हमारे जीवन में हमे बहुत सी बार अकेलापन महसूस होता है। यह अकेलापन महसूस होने के कई कारण हो सकते है जैसे कि दोस्तो से लड़ाई झगड़े, गर्लफ्रेंड का छोड़ के चला जाना, घर वालो द्वारा पढ़ाई के लिए दबाव बनाना, अपनों द्वारा परेशान करना, किसी खास इंसान से बोलचाल बंद हो जाना आदि। इसी के साथ हम घर से शहर पढ़ाई के लिए अकेले रहने चले जाते है तब भी हमे अकेलापन महसूस होता है। हमे लगता है कि हमारे जीवन में हमारा साथ देने वाला कोई नहीं है हम बिल्कुल अकेले है। अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो हम आज के इस लेख में लेकर आए है Alone sad shayari in hindi. अगर आप भी खुद को उदास और अकेला महसूस करते हो तो आपको यह Alone Sad Shayari जरूर पढ़नी चाहिए।
जब भी हम अकेले होते है तो हम Alone Sad Shayari Status खोजते हैं। क्योंकि अकेलापन दूर करने के लिए हमें Alone Sad Shayari पढ़ना पसंद होती है और Alone Sad Status को अपने इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप स्टेटस में लगाना भी पसंद होता है जिससे हम सब को बता सके कि हम खुद को अकेला महसूस कर रहे है।
Contents
- 1 Alone Sad shayari in hindi
- 2 Alone Sad shayari Status
- 3 Alone Sad shayari 2024
- 4 Alone sad shayari instagram
- 5 Alone Shayari 2 Lines in Hindi
- 6 broken heart alone sad shayari
- 7 zindagi painful alone sad shayari in hindi
- 8 Alone Shayari 2 Lines
- 9 alone sad shayari😭 life
- 10 dard alone sad shayari
- 11 Zindagi Alone Shayari
- 12 feeling alone sad shayari
Alone Sad shayari in hindi
अकेला रोता छोड़ गई वो भी
मुझे
जो कल तक कहती थी,
रोना मत तुम्हे मेरी कसम…😒
अब डर अकेले से नहीं.
लगाव से लगता है..!
जब तक सही इंसान मिल ना जाए
तब तक अकेला रहना ही सही हैं…
कुछ सफर अकेले भी तय करने पड़ते हैं,.
हर सफर में हमसफर नहीं मिलते…..😕
जिन्दगी मे और कुछ
मेरा हो या ना हो,
लेकिन गलती हमेशा मेरी ही होती हैं।
भले ही सारी जिंदगी
अकेले रह लेंगे लेकिन
किसी से जबरदस्ती मोहब्बत
की भीख नहीं माँगेंगे🖤🥀🖤
अकेले रहना ओर अकेले रोना
इंसान को बहुत मज़बूत बना देता है।।
हमें नहीं आता
अपने दर्द का दिखावा करना,
बस अकेले रोते है ओर सो जाते हैं ।।
कुछ दर्द हमें अकेले झेलने होते हैं..
ज़िंदगी का एकांत बांटने कोई नहीं आता..
अब बुरा नही लगता मेरी जान तेरे इग्नोर करने पर…
तुम औरों को खुश रखो हम अकेले हि खुश है …🖤💔🖤
अकेले
वारिश हो तुम..
मेरी बेशूमार चाहतों के…
✨💭💯
कौन समझ पाया आज तक हमें
हम तो अपने हादसों के अकेले गवाह है…🙂
निकले हम दुनिया की भीड़
में तो पता चला,
कि हर वो शख्स 💔
अकेला है जो
दूसरों पर भरोसा करता है।
घंटों अकेले बैठे रहना
और बीती हुए बातो को याद करते रहना
आजकल कुछ ऐसा गुजर रहा है
ज़िन्दगी का हर एक पल
” जिंदगी मे अकेला
खुश रहना सीखो
क्योकिं
साथ तो जिंदगी भी
छोड देती है फिर
इंसान क्या चीज है ”
अकेले ही खुश रहता हूं मैं
अब किसी से नहीं बनती मेरी…!!
