best 230+ कामयाबी शायरी | Kamyabi Shayari 2 line (2024)

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है इस बेहतरीन Kamyabi Shayari लेख में। आज के समय में सभी अपने जीवन में सफलता और कामयाबी के पीछे भागते है। सभी व्यक्ति चाहते है की वह एक सफल और कामयाब इंसान बने। इसी को देखते हुए हमने आपके साथ यह Kamyabi Shayari Status साझा किए है। अगर आप भी एक कामयाब इंसान बनना चाहते हो तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए।

इस लेख में आपको कामयाबी स्टेटस, कामयाबी शायरी 2 लाइन, सफलता कामयाबी शायरी, Kamyabi Shayari in hindi, Success Kamyabi Shayari आदि दिए गए है। अगर आप भी इसी प्रकार की शायरी ढूंढ रहे हो तो आप इस लेख को बिना समय गंवाए पढ़ना शुरू कर सकते हो।

Kamyabi shayari

Kamyabi Shayari

कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे,
खुश और संतुष्ट रहने वाला इंसान
कामयाब जरूर हो जाता है।

 

कोशिश बहुत की पर कामयाबी हासिल न हुई ,
रास्ते दूर होते गए राह मंजिल न हुई ।।

 

 

ज़िन्दगी में कामयाब होना हो तो एक बात हमेशा याद रखना पाँव भले ही फीसल जाए पर ज़ुबान को कभी फिसलने मत देना।

 

हर चीज़ में अपना best try करो
क्या पता कोनसी चीज़ आपको कामयाबी दिला दे।

Kamyabi Shayari

हालात यदि भागने से बदलते तो,
हर गली में एक कामयाब शख्स दिखता..🤗

 

अगर जिंदगी को कामयाब बनाना हो तो
याद रखें पाँव भले ही फिसल जाये पर
जुबान को कभी मत फिसलने देना!!
सुप्रभात सतर्क रहें सुरक्षित रहें।

 

 

“सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी। ”

कामयाबी शायरी दो लाइन

नज़र आ जाएंगे हम भी सब को जिस दिन
जब हम कामयाबी के शिखर पर चड़ेंगे।

 

 

हद मे रहकर कभी कामयाबी नही मिलती…
जीत के लिए हर हद पार करनी पड़ती हैं….!!

Kamyabi Shayari

सफलता सिर्फ सोचने से नही मिलती
अगर ऐसा होता तो सब कामयाब होते..!!

बूरे वक्त में कंधे पर
रखा गया हाथ,
कामयाबी कि तालियों से ज़्यादा कीमती होता है..

 

बहुत घमंड है उन्हे
अपनी कामयाबी पर..
पर उन्हे ये नहीं पाता..
उंचाईयों के बाद जमीन भी
दिखा ही देता है खुदा…
☺️✨🙌🏻

 

ना जाने कौन कर रहा है
मेरी बर्बादी की दुआ
लम्हा लम्हा कामियाबी
से फ़ासले होते जा रहे है।

 

एक दिन आएगा जब मैं कामयाबी की कलम से तेरी औकात के पन्ने फाड़ूगा
😎💪👑

Motivational kamyabi shayari

कामयाब होने के लिए अकेले ही
आगे बढ़ना पड़ता है ,
लोग तो पीछे तब आते है जब
आप कामयाब होने लगते है।

Kamyabi Shayari

तुम्हारी कमजोरी ये है की
तुम कामयाबी सोच रहे हो,
अगर मेहनत करते तो
कामयाबी कब की मिल गई होती

 

बदलाब तो दुनिया की रीत है
आज तुम्हारा है तो
कल किसी और के लिए सौगात है

 

सुबह की पहली किरण
मन में एक आस जगाती
जीवन में नई उमंग लाए
एक मधुर तान से सजाती

Mehnat kamyabi shayari

जिंदगी के समुंदर में
कभी उतारो अपनी नाव
लहरें तुम्हें खेलने सीखा ही देंगे
जिंदगी की हर दाव

Kamyabi Shayari

जो गिरने से डरते हैं
वो कभी ऊपर उठ नही पाते हैं

 

कभी अगर खुद पर भरोसा डगमगाए तो
अपनी सोई हुई आत्मविश्वास को जगा देना
कभी कभी वो बच्चों जैसा
बन जाता है
उसे अपनी तारीफ सुनने को आदत जो है ना

 

अगर किसी का क़त्ल करना है तो
अपनी गुस्से का करना
जालिम का बेवजह काम है
लोगों को गुमराह करना

