नमस्कार दोस्तो आप का स्वागत है इस सनातन पर शायरी लेख में। अगर आप भी Sanatan Par Shayari ढूंढते हुए यहां पर आए हो तो आप एक सही जगह पर आए हो। हम ने इस लेख में सनातन धर्म पर शायरी, Sanatan Par Shayari Status, Sanatan Shayari 2 line, कट्टर हिन्दू धर्म पर शायरी आदि साझा किया है। अगर आप एक सनातनी हिन्दू है तो आपको यह लेख जरूर पसंद आएगा।
सनातन हिंदू भाइयों को Sanatan Par Shayari पढ़ना पसंद होता है। इसी वजह से यह लेख हम ने सभी सनातनी भाइयों के लिए लिखा है। जिस में हमने बड़ी मेहनत से Sanatan Par Shayari लिखी है। अगर आप भी सनातन के दीवाने हो तो आपको यह लेख पढ़कर बहुत मजा आएगा।
Imagine mixing two emojis to make something special. Emoji Kitchen lets you do just that. Google launched this feature for Gboard users, and it quickly became popular. You can blend different emojis to express feelings in a new way. This tool is easy to use and brings creativity to your messages.
Contents
Sanatan Par Shayari
सनातनियो की दुनियां अलग है साहेब
यहां सिक्का नही, श्री कृष्ण का नाम चलता है ।।
जय सनातन जय श्री कृष्ण 🚩
ना आग है हिंदू ना पानी है हिंदू
पर देश, धर्म के पिए प्राण न्योछावर कर दे
ऐसी कहानी है हिंदू। 🚩🚩
सनातनी होना भाग्य हैं
पर कट्टर सनातनी होना सौभाग्य हैं…!
भगवा सनातन की पहचाना है।
भगवे में बसते है सनातनी के प्राण है।
अपने सनातन को डुबाने मे जहा अपनो के सडयत्र वही जान लुटाने वाले बहुत थे
हर हर महादेव 👍👍
सनातन ही सत्य है
जो इस को जान लेता है।
वह अपने जीवन को पहचान लेता है।
सनातन धर्म पर शायरी 2 Line
तुम अपने सनातन धर्म के पक्के रहो
बदलने वाले तो बाप भी बदल लेते है😎
मैं पूरी दुनिया से लड़ जाऊंगा,
अपने हिंदू धर्म के लिए
मैं हद से गुजर जाऊंगा।
खून अपना गरम है
क्योंकि सनातन अपना धर्म है .
न तलवार से डरते है
न किसी के वार से डरते है।
जो भी आता है उसे ललकार के कहते है
हिंदू किसी से नहीं डरता है।
ये सुबह सनातन वाली है
ये सुबह अयोध्या वाली है
ये सुबह राम के आने की
ये सुबह सौगंध निभाने की
ये सुबह प्रतीक्षा पूर्ण हुई
भारत की शपथ संपूर्ण हुई !!
वैसे तो पूरी दुनिया
हिंदुत्व की दीवानी है,
हाँ भूल गए है कुछ लोग
औकात अपनी,
वक्त रहते उन्हें उनकी
औकात याद दिलानी है !
ना भावनाओं से ना संविधान से
देश चलेगा तो सिर्फ गीता पुराण से .
जय हिंदुत्व
लोगो को तो
इस बात की खाज है
हिंदुओं के देश में तो
हिंदुओं का ही राज है
#कुरान में लिखा है
हिंदू जब अपने #धर्म के
प्रति #कट्टर होने लगे
तो समझ लो इस्लाम खतरे में है.!
सनातन भी वो है जनाब जिसे कभी
कोई नही मिटा सकता…!
कट्टर हिन्दू है हम ऐटिटूड तो
होगा ही 😎 जय श्री राम।
सनातन धर्म पर शायरी Attitude
नाम मिटाने की औकात
नही ओर चले है सनातन को मिटाने…!