रूठना भी छोड़ दिया है अब मैंने,
उम्मीद नहीं कोई मनाने भी आयेगा..!!
पास आकर सब दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं..!!
ऐ दिल थोड़ी सी
हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिलकर उसे भूल जाते है..!!
जहां मतलब से बात
हो वहां मेरी बनती नहीं,
जैसे टूटकर चूड़ियां फिर खनकती नहीं..!!
खुद से ही बातें हो
जाती हैं अब तो,
लोग वैसे भी कहा
सुनते हैं आज कल।
नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे तेरी महफ़िल से,
मुझे मेरे दिल के टुकडें तो उठाने दो..!!
हजारों महफिलें है ….
लाखों मेले है पर ….
जहाँ “तुम” नहीं ….
वहाँ “हम” अकेले है ….
सबके साथ रहकर
झूठे रिश्ते बनाने से बेहतर है,
खुले आसमान की तरह अकेला रहना….
कुछ भी झूठा हो सकता है,
लेकिन अकेले में बहाए गए आसूं नहीं..
ये मन भी कितना
बैचन सा हो गया है
सबके होते हुए भी
अकेला सा हो गया है।
रह जाता है शख्स अकेला यूंही पतझड़ में…..!!
मोहब्बत का नशा कोई सावन से पूछे….!!
सबको दिलासा देने वाला शख्स
अपने दुख में अकेला होता है..!!
मेरा कोई दोस्त नहीं न ही दुश्मन है कोई
मैं अकेली नही लेकिन मेरे साथ भी नही है कोई!!
हर रोज बदलते है यहां लोग,,
अब किस किस पर विश्वास करू
मस्त रहता हु अकेले में
क्यू किसी पर अपना समये बर्बाद करू…💌
Alone Sad shayari Status
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खूद के होते है
और जवाब भी
खूद के..
वो न ही मिलती तो अच्छा था,
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गई..!!
प्यार उससे नहीं होता
जिसके साथ रहा जाए,
प्यार तो उससे होता है
जिसके बिना ना रहा जाए..!!
ये इश्क, प्यार, मोहब्बत शौक
अमीरों के हैं साहब,
हम गरीब तो बस खेलने के
काम आते हैं इनके..!!
वक्त, विश्वास और इज्जत ऐसे परिंदे हैं,
जो उड़ जाये तो वापस नहीं आते।
ना साथ है kisi का
ना सहारा है कोई,
ना हम kisi के हैं
ना हमारा है कोई।
अकेले शाम तक
बैठे रहे इक बेंच पर हम,
कोई गुज़रा हुआ दिन
फिर गुज़ारा जा रहा था.. ❤
मेरा हाल देखकर
मोहब्बत भी शर्मिंदा है कि,
ये शख्स सब कुछ हार गया,
फिर भी जिन्दा हैं..!!
तू उदास मत हुआ कर
इन हजारो के
बीच, आखिर चाँद भी अकेला रहता है
सितारों के बिच !!
शौक से निकालिए ऐब मेरे किरदार में,
आप नहीं होंगे तो मुझे तर्शायेगा कौन..!!!
उन लोगों को कभी मत भुलाना,
जिन्होंने आप का साथ तब दिया,
जब आपके पास कोई नहीं था।
सच कहा था किसी ने
तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो
साथ छोड़ ही जाती है..!!
पिछले जन्म में कौन सी खुशी दे दी थी मेरे मालिक,
जिसकी कीमत इस जन्म में रो रोकर चुकानी पड़ रही है..!!!
लोट आया हु फिर से
अपनी उसी कैद-ए-तन्हाई में,
ले गया था कोई अपनी
महफिलों का लालच दे के..!!!
आज परछांई से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो मेरे साथ
उसने भी हंसके कहा,
और कौन है……. तेरे साथ..!
जब किसी को आपके
रोने तक से फर्क ना पड़े,
तो समझ जाना वो रिश्ता
मजबूरी में निभा रहा है..!!
छुड़ा कर उंगलियां पापा ने सलाह दी,
अकेले चला कर बेटे सहारे ठीक नहीं होते..!!
जिंदगी बहुत ही खूबसूरत है,
कभी अकेले जी कर देखना,
ये दोस्ती
ये प्यार
ये मीठी मीठी बातें,
सब धोखा है..♥️।
तकलीफ तो जिंदगी देती हैं,
मौत को तो लोग युही बदनाम करते हैं..!!
दूरियां तो बहुत है बीच हमारे पर,
तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे..!!
जब भी आंखें बंद होती है,
कसम से तू ही मेरी
रूह के करीब होता है..!!
Also Read:
Alone Sad shayari 2024
साथ चलने की ख़ुशी में
कभी ध्यान ही नहीं दिया,,
कि वापस अकेले लौटना हुआ तो
कैसे लौटेंगे !!!!!
जो मेरे बिना खुश हैं,
मै उसे क्यों परेशान करू.!
तुमने समझा ही नहीं कभी
और न समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा..!!
एक शख्स मेरी आदत अकेले
रहने की डाल कर, मेरी जिंदगी
तन्हा कर गया..💫🥀
लोग चाहे जितना भी
करीब हो,
लेकिन हर,कोई अकेला है
जिंदगी के सफर मैं…
अकेलापन एक वक्त
के बाद अकेला
महसूस नहीं होने देता !
“अकेला”
यह शब्द कभी अकेला न रहा
इसके सांनिध्य में रहें हैं,
दुःख, वेदना, साहस और थोड़ी सी नीरसता….!
❤️🩹🌷
छोड़ दिया जिंदगी में हमको, अकेला कुछ इस तरह….
हम जीना ही भूल गए…..
गुजरे हैं हम भी उस दौर से जहां,
अकेले में भी कोई तन्हा नहीं रहता।
जिन्दगी की हकीकत को
बस इतना ही जाना हैं
दुख में अकेला और खुशियों में ज़माना है…..🙂🍂
‼️दुःख से ना घबराना पंछी ये जग दुःख का मेला है ,
भीड़ बहुत है मंजिल में पर चलना तुझे अकेला है।‼️
एक तुम्हारा ही तो
ख्याल है मेरे पास…
वरना अकेले में बैठ कर कौन मुस्कुराता है।।
दोहरे चरित्र में नहीं जी पाता हूँ..!!
इसलिए कई बार अकेला नजर आता हूँ।
बेशक आपकी यादें मुझे आज भी अकेला नहीं छोड़ती..
काश आपसे इतनी मोहब्बत ना की होती..!!
💔💔
तुम तो मुझसे पूछा करते थे कि
इतने उदास क्यों हो?
आज अकेला छोड़कर चले गए..!!
इंसान सिर्फ एक कारण से
अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे
गलत समझने लगते हैं..!!
ज़िन्दगी भी उन्हीं को रुलाती है,
जिनके पास आंसू पोछने वाला
कोई नहीं होता!!
कितने शौक से छोड़ दिया
तुमने बात करना,
जैसे सदियो से तेरे ऊपर कोई
बोझ थे हम।
चलो आज फिर अकेला रहना अच्छा लग रहा
कुछ अपने लोग आज फिर इग्नोर कर रहे है
आज परछाई से पूछ ही लिया
क्यों चलते हो मेरे साथ,
उसने भी हंसके कहा
और कौन है तेरे साथ..!!
बहुत भीड़ हो गई है
लोगों के दिलों में,
इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते हैं..!!
अब ना किसी का दिल दुखायेंगे,
अब ना किसी पर हक़ जताएंगे,
अब यूही खामीश रहकर,
ये दी पल की जिंदगी बिताएंगे।
मौत देखते ही रह गई,
जिंदगी ने ही मुझे मार डाला..!!!
तन्हाई में बैठे एक रोज़
यह ख्याल किया हमनें,
क्या उसे मुझसे मोहब्बत थी
खुदसे यह सवाल किया हमनें..!!
ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है..
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला।
सोचो तो आप बिल्कुल अकेले हो..
