Best 380+ Intezaar shayari in Hindi | इंतजार शायरी (2025)

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के इस लेख में अगर आप भी Intezaar shayari खोज रहे हो। आपको भी इंतजार शायरी पढ़नी है या फिर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर करनी है। इस वजह से आपको इंतजार शायरी की तलाश है तो आप एक सही लेख में आए हो इस लेख में हमने आपके साथ intezaar shayari साझा करी है। इस इंतजार शायरी को आप पढ़ सकते हो व अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी शेयर कर सकते हो आपको इस लेख में इंतजार शायरी के अलावा इंतजार शायरी स्टेटस भी दिए गए हैं और उनकी intezaar shayari images भी आपके साथ शेयर करी गई है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हो।

हमें अपने जीवन में किसी खास इंसान या अपनी प्रेमिका या अपने सही समय का इंतजार हमेशा रहता है और हम इस इंतजार के बारे में अपने चाहने वालों को बताने के लिए अपने व्हाट्सएप स्टेटस में इंतजार शायरी शेयर करते हैं जिससे अपना व्हाट्सएप स्टेटस देखने वाले सभी व्यक्तियों को हम जिस का इंतजार कर रहे है उस के बारे में बता सके। आजको इस लेख की शायरी को अपने व्हाट्सअप स्टेटस में जरूर शेयर करनी चाहिए।

Intezaar shayari

Intezaar shayari

इंतज़ार जहर, नज़रंदाज़ कहर,…
इश्क़ को यूँ ही कातीलाना नही कहते…!!

 

इंतज़ार ऐ इश्क में
बैचैनी का आलम मत पूछो
हर आहट पर लगता है
बस वो आ गए…

 

वादो की तरह इश्क़ भी आधा रहा
मुलाकाते कम रही इंतज़ार ज्यादा रहा

 

मोहब्बत में बस यही होता है,
एक इंतजार करता है और दूसरा आराम से सोता है…!

 

 

कोई उसको जाकर बता दे की कोई उसका इंतजार करता है
तू तो भूल गई है पर वो अब भी तुझको याद करता हैं।

 

प्यार हमारा भी कुछ इश्कदार होगा,
सोते जगते बस तेरा ही ख्याल होगा,
तू चाहे न आए कभी भी मेरे पास,
फिर भी आंखों में
तेरा ही इंतज़ार होगा।

 

प्रेम वो खूबसूरत कसूर है
जिसे हर इंसान
खुशी खुशी करता है
पर प्रेम में इंतजार वो
सजा है जो सिर्फ वही
करता है जो सच में
प्रेम करता है।।

 

 

मौत से भी इश्क है,
तुमसे भी प्यार है
मौत पर भी यकीन है,
तुम पर भी ऐतबार है,
देखते है पहले कौन आता है,
हमें तो दोनो का इंतजार है।

Intezaar-shayari

बड़े सस्ते नशे करके वो खुमार मे है..
ये पागल भी किसी पागल के इंतज़ार में है!!

 

जिसका इंतज़ार है ,उसको फ़िक्र तक नहीं,
उसकी ज़ुबान पर मेरा ज़िक्र तक नहीं,
मोहब्बत में बस एक ही कमी है,
एक तड़पता है तो दूसरे को कदर
तक नहीं…!!

मिलने की उम्मिद तो नही तुझसे…
लेकिन कैसे कह दूँ की इंतजार नही है. …!

 

उलफत के मारों से
न पूछो आलम, इंतजार का
पतझड़ सी है जिंदगी
और खयाल बहार का

 

होठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए ,
इस उम्मीद में करते है इंतज़ार रात का , कि शायद सपने में मुलाकात हो जाये

 

उस नज़र की तरफ़ मत देखो जो तुम्हे देखने से इंकार करती हैं 🌼
दुनिया की इस मेहफिल मे उस नज़र को देखो जो आपका इंतज़ार करती हैं🌼

Intezaar shayari

सब्र रखते है, बड़े ही सब्र से हम.!
वरना तेरे इंतज़ार के लम्हें जानलेवा है…!!

बस इंतजार रहता है तेरे आने का
कभी सब्र से, तो कभी बेसब्री से।

 

उसे पता ही नही है
इंतजार का दुःख..
मै उसके पास कभी
देर से गया ही नही

 

 

कितनी प्रेम कहानियां महज़ इसलिए दोस्ती की रह गई
क्यूंकि…..
उसमें मौजूद किरदारों ने इज़हार की जगह इंतज़ार को चुना. 💔

 

क़दर नहीं होती जब
मिल जाता है सब आसानी से,
बहुत जरूरी है
ज़िंदगी में इंतिज़ार होना।

 

इंतज़ार कर रही कब आए वो तो मांगूँ उनसे जवाब
भला क्या चाहते जो
ख़्वाब में आकर नींद उड़ा देते आप….