हम भी सनातनी है मेहनत का खाते है
जो छीन लेता है उस के गाल पर चाटा लगाते है।
सनातन का अर्थ है सत्य
अर्थात,
जो सदा से है और रहेगा
न था कभी कोई , न होगा कभी
शिव सनातन ही रहेंगे सदा….💫❤
शिव से ही सृष्टि हैं
शिव से ही सनातन
शिव से ही श्रद्धा हैं
शिव से ही समर्पण।
पानी अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो विनाश
और हिन्दू अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो सर्वनाश…!
जलना जलाना ये सब फ़िज़ूल है
सब का साथ
सबका विकास यह सनातन संस्कृति का उसूल है…!
ना मुझे नाम चाहिये
ना ही मुझे ईनाम चाहिए
मुझे तो बस भगवा से सजा
पूरा हिन्दुस्तान चाहिये…!
वीर प्रसूता वसुंधरा का
गूँज उठा जो नारा हैं
कहो गर्व से हम हिन्दू हैं
हिन्दुस्तान हमारा हैं…!
लगा के आग दौलत में
हमने ये शौक पाले हैं
कोई पूछे तो कह देना
हम भगवा वाले हैं
जय श्री राम
सामने कुछ और पीठ
पीछे कुछ और कहते
है हम सनातन संस्कृति के
आस पास कुछ
ऐसे कुत्ते रहते है…
उस मुकाम पे सनातन का
चिराग जलता है
जहाँ पहुँच के हवाओ का दम निकलता है…!
हिन्दुत्व धरा का धर्म है
भगवा नही झुकेगा
काफिला शेरो का है कुत्तों से नही रुकेगा…!
जिसको भगवा से प्यार नहीं
वो भड़वा मेरा यार नहीं…!
सिर्फ दो चीज़ो को देखकर ही
दिल खुश हो जाता है
भगवा ओर तिरंगा
बाकी गए तेल लेने
जय श्री राम
भूल मत प्रतेक हिन्दू शेर है
कुछ और नही बस सनातनियो के
दहाड़ने की देर है…!
अपराधियों में सन्नाटा छा गया
जब उन्होंने सुना सनातन राज वापस आ गया…!
सुनो आज थोड़ा
मेरे बारे में भी सुना दु
में एक कट्टर सनातनी हूं
यह तुम को भी बता दु…!
कैरेक्टर पे उंगली मत
उठाइओ वरना दुनिया
से उठा देगा यह हिन्दू
हिंदू थोड़े से चुप क्या हुए
बच्चे शोर मचाने लगे !
बराबरी सबके साथ करो
पर सनातन के साथ नही
क्योंकि सनातन का ना तो
उदय है ना ही अंत है…!
Sanatan Dharma Quotes in Hindi
कुछ लोगो की सोच ही wrong है
सनातन धर्म हमेशा से स्ट्रांग है…!
हम हिंदू हैं तान के
सीना चलते हैं
यह हिंदुस्तान है हिंदू शेर ही
यहां पलते हैं।
जलने वालों की औकात हिंदू के पैरों की धूल
बाप बाप होता है ये मत भूल😎
कुछ नशा भगवे की आन का है
कुछ नशा हिन्दुत्व की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये भगवा
नशा ये सनातन का है। 🚩🚩🚩
जो हिंदू होता है वह
जुबान नही दिमाग चलाता है।
जलने वालो को और जलाती हूँ !
जो हिन्दू शिव और राम का नहीं
वह किसी काम का नहीं…!
माथे पर तिलक सनातनियो की शान है
माथे पर तिलक सनातन धर्म की पहचाना है…!
मैं हिन्दुत्व कहूँगा
तुम हिन्दुस्तान समझ लेना .
जय भगवा
सोए हर शख्स को,जगा रहा हूं
हिन्दू धर्म की श्रेष्ठता
सब को बता रहा हूं।
हिन्दुत्व धरा का धर्म है
भगवा नही झुकेगा
काफिला शेरो का है कुत्तों से नही रुकेगा.
जय श्री राम
तुम जितना मुझसे टकराओगे,
मैं उतना #कट्टर होता जाऊंगा।।
🚩ॐ🚩जय जय श्री राम🚩ॐ🚩
जय भारत माता
तेरी शान निराली जय भगवाराज
बाह रे भगवा तेरी
शान तुझे देख सब परेशान .
