अपने जीवन में हम जब भी कुछ बड़ा काम करना चाहते हैं तो हमें मोटिवेशन की आवश्यकता होती है या फिर अपने जीवन से हम हताश हो जाते हैं तब भी हमें मोटिवेशन की आवश्यकता होती है। मोटिवेशन से हमें अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरणा मिलती है। सभी व्यक्तियों का अपने जीवन को लेकर कुछ ना कुछ उद्देश्य वे लक्ष्य होते हैं जिन्हें वह अपने जीवन में पाना चाहते हैं। सभी अपने जीवन में एक सफल इंसान बनना चाहते हैं लेकिन वह कभी ना कभी अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं उन्हें फिर से लक्ष्य पर लाने के लिए व अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए मोटिवेशन की जरूरत होती है। आज के इस लेख में हमने आपके साथ Motivational Shayari in hindi साझा की है।
अगर आपको भी अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए मोटिवेशन की जरूरत है तो आपको यह हमारे द्वारा लिखा गया Motivational Shayari in hindi लेख जरूर पढ़ना चाहिए। इस लेख में हम ने आपके लिए Motivational Shayari के साथ साथ Motivational Quotes, Motivational Status, Motivational Success Shayari, आदि भी साझा करे है जिन्हे भी आप पढ़ सकते हो। अगर आप एक विद्यार्थी हो तो यह लेख आपके जीवन को बदलने में आपकी मदद करेगा। आपको यह लेख अवश्य पढ़ना चाहिए।
Contents
Motivational Shayari in hindi
जो व्यक्ति अपनी Insult पर
मुस्कराकर प्रतिक्रिया देता हैं,
वह बहुत खतरनाक होता हैं।
कितना भी ज्ञानियो के साथ बैठ लो,
तजुर्बा अक्सर
बेवकूफ़ बनने के बाद ही मिलता हैं।
दुनियां को छोड़ो
सबसे पहले उसे खुश रखों
जिसे तुम रोज आईने में देखते हों।
खुद को हमेशा स्पेशल समझो
क्योंकि भगवान ने कोई भी
चीज़ यू ही नहीं बनाई।
जिंदगी को आसान बनाने के
लिए इन दो बातों की गिनती
करना छोड़ दें, खुद का दुःख
और दूसरों का सुख।
नेक लोगों की संगत से हमेशा
भलाई ही मिलती हैं क्योंकि
हवा जब फूलो से गुज़रती है,
तो वो भी खुश्बुदार हो जाती हैं।
जुनून मोटिवेशनल शायरी
आपके बुरे वक्त में सारी दुनिया
साथ छोड़ सकती है..
पर एक माँ ही है जो हमेशा
आपके साथ रहती है..!!
अपने पिता के काम पर
कभी मत शर्माना,
क्योंकि वो शर्म खों देते हैं,
तुम्हारी जिंदगी बनाने में..!
एक छोटी सी कील
गाड़ी की गति बदल सकती है,
तो याद रखिए
एक छोटा सा नेगेटिव विचार भी
मनुष्य की गति रोक सकता है…!!
महान लोगों की पहली जीत
नींद पर होती है।
जितने बड़े सपने होते हैं,
उनको उतनी कम नींद आती है…!
अच्छे मित्र और संस्कार
आपको उस मुकाम तक पहुंचाते हैं,
जहां पैसा आपको
कभी नहीं ले जा सकता…!
छीनकर खाने वाले का
कभी पेट नहीं भरता!!
और बांटकर खाने वाला
कभी भूखा नहीं मरता!!
मेहनत मोटिवेशनल शायरी
इस संसार में आपका अपना
केवल समय हैं,
यदि वो सही हैं तो
सब अपने है,
वरना कोई नहीं…
हो जुनून जिंदगी में,
तो सबकुछ हो सकता है।
हौसलों के पंखों से
आसमां भी छू सकता है।। 🔥🔥
तारीफें दिन बनातीं हैं
और ताने ज़िन्दगी…..!! ❤️✌️
थोड़ी सी आवारगी भी
जरूरी है जिंदगी मे
कैद मे रहकर अक्सर परिदे उड़ना भूल जाते है…!!