Intezaar shayari

 

कभी-कभी समय आने में
इतना समय लग जाता है… .
की इंतजार करने वाले के
पास और समय नहीं बचता।

Intezaar shayari

इंतजार करना हक है मेरा….
लोट कर आना जिम्मेदारी हैं तेरी…!!!🥀💔🙃

 

चांद जैसी है वो
इंतजार बहुत कराती है,
पर उसके आते ही मेरे
आसमान की रौनक बढ़ जाती है…

 

बात करने के लिए
बहुत सारे लोग हैं,
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है.!

 

उनकी य़ादों से इश्क मैं बेशुमार करती रही,
वो लौट कर ना आये मैं इंतजार करती रही।

यूँही नही दिल तुम्हारे लिए बेकरार है,
तुम पर ऐतबार है इसलिये तो इंतजार है…..❤️

 

इंतजार अक्सर वही अधूरे रह जाते है
जो बहुत शिद्दत से किए जाते है

 

चाहे नज़र से वो दूर सही
हर रोज़ ख्वाबों में दीदार हो जाता है
लकीरों में रोज़ ढुंढता हूं वजूद उसकी
उसकी इंतज़ार इस दिल में इकरार हो जाता है।

मुझे इंतजार करना आता है,
बस तुम लौटना सिख लो..🤗

 

कितना मुश्किल होता है
किसी का इंतजार करना
खाश कर तब
जब आपको पता हो
कि वो कभी आपके पास लौट कर नहीं आने वाला…!!
🥲🥲

 

ज़रूरी नहीं कि हज़ार मुलाकातें हो,
हमे तो उसका इंतजार था जो
एक मुलाकात में ही हज़ार एहसास
करा जाए !!

इंतजार का मतलब उनसे पूछिए जनाब…
जिनको पता हो कि
मिलना नसीबों में नहीं
फिर भी इश्क़ किये बैठे हैं.!!
🖤🥀🖤

 

तुम्हारे हर सवाल का
जवाब मेरी आँखो में था…
और तुम मेरी ज़ुबा
खुलने का इंतज़ार करते रहे..

 

जब तक आँखो मै
दम है तेरा इंतजार रहेगा,
सांस की आखिरी
हद तक मेरा प्यार रहेगा,
लोट आना जान निकलने से पहले ही सनम,
वरना उस जन्म मे भी मेरी चाहत का उधार रहेगा !!
👉👉👉 ♥️♥️♥️♥️👈👈👈

 

पहले खुद बेकरार करते हो और फिर खुद इंतजार करते हो
ये नजरे जुकाना ये मुस्कुराना ये सब क्या हे
साफ साफ कह दो ना की प्यार करते हो

Also Read:

Sad Shayari in hindi

दिखावे के रिश्ते शायरी

दिल तोड़ने वाली शायरी

अकेलापन शायरी

इंतज़ार शायरी दर्द भरी

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादे कटती है ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले
की आज आयेगा पैग़ाम तेरा..!!

Intezaar shayari

किसी ने, मोहब्बत लिखी
तो किसी ने, करार लिखा
हमने, अपने हर लफ्ज़ में
सिर्फ तेरा, इंतजार लिखा
✨✨

 

हक से माथा चूम लूंगा तेरा
उस्से आगे में हद में रहूंगा
तेरी मर्जी के खिलाफ जाना पसंद नही मुझे
तेरी हर हा का इंतजार करूंगा

 

अब नही हमे किसी के
लौटने का इंतजार ,
जो मेरे है वो मेरे साथ है
जो नही है वो आजाद है ..!!

 

तुम्हारे इश्क़ की
दास्तां लिखी है मेरी आँखों में,
तुम मेरे इज़हार करने का
इंतजार मत करना।
❤️🥀

Intezaar shayari

हालात कह रहे हैं
मिल नहीं सकेंगे कभी,
उम्मीद कह रही है
बस थोड़ा इंतज़ार और।

Intezaar shayari

आदत तुम्हारी कुछ इस तरह हो गई,
तुम्हारे इंतजार से भी मोहब्बत हो गई।

 

वो करीब ही नही आए
तो इज़हार क्या करते
खुद बने निशाना तो
शिकार क्या करते
मर गए पर खुली
रखी आंखे..
इससे ज्यादा किसी का
इंतजार क्या करते🖤🥀🖤

प्यार में इंतज़ार शायरी

यूँही नही दिल तुम्हारे लिए बेकरार है,
तुम पर ऐतबार है इसलिये तो इंतजार है…..❤️

बस एक शाम का
हर शाम इंतिज़ार रहा
मगर वो शाम किसी
शाम भी नहीं आई

छोड़ो मोहब्बत की बात बाद में करना
मेरे जितना इंतज़ार किये हो तो कहो।

 

आंखें भी मेरी पलकों से
सवाल करती हैं
हर वक्त आपको ही
बस याद करती है
जब तक ना कर ले
दीदार आपका तब
तक वो आपका
इंतजार करते हैं🥰❤️🥰

love intezaar shayari

कुछ इंतज़ार बेवजह होते हैं..
पर जीने की वजह होते हैं…!!!!”

💞जान जाओगे तुम इंतजार किसे कहते है,💞
जब चले जायेंगे कोसो दूर,
💞मान जाओगे तुम प्यार किसे कहते है.💞

 

गुजरता है मेरी हर सांस से, तेरा नाम आज भी
ढलती है तेरे इंतजार में
मेरी हर शाम आज भी
तुझ को मुझ से बिछड़े हुए, इक जमाना हो गया
पर होती है तेरे नाम से,
मेरी पहचान आज भी

मेरे अपने दरम्यां पैदा कोई दरार ना कर
जो पूरा ना हो सके ऐसा करार ना कर
वो लोग जो मौसम की तरह बदलते हैं
ऐ दिल-ए-नादां उनका इंतजार ना कर☹️

Intezaar shayari

प्रेम का सबसे सुंदर रूप इंतजार है
जितना गहरा इंतजार उतना गहरा प्रेम।।

 

क्यूं कोई मेरा
इंतजार करेगा
क्यू कोई अपनी ज़िंदगी
मेरे लिए बेकार करेगा
हम कोन सा किसी
के लिए ख़ास है
क्या सोच कर कोई
हमे याद करेगा🖤🥀🖤

इंतज़ार शायरी 4 लाइन

आता नहीं था हमे इकरार करना
ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना
रुकते ना थे दो पल
कभी किसी के लिए
ना जाने कैसे सीख गये इंतजार करना..!!
😍😍

 

रोज नींद की खातिर जगता हूँ रात भर
ना पूछ किसकी
राह तकता हूँ रात भर
तेरा इंतजार तेरी जुस्तजू तेरी ही आरजू
इसके सिवा क्या कर सकता हूँ रात भर।

 

चले आओ एक रात दिल का
हाल सुनाने के लिए
इंतजार में हैं, ये सांसे भी तो
तुम्हें मनाने के लिए
✨✨✨

 

रगों में जुस्तज़ू हो मेरी
और नसों में मेरा इंतिजार हो,
तबियत उदास है मेरी
इल्तिजा है कि तेरा दीदार हो……!!

 

 

पलट कर देखने की आदत नहीं हमारी
अलविदा कहने वाले
आज भी इंतजार में हैं।

Intezaar shayari

मिलेगी हमें भी अपने नसीब की खुशियाँ
बस इंतजार है हमें
कब ये कमाल होना है…

 

कोन जाने कब
मौत का पैगाम आ जाए ,
जिंदगी की आखरी शाम आ जाय ,
हमे तो इंतजार हे उस शाम का
जब हमारी जिंदगी
किसी के काम आ जाए।

 

वादा करता हु उमर भर तेरा इंतजार करूंगा ,
तेरे जाने के बाद भी
तुमसे प्यार करूंगा …
माना मेरी किस्मत में
तू नहीं लेकिन ,
खुदा से तुझे पाने की दुआ हर बार करूंगा ।।

 

कभी तो चौंक के देखे
कोई हमारी तरफ़
किसी की आंख में
हम को भी इंतिज़ार दिखे।

 

पूरे दिन इंतजार करता हूं
कि रात को बात होगी
और फिर रात को उसकी मौसी का कॉल आ जाता है।

इंतज़ार शायरी दर्द भरी 2 line

समय का इंतजार करो,
तुम मुझे देखते रह जाओगे…!

 

 

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यूँ है,
इन्कार करने पर
चाहत का इकरार क्यूँ है,
उसे पाना नहीं
मेरी तकदीर में शायद,
फिर भी हर मोड़ पर
उसका इंतजार क्यूँ है।
✨💭💯

 

कभी जिंदगी भर इंतजार करने का सब्र
तो कभी पल भर भी दुर रहा नहीं जाता
एक शख्स है जिसके बिना एक पल भी गुजारा नहीं होता !!

 

 

क्यूँ पूछते हो बेकरारी का सबब….
जब जानते हो की इंतजार तुम्हारा है… !!❤️❤️

 

मेरे दिल के उम्मिदों का हौसला तो देखो ..!!
इंतजार भी उसका है ,
जिसको मेरा एहसास तक नही…!!

