Best 210+ जय हनुमान शायरी | Hanuman ji Shayari Status (2024)

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख में यह लेख पवन पुत्र हनुमान जी के भक्तों के लिए बहुत खास व उपयोगी होने वाला है। हनुमान जी के भक्तों को हनुमान शायरी पढ़ना व अपने WhatsApp Status में लगाना बहुत ज्यादा पसंद होती है इसीलिए वह हनुमान शायरी ढूंढते हैं।

हनुमान जी हिंदू धर्म के युवाओं द्वारा पूजे जाने वाले प्रसिद्ध देवता हैं। इन्हें हनुमान जी के अलावा भी कई नाम से जाना जाता है। जैसे की Bajarang bali, Balaji, पवन पुत्र, मारुति आदि। हनुमान जी की पूजा का प्रमुख दिन मंगलवार व शनिवार होते हैं।

हम भी हनुमान जी के भक्त हैं और हमने आपके लिए इस लेख में पेश करी है Hanuman ji Shayari और इसी के साथ Hanuman ji Shayari Status, Hanuman Statue images, Hanuman Shayari 2 line, Hanuman Quotes आदि। हमारे द्वारा आप तक पहुंचाई गई इन हनुमान शायरियों को आप बिना समय गवाएं पढ़ना शुरू कर सकते हैं। इन्हें पढने से आपका मन हनुमान जी की भक्ति में और ज्यादा लगने लगेगा।

Hanuman ji Shayari

तू ही लफ्ज़ है हनुमान तू ही कलम,
बस तेरे चरणों में
जगह मिले मुझे हर जन्म !!

हर पल, हर दिन कहता है मेरा मन
तू कर ले पल-पल हनुमान का सुमिरन.

बड़ा मीठा नशा है हनुमान जी की याद का..
वक्त गुजरात गया
और हम आदि होते गए.

अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय हनुमान, जय हनुमान
बोलने की बीमारी है.

Hanuman ji shayari

हनुमान जी की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज
खुद ब खुद आ जाएगा

हमें ना चांद ?की चाहत है
ना तारों⭐ की फरमाइश
हर जन्म मैं हनुमान जी का भक्त बनू
बस यही ख्वाहिश है

 

सुनो मुझे अब सुकून चाहिए
इस दुनिया के झंझट से दूर
हनुमान जी के चरणों में स्थान चाहिए।

 

तू खयालों मैं भी है।
तू ख्वाबों मैं भी है
हे मेरे हनुमान सब जगह अब तूही तू है।

Hanuman ji shayari

परवाह नही जमाना खिलाफ रहे
सिर्फ मेरे हनुमान जी
मेरे हमेशा साथ रहे

Hanuman ji shayari 2 line attitude

जिंदगी में हनुमान जी जो मिले तो मुझे लगता है
मुझे पूरी दुनियां ही मिल गई।

Hanuman ji shayari

हनुमान नाम अनमोल खजाना,
जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का,
यहीं धरा रह जायेगा।।

 

तमन्ना हो हनुमान से मिलने की,
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें।

 

कई देवता इस दुनिया में हैं,
सब के रूप सुहाने हैं
सालसर में जो सजकर बैठे हैं,
हम बस उनके दीवाने हैं।।।

Hanuman ji shayari

जब भी हम दुखी होते है
आँखें बंद करके
हनुमान जी को याद कर लेते है।

hanuman shayari 2 line

।मत घबराना विपदा से, हनुमान दीवानों घड़ी घड़ी।
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले बजरंग बली।।

Hanuman ji shayari

हाथों में ले हनुमान ध्वजा,
मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम हनुमान नगरी,
अब पूरे होगी आस।

 

हनुमान में ही आस्था, हनुमान में ही विश्वास, हनुमान में ही शक्ति और हनुमान में ही है सारा संसार।

Hanuman ji shayari

ना जोर चलेगा जमाने का,
ना होड़ लगेगा हराने का
जब हनुमान का हाथ हो सर पर तो कोई क्या बिगाड़ेगा इस दीवाने का

 

बड़े बड़े संकट टल जाते है,
जब साथ हो हनुमान हमारा।
हर विपदा पर भारी पड़ता,
हनुमान का एक जयकारा।।

 

सपनों की मंजिल पास नहीं होती
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती
हनुमान जी पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती

 

ना अमीरों की बात हैं, ना गरीबों की बात हैं, हनुमान तेरे धाम की सेवा, तो नसीबो की बात हैं।

Hanuman Quotes in Hindi

चन्दन हैं हनुमान की माटी,
अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए,
बहुत बड़ी उसकी तकदीर।

जहां हनुमान का वास होता है,
वहां सुख शांति का निवास होता है।
भक्त वही हनुमान का खास होता है,
जिनको अपने हनुमान पर विश्वास होता है।

 

नहीं चाहता
इस मतलबी दुनिया में साथ किसी का
क्योंकी मैं अब भक्त बन गया हूं हनुमान का

Hanuman ji shayari

ना बादशाह बनना हैं,
न मशहूर होना हैं,
मुझे बस हनुमान आप की भक्ति में
चूर चूर होना हैं।

 

जब मुझे यकीन है कि हनुमान हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई
फर्क नहीं पढ़ता कि
कौन-कौन मेरे खिलाफ है।

मेरे हनुमान ! तुम पूछ लेना सुबह से,
ना यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है सिर्फ हनुमान तेरे ही नाम से।।

थोड़ा सा विश्वास
रखो तो तार देते हैं
मन में आस रखो
तो संवार देते हैं
ऐसे दयालु है मेरे हनुमान
दिल के पास रखो तो
बेइन्तहा प्यार देते हैं।

Jai hanuman shayari

तेरे नाम का चंदन मला है
तेरा पीला रंग पहना है
कंठ से निकले नाम तेरा
नाम तेरा जपते रहना है
।।जय हनुमान।।

जो कोई पुकारे हनुमान नाम तेरा
तू हर पल उसका भला करे
पर जो तुझको ना याद करे
तू उसका भी ध्यान धरे

फिक्र करना ही क्यू
फिक्र से होता है क्या
भरोसा रखो हनुमान पर
फिर देखो होता है क्या

देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे हनुमान जी के दर्शन का
यही कमाल है।

Hanuman ji shayari

कट जाएंगे सारे संकट इनकी शरण में
बैठ कर तो देखो मेरे
हनुमान जी के श्री चरणों में..!!

 

इरादे जिनके पुख्ता हो
वही पवन पुत्र हनुमान की भक्ति करते है।

ना जोर चलेगा जमाने का,
ना होड़ लगेगा हराने का
जब हनुमान की परबल छाया हो, तो क्या बिगड़ेगा दिवाने का।

लोग कहते हैं मुझे बावरा
रखवाला मेरा हनुमान
किसी और से क्या हो उम्मीद
मुझे तो बस तेरा आसरा

 

साँसों की डोर तेरे हाथों में
तेरे हाथ में दिल की धड़कन
मतवाले हनुमान तेरे चरणों में
बीते सारा मेरा जीवन
।।जय हनुमान ।।

वो शरीर ही किस काम का,
जो नाम ना ले हनुमान का।

सारा संसार मेरे लिए खिलौना है,
हनुमान का नाम ही मेरे लिए सोना है!

Hanuman ji shayari

बार बार उदास होना भी
ठीक नहीं है।
हनुमानजी पर भरोसा रखो और बोलो सब ठीक है।

कि हुआ अच्छा तुम चले गए
हमे भी अपने हनुमान मिल गए।

Hanuman ji shayari

आंखों में बसे हो तुम
सांसों में बसे हो तुम,
हे मेरे हनुमान मेरे सब कुछ हो अब तुम।

हम भी हारे है
सब कुछ दुनिया से
पर अब भरोसा हनुमान जी पर है।

मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे हनुमान ने बदली मेरी तकदीर।

हनुमान ही स्वर्ग हैं,
हनुमान ही मोक्ष हैं

तुझे देखकर वो सुक़ून मिलता है,
हे मेरे हनुमान जी तुम में ही मुझे मेरा संसार दिखता है।

Hanuman ji shayari

हनुमान जी को चाहने के सिवा कुछ और
मैने कभी चाहा ही नही…

भाव भरे हों आँख में
आँसू दर्द भरा हो तराना,
दीन दयालु रुक नहीं सकता, हनुमान को पड़ता ही हैं आना।

संकटमोचन हनुमान शायरी

जब जब हनुमान दरबार को जाऊँ
मन झूमे तन नाचे होके मगन
धरती भी घीत सुनाये मुझे
संग मेरे लहराये यह नील गगन

 

कहां से लाऊं वो लफ्ज जो
सिर्फ तुझे सुनाई दे।
दुनिया देखे अपने चांद को, मुझे बस हनुमान तू ही दिखाई दे

स्वर्ग मे देवता भी
उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी
का वंदन करते है।

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी
उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया
जिसने हनुमान जी उनका नाम है!

