नमस्कार दोस्तों अगर आपके भी एक प्यारी सी गर्लफ्रेंड है और आप भी gf के लिए रोमांटिक शायरी ढूंढ रहे हो तो आपका स्वागत है इस gf ke liye Romantic Shayari लेख में इस लेख में हमने उन सभी के लिए शायरी लिखी है जो भी अपनी गर्लफ्रेंड को रोमांटिक शायरी भेजना चाहते है या फिर शायरी सुनाकर अपनी प्रेमिका को खुश करना चाहते है।
अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को रोमांटिक शायरी से खुश करना चाहते हो तो आप एक सही लेख में आए हो आपको इस लेख में सभी प्रकार की gf के लिए रोमांटिक शायरी मिल जाएगी जिसे आप पढ़ सकते हो और अपनी प्रेमिका को भेज सकते हो। यह लेख बेहतरीन रोमांटिक शायरियो का खजाना है। आप इन शायरियों के द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस कर सकते हो। यह शायरियां आपके और आपकी प्रेमिका के मध्य प्यार को बढ़ाएगी।
Contents
Gf के लिए रोमांटिक शायरी
मेरा सब है वो
मेरी जिंदगी मेरा जनून है वो
कैसे ना करू खुद से ज्यादा उसका
आखिर पहला प्यार है वो😇
प्यार भरा एहसास लिखा है
तुमको अपने पास लिखा है
पूरी दुनिया अपनी है पर
तुमको सबसे खास लिखा है ।।।
🍁
खौफ किस बात का
जब ये दिल आप पर फिदा है 😉
जहां तू मुस्कुराए
मेरी मंजिल वहीं
कुछ तो खास है उसमे
यूं ही इतनी प्यारी नही लगती वो 🫣
रब ना करें इश्क की
कमी किसी को सताए ,
प्यार करो उसी से जो तुम्हें
दिल की हर एक बात बताए…..
💯💗❣️
❣️ऐ खुदा तेरे दरबार में मेरी इबादत रखना,❣️
❣️में रहू या ना रहूं मेरी महोबत को सलामत रखना।❣️
तू मिल गई है
तो नाराज है मुझसे खुदा ☺️
कहता है
तू अब कुछ मांगता ही नही।
अच्छा लगता है
खुद को तुम में खोना,
तुमसे शुरू होकर
तुम पे ही खत्म होना
एक तो तू मेरा एकलौता प्यार
उपर से तेरे नखरे हजार
ऐसा क्या लिखूं कि
तेरे दिल को तसल्ली हो जाये..
क्या ये बताना काफी नहीं कि
मेरी जिंदगी तुम ही हो ….।
मेरे सीने पे रख के कान सुन लो,
तुम्हारा नाम मेरी धड़कन गा रही है….❤🌺✨💫
मोहब्बत की है तुमसे यार बेफ़िकर रहो,
नाराजगी हो सकती है नफरत नही.🥀
जलने वाले को जलने दे🙈
तीर निग़ाहो के चलने दे 😍
तेरे प्यार की हिफ़ाज़त
कुछ इस्स तरहा
से की मैने…!!
की
जब कभी किसी ने
प्यार से देखा तो
नज़रैयन झुका लीन मैने..!!