हिंदुत्व से उपजी सभी विचारधाराएँ महान हैं
चाहे बौद्ध, जैन अथवा
सिख कोई भी हो .
जय श्री राम
नाम मिटाने की औकात
नही ओर चले है
हिंदुओं को मिटाने 🚩🚩🚩
तुम जितना मुझसे टकराओगे
मैं उतना कट्टर सनातनी होता जाऊंगा…!
जब उठेगी हिन्दू तलवार को
हराम ही मच जाएगा
इतिहास की तुम चिंता ना करो
पूरा भुगोल ही बदल जाएगा
आग लगा दी जाएगी उस महफिल में,
जहां सनातन के खिलाफ शुरू होगी बगावत
जिनकी नजरों में सनातन नहीं अच्छा,
कृप्या कर दें दान अपनी आंखे
सनातन कोई क्या बिगाड़ सकता है
सनातन तो वह धर्म है
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
दिल पर भगवा प्रेम छाया हैं
राम राज फिर आया हैं
देख ताक़त हिन्दू की
पूरा संसार घबराया हैं .
माथे पर तिलक
हिन्दू धर्म की शान है
माथे पर तिलक
हिन्दू धर्म की पहचाना है
उस मुकाम पे हिंदुओं का
चिराग जलता है
जहाँ पहुँच के हवाओ
का दम निकलता है
उस मुकाम पे सनातन का
चिराग जलता है
जहाँ पहुँच के हवाओ
का दम निकलता है
सोए हर शख्स को,जगा रहा हूं
सनातन धर्म की श्रेष्ठता
सब को बता रहा हूं।
बराबरी सबके साथ करो,
पर सनातन के साथ नही
क्योंकि सनातन का ना तो
उदय है ना ही अंत है।
केदार की घाटी और मौसम सुहाना
हर सनातनी केदारनाथ का दीवाना
सारा संसार सनातनी लिए खिलौना है,
महादेव का नाम ही सच्चे सनातनी लिए सोना है!
जलना जलाना ये सब फ़िज़ूल है।
सब का साथ सबका विकास
यह सनातन संस्कृति का उसूल है
हिंदू भारत के वो शेर है
जिसके दहाड़ने से ही
हवा बदल जाती है ।।🚩🚩
सनातन धर्म पर शायरी स्टैटस
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
जो भी हिंदू बोले जय श्री राम महावीर उनकी नया पार लगावे।
जिन्दगी अपनी है तो,
अंदाज भी अपना ही होगा न !
हम हिंदू है तो अंदाज भी
हिंदू जैसा ही होगा न!
कुछ नशा भगवा 🚩 की
आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये भगवा
नशा ये हिंदुत्व का है।
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हिंदू खिलते रहेंगे गुलाब🌹की तरह !
दुश्मन कापते हैं
राम जी के नाम से
सनातनी जीता है अपनी सान से।
सनातन धर्म पर शायरी 2 लाइन
अपमान तो हिंदू खुद का भी नहीं झेलता तो
अपने सनातन धर्म का कैसे झेल लेगा।
हम भी नजर शेर जैसी रखते है
क्योंकि सनातन के शेर हैं हम।
मैं मारूँगा मर जायेगा
सनातन से जल जल कर जल जाएंगा।
बात ऐसी है असल में
दुनिया का सर्व श्रेष्ठ व
प्राचीनतम सनातन है
असल में।
घर वालो को गुरूर है
उनका हिन्दू बेटा प्यार
मोहब्बत से दूर है।
जिसने देखा भगवा का
अंदाज़ वो सदमे में है
तभी तो पूरी दुनियाँ श्री राम के
कदमों में है .
जय श्री राम
घमंड पैसों का नहीं साहब
कट्टर सनातनी होने का हैं…!
मेरा रिश्ता सनातन ऐसे बढ़ने लगा
नशा जैसे सनातन का चढ़ने लगा।
हिंदू भाइयों मुझे लगता है की आपको हमारे द्वारा लिखा गया Sanatan Par Shayari लेख पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। इस लेख में हम ने Sanatan Par Shayari images Status भी शेयर किए है जिन्हे आप Download कर के अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो।