नमस्कार दोस्तों क्या आप भी ढूंढ रहे हैं Sad Shayari 2 line in Hindi तो आपका स्वागत है इस लेख में इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए है Sad Shaadi 2 line in Hindi, sad shayari😭 life, Sad Shayari Boy, Sad Shayari Status, ज़िन्दगी सैड शायरी आदि।
अगर आप भी अपने जीवन में उदास महसूस कर रहे है तो आपको भी यह Sad Shayari 2 line लेख जरूर पढ़ना चाहिए। यह सैड शायरी आपके जीवन की उदासी को बहुत हद तक कम करने का काम करेगी। आप इस लेख की Sad Shayari को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाकर अपने चाहने वाले को बता सकते हो कि आप अभी उदास हो और आपको एक सहारे की जरूरत है। आप इस लेख की बेहतरीन शायरियो को पढ़ कर अपनी उदासी को दूर कर सकते हो। हमने इस लेख में लगभग सभी प्रकार की Sad Shayari Status लिखी है।
Contents
Sad Shayari 2 line in Hindi
सब कुछ मिलता है इस जहाँ में ऐ दोस्त
बस वो नही मिलता जिससे मोहब्बत हो
🥺🥺
भावनाओं का भी वक्त होता है,
उसके बाद वो मरने लगती हैं…
हसरत भरी निगाह में अरमान तक नही
वो यूं बदल गए है कि अब सलाम तक नही
मैं ढूंढता हूं
खुद में खुद को ही,
मैं वो नहीं हूं जो
हुआ करता था…
सुकून भी अगर ढूंढना पडे तो
इससे बड़ा कोई दर्द नहीं.!
गम है कि बर्बाद हो रहा हूँ,
नाज़ है कि तुम कर रहे हो
कहां जाए कोई सहारा नहीं है ,
जमाने में कोई हमारा नहीं है….
बिना आवाज के रोना,
रोने से ज्यादा दर्द देता है…🤗
जी भर जी भी न पाए
और जीने से जी भर गया…
किसी के पास बहुत बातें हैं,
किसी के पास सुनने वाला कोई नहीं…
🥺🥺🥺🥺🥺
सब्र बहुत अच्छी होती है ,
जब आ जाता है तो,
किसी की तलब नही रहती।।
दिल उदास हो,
तो दुनिया की रौनक जहर लगती है..🤗
हालात गरीब हो तो
चलेगा लेकिन सोच
घटिया नही होनी चाइए…!!
बहुत मुश्किल होता है वहां रहना..
जहां यादें रहती हैं..!!
तुमसे बिछड़े तो पता चला….
मौत से पहले भी मौत होती हैं..!!
💔💔
मैं तो ग़ज़ल सुना के
अकेला खड़ा रहा
सब अपने अपने
चाहने वालों में खो गए…..
ए दिल तू क्यों रोता हैं!
यह दुनिया हैं यहाँ ऐसा ही होता हैं!
जीवन में सबसे ज्यादा दुख,
बीता हुआ सुख देता है…
अक्सर ही दिल में बसे लोग
दिल को तबाह कर जाते है !
Sad shayari 2 line in hindi love
हजारो बार ली हैं
तलाशियाँ तुमने मेरे दिल की
बताओ कभी कुछ मिला है तुम्हारे सिवा..❤✍️✍️
जिस्म तो फिर भी
थक हार कर सो जाता है
जहन का भी कोई बिस्तर होना चाहिए…
आजकल मिलावट का ज़माना है साहब यहां,,,
हाँ में हाँ मिला दिया करो सब ठीक हो जायेगा…🔥🔥
” एक सच्चाई ”
इंसान सबसे ज़्यादा ज़लील….
अपने मनपसंद लोगों से ही होता हैं
वापिस ले आया डाकिया चिठ्ठी मेरी
बोला पता सही था पर लोग गलत !!
कहते हैं कि हो जाता है
संगत का असर
पर काँटों को आज तक
नहीं आया महकने का सलीका।।
किसी को मिल गया वो सारे का सारा ,
और मेरे पास फ़क़त उसकी तस्वीर है ! 💔
कोई मुझे समझे
ऐसा कोई समझदार कहा
बताऊँ तुम्हे एक निशानी उदास लोगो की..