Hanuman ji shayari

सब का होगा बेड़ा पार,
अगर हनुमान जी की भक्ति में
डूबेगा यह संसार।

हनुमान जी बस आप साथ रहना
दुनिया तो वैसे भी किसी की नहीं होती..!!

लोगो ने कुछ दिया,
तो सुनाया भी बहुत कुछ
ऐ हनुमान
एक तेरा ही दर है,
जहा कभी ताना नहीं मिला ।

 

मुझे मेरी हाथों की लकीरों पर नहीं,
बल्कि हाथ की लकीरों को बनाने वाले
हनुमान पर भरोसा है !!

सोने से दिन
और चांदी सी रात होगी।
आंखों की झील से
मोतियों की बरसात होगी।
वो पल बहुत खास होगा।
जब मेरे हनुमान जी से मुलाकात होगी।।

Hanuman ji shayari

हनुमान जी को समझने की कोशिश ना करो।
अगर करनी ही है तो श्री हनुमान की भक्ति करो।

ना मांगू मैं महल,
ना बंगला ना कोठी,
जन्म मिले उस आंगन में, जहां जले हनुमान की ज्योति।।

हनुमान की मोहब्बत में एक अजीब सा नशा है
तभी तो सारी दुनिया मेरे हनुमान पे फिदा है

भक्त हनुमान शायरी

ज़िक्र हुआ जब मेरे हनुमान की रहमतों का,
हमने खुद को खुशनसीब पाया।

Hanuman ji shayari

मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे हनुमान ने बदली मेरी तकदीर।

सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में
मेरा प्रणाम है उन
हनुमान जी के चरण में !

अंगार नहीं फौलाद हैं हम।
हनुमान के दास हैं हम।।

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको हनुमान हर पल अपने संग देखता हूँ।

कल कल बहती नदिया की धारा
झर झर झरता झरना
हनुमान तेरे चरणों में रख ले
वहीं है मेरा जीना मरना

किस्मत पर अब रोना कैसा
हनुमान जी किस्मत भी बदल देते है
जीवनपथ पर आने वाले
संकट को वह छल लेते है

स्टेटस हनुमान शायरी

कली को रंग मिला,
फूलों को निखार मिला
बहुत खुश नसीब हूँ मैं, जो मुझे हनुमान का दरबार मिला

तेरे बारे में सोचूं हनुमान ये चेहरा खिल जाये, हाल क्या होगा मेरा जब तू सच में मिल जाये।

Hanuman ji shayari

कर दिया है बेफिक्र तूने,
फिक्र अब मैं कैसे करूँ।
फिक्र तो यह है कि हे हनुमान तेरा शुक्र कैसे करूँं।

 

जुबां के हर शब्द पर नाम है तेरा
तेरे नाम से ही तो
होता है मेरा सवेरा
मेरे मन के हर कोने पर हनुमान जी आपका बसेरा
मेरा जीवन सुखी है देख हनुमान जी आपका चेहरा

 

कहते है लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं उनको क्या पता कि अपने हनुमान जी का लाड़ला हूँ मैं।

हनुमान जी, आपके बगैर सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूँ आपका शब्द
और आप अर्थ है मेरा

ना जाने कैसा जादू हैं, मेरे हनुमान के दरबार का,
मैं जाता हूँ बिखर के,
और आता हूँ निखर के।।

हनुमान जी स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सएप्प

ना जाने किस भेष में
आकर काम मेरा कर जाता है।
मैं जो मांगू हनुमान वो मुझको चुपके से दे जाता है।

जब जब हूँ मैं हारा, हनुमान जी ने दिया सहारा, जब जब ना मिला किनारा, हनुमान जी ने पार उतारा।

 

वो दिन कभी न आए,
हद से ज्यादा गरूर हो जाये,
बस इतना झुका कर रखना
“मेरे हनुमान ”
की हर दिल दुआ
देने को मजबूर हो जाये

इस लेख में हमने हनुमान शायरी के अलावा हनुमान शायरी इमेज भी शेयर करी है जिन्हें आप डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हो। अगर आप हनुमान जी के सच्चे भक्त हो तो आपको इन Hanuman Shayari images को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर जरूर लगाना चाहिए।

Leave a Comment