ठीक से सोचो तो यही सत्य है..!!
मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
सिर्फ बढती है,
या तो सुकून बनकर या दर्द बनकर..!!
अकेले ही तय करने होते हैं
कुछ सफर,
जिन्दगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं होते..!
बहुत करीब से देखा है,
तुम्हे दूर जाते हुए..!!
खुद से ज्यादा कोई और
नहीं समझ सकता खुद का दर्द।
ये जो रात को जागते है
ना ये जानते है,
किसी को खोने का दर्द..!!
तेरी बातों में जिक्र उसका
मेरी बातों में जिक्र तेरा,
अजब इश्क है अपना ना तू
मेरी ना वो तेरा..!!!
काश कभी उन्हें फुर्सत में ख्याल आए,
की कोई उन्हें याद करता है
जिंदगी समझ कर..!!!
खुदको आज बीच मोड़ पे अकेला पाया….!!
तन्हाई तो मर गई,पर कमबख्त अपनो से अबतक रुसवाई न मिटी…!!
फायदा सबसे गिरी हुई चीज़ है,
लोग उठाते ही रहते हैं..!!
जयादा लगाव ना रख मुझ से,
मेरे दुश्मन कहते है,
मेरी उम्र छोटी है डर मौत का नहीं
तेरे अकेलेपन का है..!!
हालात सिखाते है बाते सूनना और सहना,
वरना हर शक्स फितरत से
बादशाह ही होता है..!!
खुद में झांकने के लिए
जिगर चाहिए साहब,
दूसरों को जलील करने में तो
हर शख्स माहिर है..!!!
गरीबी खुद के सिवा
औरो पे असरदार नहीं होती,
शायद इसलिए भूखो की कोई सरकार नहीं होती..!!
मिल सके आसानी से उसकी खुवाइश किसे है,
जिद तो उसकी है जो
मुकद्दर में लिखा ही नहीं है..!!!
मर्द की कमियाबी के पीछे
मां के सिवा कोई दूसरी औरत नहीं होती,
क्योंकि दूसरी औरत हमेशा
एक कामियाब मर्द ढूंढती है..!!!
जिस जिसने मोहब्बत में अपने
महबूब को खुद कर लिया,
खुदा ने अपना वजूद बचाने के लिए
उनको जुदा कर दिया.!!!
जिसने तुझे मेरे हिस्से से चुरा लिया,
उसे कहना यूँ किसी का हक़ मारा करते.!!!
कर दिया न फिर से तन्हा,
कसम तो ऐसे दी थी
जैसे तुम सिर्फ मेरे हो..!!
कल तक मुझे,
आज़ उनको मेरा ना होना खलता है,
क्योंकि अब मुझे अकेलापन बड़ा
अच्छा लगता है।
एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।
कभी मिल सको तो बेवजह मिलना,
वजह से मिलने वाले तो ना जाने
हर रोज कितने मिलते है..!!!
प्यार करो तो सच्चा,
वरना अकेले ही अच्छा..!!
मैंने आज़ाद कर दिया हर वो रिश्ता,
हर वो इंसान,
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए
मेरे साथ था।
Alone sad shayari instagram
तेरे सिवा कोई नहीं था मेरा,
शायद इसी बात का फायदा उठाया तूने।
किसके साथ चलूं किसका हो जाऊं,
बेहतर है अकेला रहूँ
और तन्हा हो जाऊं…
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं..!!
अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं..!!
जब भी टूटो, अकेले में टूटना,
कम्बख्त ये दुनिया
तमाशा देखने में माहिर है।
धोखे से डरता हूँ साहब इसलिए,
अकेला ही रहना पसंद करता हूँ!
जितना हम लोगों को खास समझते हैं,
उतना ही लोग हमे बकवास समझने लगते हैं..!!
बहुत बुरा लगता है
जब हमसे घण्टों
बात करने वाले के पास
आजकल मिनट का वक्त नहीं है…
दर्द की भी अपनी एक अदा है,
ये तो सहने वालो पर ही फ़िदा है..!!
स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,
जहां लोग तोबहुत है,
पर अपना कोई नहीं..