ताकत आवाज में नहीं
अपने विचारों में रखों,
क्योंकि फसल बारिश से होती है
बाढ़ से नहीं…!
रुतबा समंद्र जैसा नहीं,
तेल जैसा रखो..
ताकि समंद्र भी तुम्हे
डूबा ना सके..!!
ढूढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे,
मंजिल की फितरत है
खुद चलकर नहीं आती..!!
हार को भी सहना सीखिए
क्योंकि हर रास्ते पर
जीत नहीं लिखी होती..!!
अमीर के घर का कौआ
भी सबको मोर लगता है !
और गरीब जब भूखा होता है
तब भी सबको चोर लगता है !
मिलता तो बहुत कुछ है
इस ज़िन्दगी में..
बस हम गिनती उसी की करते है
जो हासिल ना हो सका !
कुदरत के फैसले पर
शक ना करना..
अगर सजा मिल रही है तो
गुनाह भी हुआ होगा..!!
इंसान को इंसान धोखा नहीं देता,
बल्कि इंसान को उसकी
उम्मीदें धोखा देती है..
जो वो दूसरों से रखता है !
जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
समय बदलता है,
कर्म करने वालों का..
सोचने वालों का नहीं !!
कदर उनकी करो
जो तुम्हारी कदर करे,
ज्यादा गुलामी में इज्जत
की नीलामी होती है।
लोगों ने साथ नहीं दिया
तो दुखी मत होना,
ख्वाब तुम्हारे है तो कोशिश भी
तुम्हें ही करनी पड़ेगी..!!
बुरी संगत कोयले के समान है
जो गर्म हो तो
हाथ जला देता हैं
और ठंडा हो तो काला कर देता हैं!!
दूध में मिला जल भी
दूध बन जाता है…
ऐसे ही अच्छे लोगों की संगत में
हम भी अच्छे हो जाते हैं।
ज़िन्दगी बदलने के
लिए लड़ना पड़ता है..
और आसान करने के
लिए समझना पड़ता है..!!
यही जुनून यही एक ख्वाब मेरा है,
वहां चिराग जला दू जहां अंधेरा है..!!!
Success motivational shayari
मेरी महनत का
पसीना है मेरे माथे पर,
मुझसे ना कहना बाप की
दी हुई दौलत उडाता है..!!!
पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते
नहीं आते ,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते।
हार तब होती है
जब मान लिया जाता है,
जीत हो जाती है
जब ठान लिया जाता है…!!!
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो
किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं |
महानता कभी न गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार
गिर कर उठ जाने में है!
हारता वो है जो
शिकायत बार बार करता है,
जीतता वो है जो
कौसीस बार बार करता है..!!!
कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय अहंकार से कठिनाइयाँ!
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो!
life motivational shayari
शाखे रही तो फूल भी
पत्ते भी आयेंगे,
ये दिन अगर बुरे है तो
अच्छे भी आयेंगे..!!!
नौकरी करना भी आसान नहीं है दोस्त,
घर आने से ज्यादा,
घर चलाना जरूरी
हो जाता है..!!!
बहाने वे ही बनाते हैं जो ,
अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते
मेरा लक्ष्य
मेरी किस्मत पर
निर्भर करता है,
पर मेरा रास्ता
मेरी हिम्मत पर
निर्भर करता है..!!!
दुख में कोई किसी का
साथ नहीं देता,
इसलिए खुश रहने की आदत डाल लो..!!!
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो
जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो
तकदीर बन जाती है ।
दो हमसफर का साथ कभी मत छोड़ना,
एक सबर दूसरा इम्तिहान..!!!
खेल ताश का हो या जिंदगी का
अपना इक्का तभी दिखाओ जब सामने बादशाह हो!
जिसका लक्ष्य बड़ा होता है,
उसके क़दमों में सारा जहाँ होता है!
जो बुरा लगे उसे त्याग दो
फिर चाहे वो विचार हो,
कर्म हो या मनुष्य!
नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है,
इम्तेहान भी उनके जबरदस्त होते है!