Intezaar shayari

🍁🍁
“तेरी जरुरत तेरा इंतज़ार और ये कश्मकश,
थककर मुस्कुरा देते हैं जब हम रो नहीं पाते.🙂🙂

 

 

कि वो मेरी तरह
तुझे पुकारता है क्या,
इंतज़ार मे शामें गुज़ारता है क्या 🙂
माना रखता है वो तुझपे नज़र 👀
मेरी तरह तेरी नज़र उतारता है क्या🤗😥😥
✨💭💯

 

2 line Intezaar Shayari

इंतजार लंबा हो तो चलता हैं
लेकिन इंतजार एकतरफा हो तो बोहोत चुभता हैं …!!😔

 

 

सुनो जॉना…
बड़ा बेसब्र सा हो
गया हु तेरे इंतजार मैं
समेट लूं आगोश मैं करू बेइंतेहा प्यार मैं।

 

Mohabbat intezaar shayari

ना रास्तों ने साथ दिया
ना मंजिल ने इंतजार किया
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर
मेरे साथ तो
उम्मीदों ने भी मजाक किया
💯💫💔

 

 

सुनो ना….
उफ्फ तेरा ये इंतजार करना
हर वक्त घड़ी को तकना
ये तेरी यादों का काफिला
और तड़पने का मजा चखना।

 

Tera intezaar shayari

Intezaar shayari

एक इंतजार है जो
हम करते चले जा रहे हैं……..!!!!!!!!

 

 

तुझसे ज्यादा तेरी यादो में वफा है
कम से कम उनका इंतज़ार तो नहीं करना पड़ता.. ❤✍️✍️

 

अब कहीं
लगता ही नहीं, ये दिल
तुम से यूं दिल्लगी, लगाने के बाद
ये इंतजार तो बस इंतजार ही रहा
तेरे आने से पहले
तेरे जाने के बाद
✨✨✨✨

उनके इंतज़ार में बाल सफ़ेद हो गए मगर,
उनके अलावा किसी
गैर का ख्याल नहीं आता ।।
हम पुराने ख्यालात के लोग हैं,
हर किसी से
मोहब्बत करना हमे नहीं आता ॥

 

इंतज़ार है मुझे तुम्हारा चाय पर,
उस दीदार का और ढेर सारी बातें…
इंतज़ार है मुझे फिर उस शहर का,
कभी न खत्म होती वो मुलाकातें का….🥰🌸

Intezaar shayari

इन नजरों का इंतजार भी, कमाल था
सिर्फ तुझे ही देखें, एक ही सवाल था
😕😇😇

💗जी लेने दे तेरे अहसासों में कि ज़िंदगी मेरी तू हैं,,,,,,!!!
इंतज़ार मेरा मुकद्दर ही सही आरज़ू मेरी तू हैं💗,,,,,,!!!!

 

कभी तो चौंक के
देखे कोई हमारी तरफ़
किसी की आँख में
हम को भी इंतिज़ार दिखे।

एक अंतहीन इंतजार हो तुम,
कोई कहानी या किस्सा नहीं मेरा……
जो बस चन्द पन्नों में सिमटकर खत्म हो जाओ…..❤🌸✨💫

 

बावला सा रहता है
मन तेरे इंतजार में,
ना जाने कैसा नशा है एक तेरे प्यार में…❤🌺

 

बहुत ख़ूबसूरत है तेरे इंतज़ार का आलम…
बेकरार सी आँखों में
इश्क़ बेहिसाब लिए बैठे है…!!

 

हैरान हूँ मैं ख़ुद,
अपने सब्र का पैमाना देखकर..
उसने याद नहीं किया,
और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा..

sad 2 line intezaar shayari

बेशुमार तेरे लिए दिल में प्यार रखा है।
छुपा के आंखों में
तेरा इंतज़ार रखा है।

Intezaar shayari

इंतजार पल पल तेरे
संदेशो का रहता है….
तन साथ भले ही हो मेरा पर,
मन तो पास तेरे ही रहता है….!!

 

रात भर इंतज़ार किया उसके जवाब आने का..
सुबह एहसास हुआ…. जवाब न आना भी तो जवाब है.. 💔

Intezaar shayari

दुनियाँ के हर रंग फीके लगे तेरे इंतज़ार में,
अब तो हमने हर एक साँस बिछा दी तेरे ख्याल मे….❤🌸

प्रिय क्रश,
तेरा इंतज़ार करु, या कोई दूसरा
जुगाड़ करु, बताओ ???
😁😁😁

Last Word:-
अगर आपको भी अपने जीवन में किसी का इंतजार है तो आपको हमारे द्वारा लिखी गई यह इंतजार शायरी पोस्ट अच्छी लगी होगी। आप इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो वह आप हमें कमेंट में बता सकते हो कि आपको अपने जीवन में किस चीज का इंतजार है।

Leave a Comment