इश्क़ कभी झूठा नहीं होता,
झूठे तो बस कसमे और वादे होते है..!!
मतकर मोहब्बत तेरे बस की बात नहीं,
जो दर्द मेरे पास है
उस दर्द की दवा तेरे पास नहीं..!!
ना समझ ही रहते तो अच्छा था,
उलझने बढ़ गयी हैं,
जब से समजदार हुए हैं..!!
वो दिन नहीं वो रात नहीं
वो पहले जैसे जज़्बात नहीं,
होने को तो हो जाती है
बात अब भी
मगर इन बातों में वो बात नहीं…
मत करो उनसे बात जिन पर किसी और का हक़ होता है,
क्या पता आपके बात करने से
किसी को एतराज हो..!!
आज फ़िर तेरी याढ़ आयी,
जब बीन मॉसम बारिश आयी।
रिश्तों को बचाइए क्योंकि
आज इंसान इतना
अकेला हो गया है कि
कोई फोटो लेने वाला भी नही..!
सेल्फी लेनी पड़ती है,
जिसे लोग फैशन कहते है।
मसला यह नहीं कि
तुम मिल नहीं पाओगे,
दर्द ये है के हम भूल नहीं पाएंगे.!!!
कभी तो उसको भी ये एहसास होगा,
की मैंने उससे चाहा था सारी दुनिया छोड़कर..!!
मैंने सुना था कि मोहब्बत तो सात जन्म तक साथ देती हैं,
लेकिन हमे तो इस जन्म में ही
अकेले छोड़ कर चली गई..!!
एक हद तक दर्द सहने के बाद
इंसान खामोश हो जाता है,
और फिर ना किसी से शिकायत करता है, ना किसी से कोई उम्मीद रखता है..!!
अगर आप अच्छे हैं और
आपके साथ अच्छा ही हो,
तो दोस्त ये सिर्फ एक कहावत है..!!!
अकेले रहना सीख लिया है मैंने,
अब तुम अपने Time का अचार डालो।
इतना बदल लिया खुद को की
फर्क ही नही पड़ता,
अब चाहे कोई बात करे या ना करे।
दुनिया आज भी मेरी दीवानी है
और एक हम है,
कि उनके इंतज़ार में तन्हा बैठे रहते है..!!
खुद ही उठाना पड़ता है थका हुआ बदन अपना,
जब तक ये सांसे चलती है
कोई कंधा नहीं देता..!!!
जब तुम कहोगे
तब हम मिलेंगे बस एक शर्त है,
मैं घड़ी तुम पहनोगे ना वक्त हम देखेंगे..!!!
ना कोई हमदर्द था,
ना कोई दर्द था,
फिर एक हमदर्द मिला
उसी से सर दर्द मिला..!!!
नजर ना आऊं इतना भी
दूर ना करो मुझे,
बदल ना जाऊं इतना भी
मजबूर ना करो मुझे..!!!
जिंदगी ने भी हमारे साथ
कई खेल खेले हैं,
सुख में तो पूरी महफिल थी,
पर दुःख में अकेले हैं।
कभी मतलब के लिए तो
कभी सिर्फ दिल्लगी के लिए,
हर कोई मोहब्बत डूंड रहा है
यहा अपनी ज़िन्दगी के लिए..!!
नहीं मिली यहाँ वफ़ा हर किसी को मोहब्बत में,
कोई सोता है रात भर तो
कोई रोता है रात भर..!!
कुछ लम्हे अब अकेले बिताना सीख रहा हूंँ,
सबके लिए हमेशा रहना का हुनर,
अब महगा पड़ रहा है।
बहुत अजीब लगता है,
सबके होते हुए भी किसी का
साथ ना होना..!
मुझे संभालने में इतनी एहतियात ना कर,
बिखर ना जाऊं कहीं मैं तेरी हिफाजत में..!!!