जो लोग मेहनत पर भरोसा करते हैं
वह किस्मत की बात कभी नहीं करते।
मंजिल मिले न मिले
ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी न करे
ये तो गलत बात है!
भीड़ में खड़ा होना
मकसद नही है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है
वो बनना है मुझे !!
मंजिल पाना तो
बहुत दूर की बात है,
गुरुर में रहोगे तो
रास्ते भी न देख पाओगे!
सफलता के सफर में,
मैं हमेशा बढ़ता हूँ,
अपने सपनों को पूरा
करने का वादा करता हूँ।
Student success motivational shayari
ख्वाहिश क्यों न छोटी हो,
मगर इसे पूरा करने के लिए,
दिल जिद्दी होना चाहिए!
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो, इरादे नहीं!
उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा,
जो आजकल हमारे खिलाफ चल रही है!
सलाह के सौ शब्दों से
ज्यादा अनुभव की
एक ठोकर इंसान को बहुत मजबूत बनाती है!
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है,
जहां से सफलता के हथियार मिलते है!
अटल विश्वाश रखो
मन को उदास मत करो
अपनी पहचान रखो
औरों से आस मत करो
हमेशा छोटी- छोटी कमियां ही
बड़ी कामयाबी को रोकती हैं!
दुसरा मौका सबको मिलता है,
पहली बाज़ी सबने हारी हुई होती है!
सूरज यार बन गया है हमारा
अब पाव नही जलते तपती दोपहरों से!
जिंदगी में कुछ ऐसे भी
मंज़र हमने देखे है,
लम्हों ने खता की थी
और सदियों ने सजा पाई!
मेहनत का फल और समस्या का हल
हमेशा वक्त आने पर ही मिलता है।
हर कदम पे मिलता है,
सफलता का इजहार,
ख्वाबों की ऊँचाई पर,
मैंने अपने पैर रखा है।
एक ही दिन में
पढ़ लोगे क्या मुझे,
मैंने खुद को लिखने में
कई साल लगाए हैं!
काम से बड़ा कोई
धर्म नहीं होता और
महेनत से बड़ा कोई कर्म नहीं होता!
हर बात दिल पे
लोगे तो रोते रह जाओगे,
अब जैसे के साथ वैसा बनना सीखो!
सफलता का सफर है,
मेरे जीवन की राह,
मुश्किलों को पार कर,
मैं हर रोज़ आगे बढ़ता हूँ।
गलती नीम की नहीं
कि वो कड़वा है,
खुदगर्जी जीभ की है
कि उसे मीठा पसंद है!
कोई खुद ख़ुशी की तरफ चल दिया
उदासी की मेहनत काम आई
अभी अंधेरी रात है तो कल सवेरा भी आएगा, तू मेहनत करते रहें, एक दिन तेरी सफलता का सवेरा भी आएगा।
हार मत मान
बंदे इरादा तेरा छोटा नहीं
तो यूं ही मेहनत करते रह
तू वो पाएगा जो तूने सोचा नहीं
अपने सपनों को
पाने के लिए
इतनी मेहनत करो की,
आपको पाना
लोगों का सपना बन जाए।।
कुछ बड़ा करना है तो मेहनत भी बड़ी करनी होगी आंख और नींदों के बीच दीवार खड़ी करनी होगी
अपनी मंजिल को
पाने के लिए
लगातार मेहनत करो
फिर देखो जो लोग
तुम्हें खोएगे वो जीवन भर रोयेंगे! ✍
Zindagi life motivational shayari
सफलता की पोशाक कभी तैयार नहीं मिलती
इसे बनाने के लिए
मेहनत का हुनर चाहिए
आप अपनी कमजोरी ढूंढ लें,
मेहनत करने की क्षमता
खुद ब खुद आ जाएगी I –
वो शौंक भी पूरे होंगे
वो इरादे भी पूरे होंगे,
तू मेहनत तो कर,
रात में देखे ख्वाब भी पूरे होंगे….
