Best 40+ Sharab Shayari in Hindi 2025

“शराब पीकर भी प्यास नहीं बुझती, ये कैसी मजबूरी है ज़िंदगी की!” क्या आप जानते हैं कि उर्दू और हिंदी साहित्य में sharab shayari का इतिहास 800 साल से भी पुराना है? यह विधा न केवल शराब के नशे की बात करती है, बल्कि जीवन की गहरी दर्द, इश्क की तन्हाई, और दिल के जख्मों को भी बयान करती है!

Sharab shayari in hindi सिर्फ शराब के बारे में नहीं है – यह emotions की एक पूरी दुनिया है जो हर इंसान के दिल को छूती है। 

चाहे आप jaam sharab shayari के जरिए अपने गम भुलाना चाहते हों या फिर किसी sharab shayar की गहरी बातों में अपना दर्द ढूंढना चाहते हों, हमारे इस collection में दारू शायरी हिंदी के सबसे बेहतरीन examples मिलेंगे। 

आज हम आपके लिए 40+ बेस्ट daru shayari का संग्रह लेकर आए हैं जो आपके दिल की बात कहेगी!

Shayari on Sharab

जिन्दगी चैन से गुजर जाए,
वो अगर जहन से उतर जाए..!!!

तू डालता जा साकी शराब मेरे प्यालों में,
वो फिर से आने लगी है मेरे ख्यालों में..!!!

यार की महफिल में हम जाकर उलझ गए,
पी लेते तो ईमान जाता, ना पीते तो यार जाता…!

एक आदमी था उसने दारू पीना बंद कर दिया,
उसने लीवर को तो बचा लिया !
परंतु दोस्त एक भी नही बचा…!

होठों पर शायरी, और हाथो में जाम है,
तुम अपनी फिक्र करो यारो, हम तो पहले से बदनाम है..!!!

वैसे तो ग्लास मेरा बहुत छोटा है,
पर ना जाने कितनी बोतलों का कातिल है..!!!

सब खफा है मेरे लहजे से,
मेरे हाल से वाकिफ कोई नही..!!!

लोगो के दोस्त विदेश जा रहे हैं,
मेरे तो ठेके से आगे ही नहीं बढ़ रहे..!!!

नशा तब दुगना होता है जनाब,
जब जाम भी छलके और आंख से आसू भी..!!!

हमदर्द बनके आया था,
दर्द बनके रह गया..!!!

कुछ घाव मेरी जान,
माफी की इजाजत नहीं देते..!!!

मैने परखा है अपनी बदनसीबी को,
मैं जिसे अपना कह दू, वो फिर मेरा नही रहता..!!!

गोरे रंग का घमंड हमे मत दिखाओ,
हम दूध से ज्यादा शराब के दीवाने हैं..!!!

Shayari on Sharab

जब मोहब्ब्त में किसी की जिंदगी खराब हो जाती है,
फिर उसकी जिंदगी ही शराब हो जाती है..!!!

ये ना पूछ मैं शराबी क्यूं हुआ,
बस यूं समझ ले के गमों के बोझ से शराब की बोतल सस्ती लगी..!!!

कर दो तब्दील अदालतों को मैखाने में,
सुना है नशे में कोई झूट नही बोलता..!!!

कोन कहता है शराब गम भुला देती है,
मैने अच्छे अच्छों को नशे में रोते देखा है..!!!

Sharab Par Likhi Hui Shayari Hindi

तन्हाइयों के साए में सीना सीखा गई
जालिम किसी की याद थी पीना सीखा गई..!!!

तुम्हारे साथ जीना चाहते थे,
कहा शराब पीना चाहते थे…!!!

ज़िन्दगी ऐसे भी जीनी किसी के बाद आई,
ना फिर शराब चढ़ी और ना उसकी याद आई…!!!

ये बात और है के खुल के जी नही सकते,
मगर ये किसने कहा है की पी नहीं सकते..!!!

दुनियां में सुखी वही होता है,
जो शाम को पेग मार के सोता है..!!!

डूब जाति हैं सब यादें ग्लास में,
जब चलते है peg दमादम एक सात में…!!!

पीनी छोड़ तो दूं लेकिन उनका क्या करू,
जो दोस्त मेरे मिलते हैं मुझसे पीने के वास्ते..!!!

शराब ही तो पी रहे थे हम,
इसलिए खुल्के जी रहे थे हम..!!!

शराब छोड़ कर जाऊं तो किधर जाऊं मैं,
तेरे बारे में ना सोचूं तो फिर मर जाऊं मैं..!!!

निगाह से उसकी कभी दूर ना होने की जिद थी,
शराब पीके भी रोया मेरी ना सोने की जिद थी..!!!

कोई हमदम नही होगा अगर रुसवा करोगे,
शराब छोड़ने के बाद भी तुम क्या करोगे…!!!

2 Line Sharab Shayari in Hindi

2 Line Sharab Shayari in Hindi

नजर मिला के उनसे बे खबर हो जाने दे,
शराब ला मुझे अब दर बदर हो जाने दे..!!!

चुरा रहा है वही मेरे ख्वाब आंखो से,
पिला रहा है जो मुझको शराब आंखो से..!!!

होश खोते है और फिर बेहिसाब पीते है,
दोस्त आते है तो हम भी शराब पीते है…!!!

दिल की बेताबिया बढ़ाने के लिए आए,
वो जब भी आए दिल जलाने के लिए आए…!!!!

अगर मैं पीनी छोड़ दू तो उन्हें दुख होगा,
जो लोग रोज मेरा इंतजार करते है…!!!

Read Also: 200+ Heart-Touching Yaad Shayari in Hindi 2025

कोई चेहरा तेरी यादें मिटा नही सकता,
अज़ीज़ वो भी है मैं जिसको पा नहीं सकता..

Conclusion

Sharab shayari का यह सफर वास्तव में emotions और feelings की एक अनोखी यात्रा है! हमारे इस collection की 40+ बेस्ट daru shayari से लेकर मशहूर jaam sharab shayari तक, हर verse आपके दिल की गहराइयों को छूने का काम करती है। 

ये सिर्फ शराब के बारे में नहीं, बल्कि जिंदगी के उन पलों के बारे में है जब हम सबसे ज्यादा vulnerable और emotional होते हैं।

जब आप इन sharab shayari in hindi को पढ़ते हैं, तो आप महसूस करेंगे कि हर sharab shayar ने अपने personal experiences और दर्द को इन verses में ढाला है। 

चाहे आप दारू शायरी हिंदी के through अपने गम व्यक्त करना चाहते हों या फिर बस इस beautiful art form की तारीफ करना चाहते हों, यह collection आपके लिए है!

आज ही इन emotional और heart-touching sharab shayari को अपने दोस्तों के साथ share करें। Remember, poetry हमेशा healing का काम करती है, और ये verses भी आपके दिल को सुकून देने के लिए हैं। ज़िंदगी में जो भी हो, शायरी हमेशा आपका साथ देगी!

Leave a Comment