कभी गौर करना ये हसते बहुत हैँ….!!💔
यानी ये खामोशी भी
किसी काम की नही
यानी मैं बयां कर के
बताऊं के उदास हूं मैं…
कुछ इंतज़ार ऐसे होते हैं….. जिसमे,
शाम नहीं_____उम्र ढल जाती है।
कभी इस दर्द से गुजरो तो मालूम
हो तुमको,
जुदाई वो बीमारी है
जो दिल का खून पीती है,,,
सच बोल कर दिल तोड़ देना 💔
लेकिन झूठ बोल कर धोखा मत देना।।🥺🥀
वो जो दिन गुजरे तेरे साथ
खाश जिंदगी उतनी ही होती..!! 💔🥺
ग़म भी है ,
उदासी भी ,
तन्हाई भी ,आँसू भी
सब कुछ तो मयस्सर है दिल माँगे तो क्या माँगे
उदास होते हुए भी कभी जाहिर नही किया….
ठीक हूँ, खुश हूँ अच्छा हूँ…
बस इन्ही लफ़्ज़ों मे
खुद को ढक दिया…
मुझे कुर्बानी पसंद हैं
पर किसी की मेहरबानी नहीं।
ख़्वाब आँखो से
गए और नींद रातों से गई
वो गए तो यूँ लगा जेसे ज़िंदगी हाथों से गई
_🖤_…
हे भगवान, उन्हें भी खुश रखना
जो हमे खुश नहीं देख सकते !!
कितनीं दूर है ऐ मौत तू मुझसे…
ये अतरंगी दुनियाँ रहनें के क़ाबिल नहीं लगती..
जो मेरे बिना खुश है,
मैं उसे क्यों परेशान करूं..!!
किसी को आसानी से मत मिल जाना,
लोग सस्ता समझने लगते है..!!
⭐ 😒🙈
Sad Shayari 2 line Heart Touching
वो मेरे होना नही चाहते..!!
और हम पागल उन्हें खोना नही चाहते..!!🖤✍️
अगर खुशी मिलती है तुम्हे
हमसे बात ना कर के
तो दुआ है खुदा से
की तुम्हारी खुशी कभी कम ना हो
💔😕
उदास लम्हों में न जाने क्यों ….
बेवफा लोग बहुत याद आते है ..🙂
वो दिल दुखा कर भी सही
और हम सब कुछ सह कर
भी गलत…
अहम होते ही वो बेरहम हो गए कभी उन्हे भी परवाह थी हमारी उदासी की…!!
बहुत उदास है हम खैर
ये आप का तो मसला नहीं…
मुफ्त में नहीं सिखा उदासी
में मुस्कुराने का हुनर
बदले में जिंदगी की हर
ख़ुशी तबाह की है🖤🥀
उनकी नादानी की हद ना पूछिए जनाब….
हमे खोकर , हमारे जैसा ढूंढ रहे हैं….!!❤🔥
अकेला छोड़ दो मुझे
या फिर मेरे हो जाओ,
मुझे अच्छा नहीं लगता कभी पाना कभी खोना।
हमको
नीचे उतार लेंगे लोग
इश्क़ लटका रहेगा पंखे से
उसूल तो देखो लोगों के
रिश्ते ख़त्म हो सकते है
पर झगडे कभी नहीं
जिंदगी उस दौर में है..!!
जहां जिन्दगी ही पसंद नहीं आ रही..!!
ऐसे समझदारों से दूरी अच्छी
जो दूसरों को बेवकूफ समझते हैं..
मुझे किसी से शिकायत नहीं,
शायद मेरी तकदीर में
ही दर्द लिखा था…
🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺
क्यों ना बेफिक्र होकर सोया जाए
अब बचा ही क्या है
जिसे खोया जाए !!
कुछ भी झूठा हो सकता है,
लेकिन अकेले में बहाए गए आसूं नहीं..