Meri kamyabi shayari

अपनी जिंदगी को एक मौका तो दो
उसे भी प्यार पाने का हक़ तो दो

 

एक हार से दिल छोटा मत करो
कोशिश करते रहो
उस हार को जब तक
तुम जीत में बदल ना दो

 

जब तुम अपने अंदर के ताकत को पहचान लोगे
नकारात्मक सोच से दूर, सकारात्मकता को अपना पाओगे

 

तुम अपनी जीवन का पायलट हो
जिसको नियंत्रण करने की
काबिल भी तुम हो

 

मेहनत के बिना कामयाबी नहीं मिलती है,
ये बात गांठ बांध लीजिए।

 

तुम्हारा अतीत तुम्हारे लिए एक सबक है
और तुम्हारा आज तुम्हारे लिए प्रेरणा है

अपने जीवन के लक्ष को
अगर एक नयी दिशा देनी है
सफलता पाने के लिए निरंतर तुम्हे प्रयास करनी है

जब तुम सघर्ष करते हो
तब कोई ना तुम्हारा साथ होता है
पर एक सफल आदमी के
साथ पूरी दुनिया होती है

वो पल भी आएगा
जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा
वक्त पर एतबार करो

kamyabi shayari in hindi

आप किसी भी चीज को
महत्व नहीं दोगे
जब तक उस चीज को गहराई से
समझने की कोशिश नही करोगे

Kamyabi Shayari

अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी

 

कोई भी इंसान इतना खूबसूरत नहीं होता
उसकी कामयाबी भी उसे खूबसूरत बनाती है।

 

वक्त तुम्हारा एक दिन बदलेगा
तुम्हारी कामयाबी की दास्तां
किस्सों में सुनने को मिलेगा।

 

कोई तेरे साथ नहीं,,,तो भी गम ना कर,,,
अगर कुछ करना है तो मन लगाकर मेहनत कर।

 

कभी अगर मन करे खुली हवा में पंख पसारने की
तो बस अपने पंख को
एक थपकी दे देना प्यार की

 

हिम्मत मत हारना आज तेरा नहीं तो कल का दिन तेरा जरूर होगा
मुश्किलें आनी तो दस्तूर है एक दिन सब कुछ तेरे क़दमों में होगा

 

ज़िंदगी में सफल होने के लिए जिद का होना जरुरी है
वक़्त से आगे निकलने के लिए वक़्त को हराना जरुरी है

 

जब सारी रास्तें बंद
होने जैसे लगते हैं
तुम्हे पता नहीं होता की
एक रास्ता तुम्हारे लिए
हमेशा से खुले होते हैं

 

सफलता की राह पर चलते रहो।
कभी न हारो, कभी न रुको,
बस अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाओ।

आंधियों में भी जो
जलता हुआ मिल जाएगा,
उस दिये से पूछना,
मेरा पता मिल जाएगा

मंजिल तक पहुंचने के रास्ते
हमेशा कठिन होता है
जब मंजिल मिल जाती है तब
दिल को अजीब सा सुकून मिलता है

 

जीवन हमें हमेशा दो राहों पर
लाके खड़ा कर देता है
एक जो हमे हमारी मंजिल तक
पहुँचाता है
और एक हमे हमारी राह से
भटकाता है

 

ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला,
नहीं बदलाव लाने की सोच रखते है!

 

खुद को सवाल पूछोगे तो जवाब भी तुम्हे ही देना पड़ेगा
इसी से तो तुम्हारी गलतियां सुधरेगा

 

अपनी जिंदगी में उन लोगों को
अहमियत दो
जो तुम्हे समझने में
कभी गलती नहीं की हो

 

खुद को बहाना देना छोड़ दो
क्यों की तुम ही अपने
जिंदगी एक नयी जिंदगी दे
सकते हो

 

जो बात आपके लिए सही है
उसे अपनी जीवन के लिए
निर्णय लीजियेगा
बस निर्णय को लेते वक़्त
आप अपने ऊपर कोई
दवाब ना डालियेगा

 

ख़ुश रहने से ही आप जिंदगी के आधे जुंग जीत जाओगे
निराश होने से ज़िंदगी को
दुःख और तकलीफ के अलावा
कुछ नहीं दे पाओगे

 

जो तुम्हारे लिए आसान है उसे करने से क्या फयदा
जो तुम्हारे लिए मुश्किल है
उसे करने में ही है असली मज़ा

Kamyabi Shayari

सपना एक देखोगे,
मुश्किलें हजार आएंगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी!