बहुत दिनो से उदासी छाई है,
अब मैं अकेला पड गया हूँ।
वो मेरे बिना जी रहा है ज़िंदगी,
उसको उसकी ज़िंदगी मुबारक।
अकेलेपन से परेशान मत होना,
ये निशानी है
सही रास्ते पे चलने कि।
अकेला छोड़ ही रही हो,
तो पहले इसकी वजह तो बता दो..!!
आदत थी मेरी सबसे हंसकर बोलना,
मेरा शौक ही मुझे बदनाम कर गया।
इश्क में मेरा इस कदर तो
टूटना लाजमी था यारो,
कांच का दिल था और
मोहब्बत पत्थर से की थी..!!!
काश कोई मेरा भी होता
जो कहता मत रोया कर,
तेरे रोने से मुझे भी
तकलीफ होती है।
कुछ ख़ाब देखे तो अकेले ही थे लेकिन ,
कुछ बदला और सब ख़ाक हो गया….!!!✨
प्यार जितना ज्यादा होता है,
उतना ज्यादा प्यार रुलाता भी हैं..!!
आज फिर ठण्डी रोटी खाई,
माँ आज फिर तुम बहुत याद आई..!!
जो प्यार सच में होता है,
न वो लाइफ में एक ही बार होता है..!!
जिन्दगी न जाने किस
मुकाम तक पहुँच गई है,
तन्हाई में रोना पड़ता है
और महफ़िल में हँसना पड़ता है..!!
बहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन से,
क्योंकि उन महफिलों से तो
अच्छा है मेरा अकेलापन,
जहां सब अपने होकर भी
अपने नहीं है।
अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं,
कुछ यूँ सहारा दिया है
तेरी यादो ने मुझे..!!
तेरे पहलू मे जो वक्त
हमने था गुजारा,
लाख कोशिशें की पर बहुत
मुश्किल था उसे भुलाना..!!
बहुत कुछ खोने के बाद सीखा है अकेले रहने का हूनर
अब कोई बात करें तो भी ठीक ना करें तो भी ठीक!!
वक्त देकर भी
देख लिया है मैंने,,
शायद अकेले रहना
ही ठीक है….💔🥀😔✍
हमेशा अकेले रहने के लिए
तैयार रहो, क्युकी लोग
अचानक बदल जाते हैं !!
अपनी लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है….
सैलाब तो उमड़ता है
जीत जाने के बाद….
कोई भी नहीं था
मेरे पास दिलासे के लिए,,,
मैं अपनी ही बाहों में
सर रख के रो पड़ा..
🖤😓
अकेले रहने की शिकायत क्यों करते हो
चांद भी तो ऊपर
अकेला ही रहता है…
बड़े अजीब हैं आजकल की
दुनिया के मेले ,
दिखती तो भीड़ है पर चलते
सब अकेले हैं।
Alone Shayari 2 Lines in Hindi
जब तक सही इंसान मिल ना जाए
तब तक अकेला रहना ही सही हैं…
वाकिफ ए दर्द से इतना हो गए…..
वो किसी और के और हम अकेले रह गए……🌚
ज़ब भी टूटना,
अकेले में टूटना,
कमबख्त ये दुनियां
तमाशा देखने में माहिर हैं..🤗
दर्द जब हद से ज्यादा बढ़ जाए,
तो वो ख़ामोशी का
रूप ले लेता है।
अकेले जीना सीख जाता है,
इंसान जब उसे पता लग जाता है
की अब साथ देने वाला
कोई नहीं है।
broken heart alone sad shayari
कितनी जल्दी दूर
हो जाते हैं वो लोग,
जिन्हें हम जिंदगी समझ कर
कभी खोना नहीं चाहते।
मज़ा तब है रिश्ते में जब तू भी
उतना ही डरे मुझे खोने से,
जितना मैं डरता हूँ तुम्हे खोने से..!!
मैंने आज तक हर रिश्ते दिल से
और सच्चाई से निभाये हैं,
लेकिन मिला कुछ भी नहीं
आंसुओ के सिवा।
जिन्हें प्यार नहीं रुलाता,
उन्हें प्यार की निशानिया रुला देती है..!!
बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी
कुछ कहानी है,
बुरी बन गई हूँ अपनों की मेहरबानी है…!!