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा ।।💗
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी।
पर बेवफा ये दिल इजहार कर बैठा💓
कर्ज होता तो उतार भी देते,
कमबख्त इश्क़ था चड़ता ही गया ।
तुम हो तो हाथो की,
एक लकीर ही काफी है
❤️😘😘
राह में उनसे यू मुलाकात हो गई
न जाने कब प्यार मोहब्बत की बात हो गई
सोचा ना था कि वो इतने करीब आजाएंगे
आज दिलोजान उनके नाम हो गई
जियो तुम इतना कि
उम्र कम पड़ जाय,
खुश रहो इतना कि
दुख करीब ना आपाय ,
तुम्हारे लिए दुआ करते है
हम खुदा से, की प्यार इतना करो की
प्यार ही कम पड़ जाय।।।।।।
झुकी झुकी सी नज़र बे–करार हैं कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार हैं की नहीं ….🥀
सूरत को तेरी आंखो में
बसाया है हमने।
तुम्हे अपने दिल में छुपाया है हमने
कैसे भुला दूं तुझे अपने दिल से
इस क़दर सांसों में
समाया है हमने
मेरे लबों पर हमेशा तेरा ही नाम हो
मेरी हर एक ज़िन्दगी का
लम्हा तेरे नाम
यूं तो बस्ते हो तुम मेरी जिंदगी
मेरे दिल की धड़कन हमेशा तेरे नाम हो।।।।❤️
जान कहने वालो से अच्छा है
जान बचाने वालो से इश्क किया जाए
वो अपनी जान के लिए
जान भी दे देंगे ।।
जब भी आता है
मेरे नाम तेरे नाम के साथ,
जाने क्यूँ लोग मेरे नाम से
जल जाते हैं !!💗
तेरी आँखों के नूर में
खो जाने का मन करता है
सब कुछ भूलकर बस तेरा हो
जाने को मन करता है
छोड़ कर तुम हमे अगर इस हालत में जाओ,
कसम खुदा की तेरे बिन जी ना पाएंगे,
कहते हो की, तुम मेरे हो,
मगर हम भी किसी और के हो ना पाएंगे,
😍😍😍🥰
बेहद रोमांटिक शायरी
निखर जाती है मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाईश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद
ਕੋਮਲ💞💞
खोफ मुझे आपके खो जाने का
इश्क मेरा अधूरा ना रह जाए
बस यही कारण दिल घभराने का
खौफ किस बात का
जब ये दिल आप पर फिदा है 😉
खैर कोई बात नही इतना चलता है
हर किसी को इश्क थोड़ी मिलता है।
मै उसको चाँद कह दू
ये मुमकिन तो है, मगर —
लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं…🥰🥰🥰🥰
अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नहीं जाता आपके बिना❤️❤️😘
यूं खामोश हो गए हम इस कदर आपकी चाहत में।
रात की रोशनी भी तेरा पैगाम लाती है मेरे लिए
❤️❤️
प्यार बेसक है वो मेरा
पर
ज़िन्दगी भी उसी से शुरू हैं।
😘😘😘
चांद की तरह चमती रहे मुस्कान तुम्हारी,
फूलो की तरह महकती रहे ज़िन्दगी तुम्हारी,
तुम्हे कभी कोई दुःख ना आए,
ये दुआ खुदा से रहेगी हमारी।।।।
❤️
❤️❤️😍😍
बिखर ना जाऊं सभाल लो मुझको
टूट ना जाऊं बाहों में भर लो मुझको,
इस कदर चाहा है तुम्हे,
प्यार इतना करो की अपना बना लो मुझको।
खूबसूरत रोमांटिक शायरी
हम तो नादान है क्या समझेंगे
इश्क़-ए-मोहब्बत
बस तुझे चाहते है और चाहते ही रहेंगे।।😘
वो जबतक नहीं आता तबतक इन्तजार रहेगा….!!
प्यार था प्यार है और प्यार ही रहेगा…..!!
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,,
देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी,,
इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे……
👩🦰👩🦰🥰🥰
एक बेनाम सा रिश्ता 💕.
है तुम्हारे मेरे बीच
शब्दों की सीमा में 💕
जिसे बाँधा नहीं जा सकता …
क्या नाम दूँ इसे💕
प्यार , प्रेम , इश्क या फिर सिर्फ दोस्ती .💕
चाहत है तुम से, मोहब्बत भी तुम हो,
दिल है मेरा मगर, इसकी धड़कन तुम हो,
दीवानगी है तुम से इस कदर,
की सांसों में तुम हो, और आंखो में भी तुम हो।।।।।
🥰🥰🥰❤️
तुम्हे मांगने के बाद मैंने…
सब तुम्हारे लिए मांगा…
कौन कहता है
दुनिया में हमशक्ल नहीं होते,🧐
देख कितना मिलता है
तेरा दिल मेरे दिल से…!!🫶🏻
तेरे बिना वक्त मेरा गुजरता ही नहीं…
नशा ऐसा है तेरे इश्क़ का
की उतरता ही नहीं…!💕
हवाओं का रुख हम समझने लगे हैं
तेरा हर दर्द-ओ-दुख समझने लगे हैं
मेरा दिल नेक है क्यों कि ❤️
उसमें सिर्फ एक है
तू हीर बनो,
मैं तेरा रांझा हो जाऊं….