उन बद्दुआओं से बचना
जो बोलकर नहीं दी जाती…
बिन बुलाए आजाता है ख्याल नहीं करता
तुम्हारा ख्याल क्यों मेरा ख्याल नहीं रखता…
बेचैनियां बाजार में नहीं मिला करती ,
इन्हें देने वाला कोई अपना ही होता है ।।
कुछ दर्द जिंदगी से भी
बड़े हो जाते है..🤗
ठुकरा दी जानी चाहिए हर वो रानी,
जिसको साथ जीने में हो परेशानी..🖤
हादसे रोज़ हुए
मौत ना आई लेकिन ,
इश्क़ करना ही पड़ा जान से जाने के लिए ।।
नाप तोल कर दोस्ती, सोच समझ के प्यार
कुछ लोगो को आता है, दिल का भी व्यापार
यहीं खासियत है हमारी
हम किसी के लिए खास नही है यहां..
2 line Emotional shayari in Hindi on life
मैं जहां खामोश हूं,
वहां से मुझे पहचानना सीखो..🤗
मुस्कुराकर सारे जख्मों को
दगा दे रहे हैं,,
ऐ ज़िन्दगी देख तुझे ,
हम पूरी वफ़ा दे रहे हैं।।
धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल,
क्योंकि तेरे बिना ये धड़कती कम
और तड़पती ज्यादा है.
उसकी हसरत है
जिसे दिल से मिटा भी न सकूँ..
ढूँढऩे उसको चला हूँ
जिसे पा भी न सकूं…!!
मुमकिन नहीं की वो मुझे भुला देगा,
वो हर पल हरदम मुझको दुआ देगा।
जिन्दगी की हकीकत को
बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है.
ज़िन्दगी में कई सवाल खड़े हो गए,
सोचता हूँ हम क्यों बड़े हो गए.
दर्द सबके दिल में है..
फर्क ये है… कि,
कोई लिख रहा है..तो कोई पढ़ रहा है…
कमबख्त कहानी ही अधूरी रह गई.,
दरमियां वक्त की थी
बस कुछ दूरी रह गई.. !!
सुना है सब कुछ
मिल जाता है गूगल पर,
वफ़ा मिले तो लोकेशन भेजना…
परेशां हैं वो Ishq कर के..
वफ़ा निभाने की
नौबत जो आ गई है…
नजाने कितनी बातें
जहन में दबी रह गई
सिर्फ ये सोच कर
जानें दो उन्हें बुरा लग जाएगा…
कहने को तो बहुत कुछ बाकि है।
पर तेरे लिए तो
मेरी ख़ामोशी ही काफी है
दुःखी होने का सीधा संबंध,
खाली वक़्त से है..🤗
हंस रहा था वो पर आँसू भी नज़र आ रहे थे
धूप भी फैली थी
जुगनू भी नज़र आ रहे थे
उन्हें भी सुकून मुबारक
जिन्होंने राब्ते खत्म कर
दीये…
पसंदीदा शख़्स का बिछड़ जाना,
ज़िंदग़ी के सारे शौक़ खा जाता हैं।।
बस यही इक खता की है
कि उनसे हमने वफा की है
हाल ए दिल का हाल क्या लिखूं
बस सवाल ही सवाल क्या लिखूं
कभी हमसे भी यूं मिला करो
कुछ शिकवे कुछ गिला करो
sad shayari😭 life 2 line copy
अच्छा लगता हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी
तेरी बाहों में सो जाना.
सितम तो ऐसा कि हम उनको छू भी नहीं सकते
बड़ी तमन्ना थी जिससे लिपट के रोने की!!
हमीं ने जलते चिरागों की परवरिश की है….
और हमीं से आज उजालें सबूत मांगते हैं..!
