे से
हम आपके दिल में रहते हैं
सारे दर्द आपके सहते हैं
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी|
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी |
हजारों दुआएँ बेशुमार वफाओ
अनगिनत महुब्बते
और खुशियो के लाजवाब ख़ज़ाने के साथ
आपको नए साल की शुभकामनाएं|
नए साल पर आज पापा को क्या उपहार दूँ?
उपहार दूँ फूलों का या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा
आपके ऊपर तो यह जिंदगी बार दूं|
पुराना साल हमसे दूर जा रहा है
क्या करे यही क़ुदरत का दस्तूर रहा है
बीती यादें सोच कर उदास न होना तुम
करो खुशियां के साथ नए साल को मंज़ूर
Conclusion: नए साल की शायरी से दिलों को जोड़ें
जैसे-जैसे हम New Year Shayari के इस खूबसूरत सफर के अंत की ओर पहुंच रहे हैं, मुझे यकीन है कि आपके दिल को छू जाने वाली कोई न कोई शायरी जरूर मिल गई होगी! ये सिर्फ शब्द नहीं हैं बल्कि भावनाओं का समुद्र है जो हर इंसान के दिल में उमड़ता रहता है।
चाहे आप love new year शायरी के साथ अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हों, new year sad shayari से अपने दुखी मन की बात कहना चाहते हों, या फिर romantic love new year shayari के जरिए अपने रिश्ते को और भी खूबसूरत बनाना चाहते हों – हर mood के लिए यहाँ कुछ न कुछ खास है।
New year shayari 2 line के छोटे लेकिन गहरे संदेश भी आपके social media को और भी attractive बना देंगे।
इस नए साल में अपनी भावनाओं को शायरी के जरिए express कीजिए, अपने प्रियजनों के साथ share कीजिए, और हर दिल में खुशी का उजाला फैलाइए! क्योंकि शायरी सिर्फ शब्द नहीं होती, बल्कि दिलों को जोड़ने का सबसे खूबसूरत तरीका होती है।
नया साल मुबारक हो! आपका 2025 खुशियों से भरा हो!