यूं ही नहीं होती
जनाजे में भीड़ साहब,
हर इंसान चला जाने के बाद
अच्छा लगता है..!!!
मत किया कर इतनी उम्मीद ए दिल,
दिल हर किसी की दुनिया अलग है..!!!
घुटन बस भीड़ में ही नहीं होती,
अपने घर में भी होने लगती है..!!!
हमेशा याद रहेगा यह दौर हमको,
क्या खूब तरसे जिंदगी में
एक शक्श के लिए..!!!
zindagi painful alone sad shayari in hindi
मंजिल मिलने पर सुनाएंगे सफर की दास्तान,
क्या-क्या छिन गया हमसे यहां तक पहुंचते पहुंचते..!!!
तुम्हारे बाद फिर कहां
किसी की हसरत होगी,
खामखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत होगी..!!
किसी के पास यकीन का
इक्का हो तो बताना,
हमारे तो सारे भरोसे के पत्ते जोकर निकले..!!!
पल पल बदलते रिश्तों के
साए देखे है,
क्या तुमने अपनो से बहतर पराए देखे है..!!!
दुखों का बोझ अब अकेले
नहीं सम्भलता है…
कहीं वो मिलती अगर तो
उससे लिपट के रो लेते…
बेखबर इस दुनिया से
भटक रहे हम अकेले,
ख्वाहिशें सब की पूरी कर
रह गए हम अकेले..!!
उसने कहा तुम सबसे अलग हो,
सच कहा और कर दिया मुझे सबसे अलग..!!
कभी सोचा नहीं था वो भी
मुझे तनहा कर जाएगी,
जो परेशान देखकर अक्सर कहती थी, मैं हूँ ना..!!
देख जिंदगी तू हमे रुलाना छोड़ दे,
अगर हम खफा हूऐ तो तूझे छोड़ देगे..!!
खफा नहीं किसी से बस,
अब अंदाज़ बदल लिया है।
कुछ लोग जो अब तुक खास थे,
उन्हें आम कर दिया है।
अकेला हूं आपका साथ चाहिए,
थोड़ी देर ही सही
पर आपका हाथ चाहिए,
दोस्त समझो या दुश्मन,
पर निभाने वाला कोई खास चाहिए।
दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो,
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है..!!!
किरदार में मेरे भले ही
अदाकारी नहीं है,
खुद्दारी है, गुरूर है, पर मक्कारी नहीं है..!!!
बड़ी साजिश हुई होगी
तुम्हें हमसे दूर करने के लिए,
मलाल इस बात का है कि
तुम भी उनकी बातों में आ गए..!!!
जब भी तु मुझसे कुछ छीन लेता है मैं खुशी से नाच उठता हूं,
की पूरी दुनिया में
तुझे एक मैं ही अमीर मिला..!!!
रहने दे मुझे इन
अंधेरों में ए दोस्त,
कम्बक्त उजाले में अपनो के असली चेहरे नहीं दिखाई देते..!!!
नफरत सी हो गई है
इस जिंदगी से,
अब बस आखिरी दिन का इंतजार है।
मैं जो हूँ मुझे रहने दे
हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ
मुझे तन्हा ही तू रहने दे।
सब कुछ चेहरे ही
बयां करे जरूरी नहीं,
कुछ राज आंखें भी छुपा लिया करती है..!!
नाराज़गी उनसे रखना जिनको
फर्क पड़ता है तुम्हारे खामोश होने से,
ना की उनसे रखना जिनको
फर्क तक नहीं पड़ता तुम्हारे रोने से..!!
दूरियों का गम नहीं अगर फासले दिल में न हो,
नजदीकियां बेकार है
अगर जगह दिल में ना हो..!!
तुमसे बिछड़कर बस इतना ही जाना मैंने,
तुम ही थी दिल-ओ-दिमाग में किसी और को नहीं पहचाना मैंने..!!
गम-ए-यार वो आज भी अकेले में रोती है,
फिर कैसे कहूं वो
चैन की नींद सोती है..!!