दिन की सुबह हो तुम,
मैं तुम्हारा सांझ हो जाऊं….
🍁
तुम्हारे अल्फाजों से इतना प्यार है मुझे ,
ज़रा सोचो तो ,
तुमसे कितना होगा ….
कोन कहता है की
मोहब्बत आंखो मैं होती है
दिल तो बो भी चुरा लेते है जो नजरे झुका के चलते है
चीनी कम प्यार ज्यादा मिलायेंगे
चलो आओ आपको मोहब्बत वाली चाय पिलायेंगे 🥰।
बात सिर्फ एहसास की है , 🫠
बिन छुए भी बहूत बार महसूस किया है तुम्हे🫳💪🫶
जिस्मों पर हक मिल जाते हैं
बेशक रीति-रिवाज़ों से..!!
“रूह” जिसकी दीवानी हो..
उसे ही”इश्क़” कहते है …
अल्फाज तो जमाने के लिये हैं,
तुम आना,
तुम्हें हम दिल की धडकनें सुनायेंगे l
तेरे इश्क का बुखार है,मुझको,
बस तुम्हें देखना ही, मेरी दवाई है💕…….
चलो मर जाते हैं हम तुमपे,
लेकिन ये बताओ…
दफन बाहों में करोगे या सीने में।।।
तुम मोहब्बत भी मौसम की
तरह निभाते हो,
कभी बरसते हो तो
कभी एक बूंद को तरसाते हो !!
Gf के लिए शायरी हिंदी
शक नहीं रखना मेरी मोहब्बत पर
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे रहते है**
सोने चांदी का क्या करना,
जब हीरे जैसा महबूब साथ है..!!!
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन
नही भरता है तेरी तस्वीर से.
ऐ शख्स तेरा साथ
मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो,
यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।
मैने तो कहा था
कोई और नही है मेरे दिल में,
देख लिया तोड़ के कोई मिला क्या..!!!
सौ बार मरना चाहा
उनकी निगाहों में डूब के
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं,
मरने भी नहीं देते है
हम भी अब मोहब्बत के
गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे
ख्वाबों में आने लगे हैं.
इस इश्क का
मुझे ता उम्र मलाल रहेगा,
क्यों हुआ था तुमसे यही सवाल रहेगा..!!!
एक टुकड़ा बादल….एक आंगन बरसात,
दिल की यही ख्वाइश,
की भीगू तेरे साथ
तुम मिल गए तो
मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू
अब कुछ माँगता नहीं है।
चाहत है या दिल्लगी
या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी
कभी किससे दिल लगाया है।
कोन कहता है
मोहब्बत आंखो में होती है,
दिल तो वो भी ले जाते है
जो नजरे झुका के चलते है..!!!
अदा है, ख्वाब है,
तकसीम है, तमाशा है,
मेरी इन आंखों में
एक शख्श बेतहाशा है.
चूम लूं मैं लबों से
अपने ये आँखें तेरी
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी
हमने जो की थी
मोहब्बत वो आज भी है
तेरे जुल्फों के साये की
चाहत आज भी है
बस इतना ही कहा था
कि बरसों के प्यासे हैं हम
उसने होठों पे होंठ
रख के खामोश कर दिया
कहता है पल पल
तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना
हमसे दूर नही जाना.
तुम नहीं होते हो तो
बहुत खलता है
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है
आपका चेहरा हसीन
गुलाबो से मिलता जुलता है
नशा पीने से ज्यादा
तुमको देखने से चढ़ता है
कोन कहता है के
हम झूट नही बोलते,
तुम बार बार खैरियत पूछकर तो देखो..!!!
तू सवाल नहीं एक पहेली है,
मेरी मंजिल तू नहीं तेरी सहेली है।।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा
मैं ठहरा खामोश तरबियत वाला लड़का,
मैं सिर्फ अपने पसंदीदा शख्स से बोलता हु..!!!