गालिब तुम भी गजब इंसान हो
वफ़ा चाहिए मगर ख़ुद बेईमान हो
तुमसे कुछ कहना था मुझको
तेरा हर दर्द सहना था मुझको
मेरी हर गज़ल तेरा ही ज़िक्र है
जिससे तू मिला वही बेफिक्र है
हर इक बात मेरी अधूरी थी
बात वही रह गई जो ज़रूरी थी
मैं क्यों अकेला तन्हा तन्हा रहा
बस मेरे पास मेरा लम्हा रहा
हर आहट से डर जाता हूं
जैसे तैसे रात बिताता हूं
एक अरसा लगा हमें समझाने में
फर्क है !
मोहब्बत कहने और करने में…
Sad shayari 2 line in hindi for boy
उसकी गली से जब भी गुज़र जाते हैं
खुद ब खुद मेरे ख्याल संवर जाते हैं
वो लम्हा जो तेरे साथ गुजारा था
वही मेरा अभी तलक सहारा था
मुझपे भी किसी का खुमार छाया था
वही महफ़िल में बड़ी देर से आया था
क्या ख़ूब अपनी भी गुज़र रही है
ज़िन्दगी आखिरी वक्त सुधर रही है
तेरी यादों में खोकर रोता हूँ,
जिन्दगी बिना तुझे अधूरा है।
साथ रहते इतनी मुद्दत हो गई,
दर्द को दिल से मुहब्बत हो गई।
जो कभी समझ ही ना सका
दर्द तेरा ,
वो कैसे हुवा हमदर्द तेरा 😔
शौक से निकालिए नुक्स मेरे किरदार में !!
आप नहीं होंगे तो मुझे तरासेगा कौन !!
दुनिया बड़ी भुलक्कड़ है केवल उतना
ही याद रखती है
जितने से उसका स्वार्थ सधता है
वो जो अपने सब ऐब गिनाते हैं
उनसे पूछो हमसे क्या चाहते हैं
अपने ही घर से अंजान रहे
लोग कहते थे हम बेजान रहे
जिदंगी हाथ में थी और हाथ से गई
बस वही थी जो बड़ी पास से गई
बर्बाद हो जाते हैं लोग जब दोस्ती और प्यार
एक ही इंसान से हो जाए ….!!!
Zindagi sad shayari 2 line
उदास फिरता है मोहल्ले में
बारिश का पानी
कश्तियां बनाने वाले
बच्चे इश्क कर बैठे हैं…
वही जज़बात हैं वही खयालात हैं
उनसे मिलकर भी वही हालात हैं
हर बात वो झूठ बोल रहा था
यूं अपना वजूद खोल रहा था
क्या ख़ूब हुनर पाया है
हर एक रिश्ता गंवाया है
वो दिन भी नहीं वो रात भी नही
जिदंगी में पहले जैसी बात भी नही
जिंदगी का कोई तर्जुबा ना काम आया है
जब मौत आई है
तभी आराम आया है
किसी कहानी किसी किताब की सवाल हो तुम
ऐ इश्क़ सच कह रहा हूं
बहुत ही बवाल हो तुम
दिल से तेरी याद जाएगी आहिस्ता आहिस्ता
ज़ख़्म भरते हैं बेवफ़ाई के आहिस्ता आहिस्ता
जिसे हमराज़ जान राज़ सारे साझा कर दिए
वही नासूर ज़िंदगी का निकला आहिस्ता आहिस्ता
instagram sad shayari 2 line
सबकी अपनी हैसियत है,
कोई प्यार देता है, कोई धोखा।
बात तब की है जब इश्क की हवा चली ही नही थी
उनसे मेरी और मेरी उनसे नजर मिली ही नही थी
ज़िन्दगी तुझे भी तो हिसाब देना होगा
किसी किसी को तो सबाब देना होगा
अब मेरे घर के
उदास दरवाजे मत खोलो,
हवा का शोर मेरी
उलझन बढ़ा देता है।
क्या उसे भी मेरी याद आती होगी
या अब भी झूठी कसमें खाती होगी
अगर आप उदास हो या फिर आप Sad Shayari पढ़ने के शौकीन हो तो मुझे लगता है कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई इस लेख की सभी शायरियां बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपने इस लेख की Sad Shayari 2 line in Hindi पढ़ी है और आपको पसंद आई है तो आपको यह लेख अपने सभी दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना चाहिए।