200+ Best WhatsApp About Lines Collection 2025

क्या आप जानते हैं कि 87% WhatsApp users अपनी about status महीने में कम से कम एक बार बदलते हैं? आपकी WhatsApp about lines आपके डिजिटल personality card की तरह है – यह वह पहली चीज़ है जो लोग आपकी profile पर देखते हैं!

परफेक्ट WhatsApp about lines ढूंढना मुश्किल हो सकता है। बहुत सिंपल हो तो आप भीड़ में खो जाते हैं।

बहुत जटिल हो तो लोग बिना पढ़े scroll कर जाते हैं! बस इसीलिए मैंने घंटों मेहनत करके 200 fresh और creative about lines का यह ultimate collection तैयार किया है जो हर mood और personality को perfectly capture करता है।

चाहे आप romantic महसूस कर रहे हों, attitude से भरपूर हों, philosophical हों, या बस कुछ cool और trendy चाहते हों, इस collection में सब कुछ है! Heart-touching hindi shayari से लेकर witty one-liners तक, आप अपनी WhatsApp profile के लिए perfect expression पाएंगे।

आइए creativity के इस treasure trove में dive करें और अपने about section को लाखों boring status updates से अलग बनाएं!

Whatsapp about lines

 

भेजा गरम है , क्रपया दूर रहे !!

 

कम बोलो, सच बोलो !!

 

सीधा चेहरा , गहरा इतिहास !!

 

बुरा न तो देखो न बुरा सुनो, !!

 

ज़िन्दगी छोटी है , खुल कर जीयो

 

हम बात नही कहानी खत्म करते है !!

 

लोग तुम्हे जानते होंगे , वही हमे मानते है !!

 

ये दुनिया क्या सोचेगी , ये मेने नही सोचा!!

 

तुम बदले नही , बेनकाब हुए हो !!

 

प्रत्येक कल, एक नई ज़िन्दगी है !!

 

cute है हम, Mute नही !!

Whatsapp about lines

Whatsapp about lines attitude boy

 

I Want New Life पुरानी की तो हमने ऐसी तैसी करदी !!

 

करना है ignore तो सही से करो याद करके Flow खराब मत करो !!

 

बचपन कितना सही था , बस अटी बटि कटी बोल के फालतू लोगों को ज़िन्दगी से बाहर

 

Kidney मंगले लेकिन दिल नही दूंगा !!

 

जो पैसों को पाने का नाश है वो मुझें चाहिए !!

 

में अलग जरूर हूँ , गलत नही हूँ!!

 

सत्य लिखना बीमारी है कुछ लोगो को कड़वा लगता है !!

 

कमजोर तो मैथ्स में थे , लेकिन नंबर आज भी याद है !!

 

करने है सपने पूरे तो देखना पड़ेगा न!!

 

मुझें दो तीन करोड़ की कमी रोज होती है , कोई दे दे !!

 

दुख ऐसे आता है जैसे यूट्यूब पे ads

 

कुछ तो हिसाब करो हमसे इतनी मोहबत उधार कौन देता है !!

जहां मोहबत छूट जाए

वह दोस्ती ही सहारा बनती है !!

 

झुठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है

बाज की तो उड़ान में कभी आवाज़ नही होती !!

 

प्यार भी हम करे, इंतज़ार भी हम , जताए भी हम, सताया जाए तो वो भी हम!!

 

खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गयी हो

मुझहे तो ठीक से बिछड़ना भी नही आता !!!

 

क्या गजब का जुलम करती है तेरी यादे

सो जाउ तो उठा देतीं है उठ जाउ तो रुला देती है !!

 

 

शुक से तोड़ो दिल मेरा,

मूझे क्या परवाह तुम्हारी

 

तुम ही रहते थे इस घर में जो उजाड़ रहे हो !!

 

मंज़िल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों

न हो दोस्त रास्ता तो पैरो से होककर जाएगा !!

 

अगर तुम्हे कोई नजर अंदाज़ कर दे तो बुरा मत मनना

अक्सर लोग औकात बाहर की चीज़ को नजर अंदाज़ कर देते है !!

 

दिन तो कुत्तों के भी आते है

हमारा तो जमाना आएगा !!

 

एक तो बहुत ज़िद्दी और ऊपर से थोड़ा से बतमीज़ भी जरा संभाल कर!

 

आइना कोई ऐसा दे ऐ खुद जो

इसने को चेहरा नही किरदार दिखा दे !!

 

 

अपने खूबसूरती पे घमण्ड हो रहा तो

जरा आधार कार्ड तो दिखाना !!

 

ऐसा कोई शहर नही जहां अपना कहर नही,

ऐसी कोई गली नही जहां अपनी चली नही !!

 

 

हर फैसला नही हो सकता सिक्के उछाल कर

यह दिल के मामले है साहब जरा सँभल कर !!

 

हमने तो चुपके से भेजा था गुलाब उनको

खुशबू ने सारे शहर में तमाशा कर दिया !!

 

ना तंग कर ये ज़िन्दगी जीने दे

तेरी कंसम हम थक गए है !!

 

ये यादे क्यों नही बिछड़ जाती ,

यह लोग तो पलों में बिछड़ जाया करते है !!

 

अगर बुरे आदतों को वक़्त पर न बदले तो

वो आपकजे वक़्त बदल देगी !!

Read Also: Best All 150+ Altaf Raja Shayari in Hindi Collection 2025

अपना तो कोई दोस्त नही है ,

सब के सब कलेजे के टुकड़े है !!

Whatsapp About Lines Attitude

Whatsapp About Lines Attitude

 

शिकार करना छोड़ा है , भूला नही !!

 

अजनबी से बात नही , लेकिन शादी करलो !!

 

मेरा दिल जिस दिल पे फिदा है , फिलहाल लापता है !!

 

पैसा कमाओ, सब इज्जत करेंगे !!

Conclusion

आपकी WhatsApp about lines सिर्फ text से कहीं ज्यादा है – यह आपका digital signature है! इन 200 सावधानी से selected options के साथ, अब आपके पास attitude-packed statements से लेकर soul-stirring shayari तक सब कुछ है।

Best part? आपके पास अपनी profile को interesting रखने के लिए fresh ideas की कभी कमी नहीं होगी। याद रखें, perfect about line जरूरी नहीं कि सबसे clever या complex हो।

यह वह होनी चाहिए जो genuinely आपको represent करे! चाहे आप अपनी ambitions को reflect करने वाला motivational quote choose करें या अपने humor को showcase करने वाली funny line, authenticity हमेशा जीतती है।

अपनी about line को experiment करने और regularly change करने से न डरें। लोग notice करते हैं जब आप अपनी status update करते हैं, और यह एक great conversation starter है! Different styles को mix और match करें, test करें कि किसमें सबसे ज्यादा responses आते हैं, और सबसे important बात – इसे enjoy करें।

अपने WhatsApp game को upgrade करने के लिए ready हैं? इस collection से अपनी favorite line pick करें, या बेहतर यह है कि इन्हें inspiration के रूप में use करके कुछ uniquely अपना बनाएं। आखिरकार, copy-paste statuses से भरी दुनिया में, originality ही आपकी superpower है!

Leave a Comment