आशा से ना जाओ दूर
वही करे आपको मजबूर
अपने सपनो को करे साकार
देके सिर्फ मेहनत का हाथ
-अभिलाषा देशपांडे
कड़ी मेहनत आपको वहाँ पहुंचा सकती है जहाँ अच्छी किस्मत भी नहीं पहुँचा सकती…
ऊंचे ख्वाबों के लिए
दिल की गहराई से,
काम करना पड़ता है
यूंही नहीं मिलती सफलता,
मेहनत की आग में दिन-रात
जलना पड़ता है ।
😊😊
जो आपसे जलते हैं उन्हें सफलता
से मारो और मुस्कुराहट से
दफना दो..।।
🔻सफलता मन की शीतलता से
उत्पन्न होती है, ठंडा लोहा ही गर्म
लोहे को काट व मोड़ सकता है !!
ज़िन्दगी में सफलता चाहते हो
तो किस्मत पर नहीं मेहनत पर
भरोसा करो…💯
Best motivational shayari
सालों साल कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं…✍️💯🤞✅
डा गौतम श्योरान
लोगो के निंदा से
घबराकर अपना रास्ता मत बदलना,
क्योंकि सफलता शर्म से
नही साहस से मिलती है
अभी अंधेरी रात है तो कल सवेरा भी आएगा, तू मेहनत करते रहें, एक दिन तेरी सफलता का सवेरा भी आएगा।
जो “हो गया” उसे
सोचा नहीं करते
जो “मिल गया” उसे
खोया नहीं करते
सफलता भी उन्हें हासिल होती है
जो “वक्त” और “हालात” पर
रोया नहीं करते
सफलता की यात्रा में
धूप का बहुत महत्व है
क्योंकि छाव मिलते ही
कदम रुकने लगते है
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है उन्हें कैसे बताऊं कुछ ख्वाब अधूरे हैं वरना जीना मुझे भी…………..। ✍
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है, जिनमें कोई बात होती है। ✍
काश सड़को की तरह जिंदगी के रास्तो
पर भी लिखा होता आगे खतरनाक
मोड़ है जरा संभल के… ✍
ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है , लेकिन शर्त यह है, कि जो घिसेगा वही चमके गा।
कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले
हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले
ही काफी हो।
असफलता के खेतों पर ही अकसर
सफलता की पौध लगाई जाती है!!
सफर कितना भी लंबा क्यूं ना हो
चलते रहो मंजिल आ ही जाती है!!
सफलता से बड़ा
कोई शिक्षक नहीं❤️
Motivational Shayari 2 line
संघर्ष में आप अनाथ हैं मित्र..
काफ़िला तो सफ़लता के बाद उमड़ता है..!!🤍✨
आपकी सबसे बड़ी शक्ति आपका मन है,
इसे जहां आप लगाएंगे,
वहीं सफ़लता पाएंगे..🤗
ख्वाहिश नहीं की हर
कोई तारीफ करे..
मां-बाप नाज करे बस
इतनी मेहनत करनी है..!
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं
कि तुम नहीं कर सकते..!
ज्यादा ख्वाहिशें नही है ज़िन्दगी से,
बस ज़िन्दगी का अगला लम्हा
पिछले से बेहतर हो काफी है..!
सब भूल गए, तो भूल जाने दो..
एक दिन सब याद करेंगे,
मतलब का दिन तो आने दो..!
चादर से पैर
तभी बाहर आते हैं..
जब उसूलों से बड़े
ख्वाब हो जाते हैं..!
जुबान सुधर जाए
तो जीवन सुधरने में
वक़्त नहीं लगता..!
कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है..!
अगर गिराने वाले लाख हैं
तो बचाने वाले मेरे भोलेनाथ हैं..!
वक़्त की तरह बनो
जो आप की कद्र ना करे,
उसे दुबारा ना मिलो..!
घर छोटा हो या बड़ा
अगर घर में मिठास ना हो,
तो आदमी छोड़ो
चिटिया भी नहीं आती..!
आप इस मोटिवेशनल शायरी लेख की शायरियों को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी लगा सकते हो। अगर आप इस लेख की शायरियां पढ़ते हो तो यह मोटिवेशनल शायरियां आपके अंदर अपने लक्ष्य को पाने के लिए एक जुनून पैदा करेगी। आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके अपने दोस्तों को भी मोटिवेट कर सकते हो।