Kamyabi Shayari

तुम्हारी कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ किसी और का नहीं,
तुम्हारे बुरे वक्त का होता है..!!

 

सफल होने के लिए उस में पूरी तरह जीना पड़ता है
क्यों की बिना संघर्ष के
सपनों का कोई वजूद ही
नहीं होता है

 

ज़िंदगी में अगर उतर चढाव ना हो तो ज़िंदगी जीने का क्या मतलब
सफलता के रस्ते अगर पथरीली ना हो तो
उसे हासिल करने का क्या मतलब

 

अपनी सपनों को पिंजरे में कैद करने के वजय अपने अतीत को पीछे छोड़ दिया
फिर सपने उड़ान भरने लगे
और अतीत अँधेरी गली में दम तोड़ दिया

सोचने से कहां मिलते हैं
तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है
मंजिल को पाने के लिए!

 

सफलता थामेगी हर कदम पर तुम्हारा हाथ
जब मिल जाएगी उस में
अपनों का प्यार और उनका साथ

लक्ष्य को पाने के लिए
यदि हम तन,
मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों,
कुंडली के सितारे भी
अपनी जगह बदल देते हैं

Kamyabi shayari 2 line

जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे,
कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी

Kamyabi Shayari

हर छोटा बदलाव
बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है

 

छोटी सी कामयाबी तुम्हारे दिल को
जो संतुष्टि दे जाता है
उसे शब्दों में बयां कर पाना
कभी कभी मुस्किल हो जाता है

 

जिंदगी को नए सिरे से
अगर चलानी हैं
पुरानी यादों को भूल जाना ही
बेहतर है

 

अपनी गलतिओं को भी
अपनी उपलब्धि की तरह मान लो
यही तो जिंदगी का तरीका तुम्हे सिखाने की ये जान लो

 

सकारात्मक सोच ही तुम्हे जीवन में
सफल होने का रास्ता दिखायेगा
वरना जिंदगी तुम्हारी इम्तिहान लेने से पीछे नहीं हटेगा

इश्क़ मोहब्बत इबादत
कुछ भी नहीं…
अब दिल से कुछ करनी है तो वह मेहनत है।

जितना अपनों को खुश रखना जरुरी है
उतना खुद को
एहमियत देना भी जरुरी है

Kamyabi Shayari

हमेशा छोटी-छोटी कमियां ही
बड़ी कामयाबी को रोकती हैं!

Kamyabi Shayari

मेहनत अगर आदत बन जाए तो
कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।

 

सफलता और कामयाबी दो ऐसे शब्द हैं
जो आपको कड़ी मेहनत करने पर
मजबूर कर देते हैं।

क्यों हर बार दूसरों के
सामने खुद को साबित करना है
फैसला सही है तो
काम जवाब देता है

 

अपनी उपलब्धि पर
खुद को श्रेय देना बहूत जरुरी है
जितना तुम्हारे लिए अपनों का ख्याल रखना जरुरी है

Kamyabi Shayari

कड़ी मेहनत ही है सफलता का राज,
इससे सुंदर होता है हमारा कल और आज।

 

खुद को इतना स्वतंत्र बना दो की
कोई भी बंधन तुम्हे
बांध न पाए एक पल के लिए भी

 

दुनिया में कोई भी ताकत तुम्हे तुम्हारी
मंजिल तक पहुँचने से नहीं रोक पाएगी
बस तुम में वो हिम्मत होनी चाहिए उस शक्ति के आगे जीत हासिल करने की

Kamyabi Shayari

इश्क में नहीं, रिस्क में, टाइम वेस्ट करो
क्योंकि इश्क बरबादी है, रिस्क कामयाबी है।

 

जिंदगी में मुश्किल वक़्त सभी के लिए आता है किसी के कामयाब होने के बाद किसी के कामयाब होने से पहले।

 

आवारा घूमने वाले लड़का .. अब दिन रात मेहनत कर रहा है…
और हार कैसे मान लूं यार..
मेरा बापू मेरी कामयाबी का
इंतजार कर रहा है…!!👍🤙

Kamyabi Shayari

कामयाब होने पर मिठाई मांगने
वाले वही लोग होते हैं
जो तकलीफ में हाल पूछने भी
नहीं आते हैं।

 

अगर आपने यह Kamyabi Shayari लेख पढ़ा होगा तो आपको यह लेख अवश्य पसंद आया होगा। आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इस लेख की कामयाबी शायरी को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो। इस लेख में आप को Kamyabi Shayari images भी दी गई है जिन्हे आप Download कर सकते हो।

 

Leave a Comment