हमने मोहब्ब्त का भरम, सबसे जुदा रक्खा है,
जिक्र हर बात में तेरा है
बस, नाम छुपा रक्खा है..!!!
जागना भी कुबूल है
रातभर तेरी यादों में
तेरे एहसासों में जो
मजा है वो नीद में कहां
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर
ये दुनिया फीकी है.
Girlfriend ke liye romantic shayari
मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती हैं,
पर मोहब्बत नही.
रात का मौसम हो,
नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस हमारा हो।
हमसे ना कट सकेगा
अंधेरो का ये सफर
अब शाम हो रही हे
मेरा हाथ थाम लो
मेरी बाँहों में
बहकने की सज़ा भी सुन ले
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको
अपनी gf के लिए शायरी
काश एक खवाहिश
पूरी हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले
मेरी इजाजत के बगैर
जैसे मेरी निगाह ने
देखा न हो कभी
महसूस ये हुआ तुझे
हर बार देख कर
तेरे रुखसार की
सुर्ख रंगत जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं
इसे चुुमने को
याद नही की वो रूठा था कि मैं रूठा था,
मगर साथ हमारा
जरा सी बात पर छूटा था..!!!
💫♥️मन नहीं भरता देखने से भी
रब ने तुम्हें
ऐसा संवारा है 😍
बेताब सी हो जाती है नजरे
जब दिखता चेहरा तुम्हारा है
❤️😘❤️
किसी को गुलाब 🌹देना इश्क नहीं,
उसे गुलाब की
तरह रखना इश्क है …🥰
सबने मशहूर किया, मुझको मोहब्बत है तुमसे
मुझको अच्छे लगे, इल्ज़ाम लगाने वाले
वो कहते है ना कि
कुछ बेहतर सोचो
तो बेहतर ही होगा,
मैंने सोचा की तुम्हे ही सोचु तुमसे
बेहतर क्या होगा..🥀
तेरे हुसन पे कुर्बान हो जाऊ,
तेरी बाहों में बेजान हो जाऊ .
ऐसी नजाकत है तेरी सूरत की ,
कि मै तो तेरा
गुलाम हो जाऊ .
तलब इतनी कि
तुम्हे बाहों में भर लूँ,
पर मजबूरी यह कि तुम दूर बहुत हो।
रंग और नूर से
रंगीन कायनात सारी है..💕
पर मेरी ज़िंदगी का
रंग तो मुस्कान तुम्हारी हैं….💕
अपनी बाहो में मुझे बिखर जाने दो
सांसों से अपनी मुझे बहक जाने दो,
दिल बेचैन है कब से
इस प्यार के लिए
आज तो सीने में
अपने मुझे उतर जाने दो…!!!
उसकी यादें हैं जैसे मेरे दिल की धड़कन,
हर लम्हा उसकी कमी, मुझे और करीब लाती है।”
gf के लिए शायरी 2 लाइन
सही व्यक्ति से हुआ प्रेम ,
हृदय के हर घाव भर देता है ♥️💕
सुनो मेरी जान
चलो रूह से रूह का रिश्ता बना लेते है
चलो इतनी गहराई से
हम दिल लगा लेते है
मेरे दिल की दास्ताँ है कुछ यूँ,
हर धड़कन में तेरी यादें, हर ख्वाब में तेरा इंतज़ार……
✨💭💯
ना निकाह है, ना फेरे हैं
बस एक एहसास से हम तेरे हैं !!♥️🥀
एक खोफ सा है कहने में
मोहब्बत बेइंतेहा है आपसे🫶
आप बात करो या न करो इस बात का गम नही,
पर आपकी देखने की अदा बात करने से कम नहीं।।
Last Word:-
मुझे लगता है कि अगर आपने इस लेख की gf के लिए रोमांटिक शायरी पढ़ी है तो आपको किसी अन्य लेख पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस लेख की शायरियां बहुत ज्यादा खास है और यह शायरियां उन प्रेमियों को लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है जो कि अपनी प्रेमिका से बहुत ज्यादा प्यार करते है।