मुझे गिरे हुए पत्तों ने सिखाया है,
बोझ बन जाओगे तो
अपने भी गिरा देंगे।
सच्चा प्यार है शायद
इसलिए नसीब में नहीं है..!!
क्या फर्क पड़ता हूँ अब
कोई साथ हो या ना हो,
क्योंकि की जीन्दगी तो अब अकेले में जीनी हैं।
खुद दिल को उसके पत्थर बना के
उसके प्यार न करने पर रोता है,
बड़ा तेज़ दर्द होता है सच में जब ये दिल अपनों को खोता है..!!
मेरा लहजा ही मेरी पहचान है,
वरना मेरे नाम के तो हजारों इंसान हैं..!!!
किसी को धोखा देकर मत
सोचो की वो कितना बैबकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर
कितना भरोसा था।
Alone Shayari 2 Lines
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे..!!
तुम पर मरनें से बेहतर था,
हम किसी हादसे में मर जाते।
अगर बेवफा होते तो भीड़ में होते,
वफादार हैं इसलिए अकेले हैं।
जिन्हें पता होता हैं कि
अकेलापन क्या होता हैं,
ऐसे लोग दुसरो के लिए
हमेशा हाज़िर रहते हैं..!!
मुझको मेरे अकेलेपन से
अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी
मोहब्बत नहीं है..!!
किसी के जाने से ज़िन्दगी नहीं
रूकती, सच है,
लेकिन उसकी कमी जरूर रहती है ज़िन्दगी में..!!
मुद्दतो तो बाद हुआ था
भरोसा किसी पर,
फिर उसने साबित कर दिया कोई भरोसे के काबिल नहीं है..!!!
बहुत कुछ पाने वाले बहुत कुछ खोया करते हैं,
इस दुनिया में हंसने वाले सबसे ज़्यादा रोया करते हैं..!!
जिन्दगी समझ आ गयी तो
अकेले में मेला,
और ना समझ आयी तो,
मेले में अकेला..!!
किसी को कितना भी अपना
क्यों न मान लो
एक दिन लोग बुरा
साबित कर ही देते हैं…
ए मौत जरा पहले
आना गरीब के घर,
कफ़न का खर्च दवाओं में निकल जाता हैं..!!
हम तो आज भी अकेले नहीं रहते,
हमारे अकेलेपन ने
हमें अपना बना लिया है।
मेरे दर्द का मलहम नहीं किसी हकीम के पास….
अपनो की भीड़ में जो अकेली हूं…..
alone sad shayari😭 life
अगर तुम कहो तो
मैं खुद को भुला दूं,
तुम्हे भूल जाने की ताक़त नहीं है..!!
ज़िन्दगी ने तो एक बात सिखा दी,
कि हम किसी के लिए
हमेशा ख़ास नहीं रह सकते..!!
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं,
की ये शख्स सब कुछ हार गया,
फिर भी जिन्दा हैं..!!
रिश्तों का अहसास जो इंसान आपको
रोता हुआ छोड़ दे,
यकीन मानिए वो कभीआपका नहीं हो सकता।
हमारे पास तो बस तेरी यादें है,
ज़िन्दगी तो उसे मुबारक हो
जिसके पास तू है..!!
अकेले रह जाते हैं वो लोग…
जो ख़ुद से ज्यादा दूसरे की फ़िक्र करते हैं।
मैं अकेली हूं तभी सबसे अलग हुं…
बाकियों के जैसा बनने का शौक नहीं मुझे…
बड़ा अजीब ये दुनिया का मेला है,
इतनी भीड़ में भी हमारा दिल अकेला है..!!
जीवन में अकेले होने पर भी,
अपने कदम आगे की तरफ बढाते रहो..!!
दुनिया में वो शख्स ही
सबसे ज्यादा उदास रहता है,
जो अपने से ज्यादा किसी और की
फिकर करता है..!!
नफरत नही है तुमसे आज भी
दिल में प्यार है….!!
में आज भी अकेली हु आप का अभी
भी इंतजार है……!!
अजीब सा हैं मेरा अकेला पन..
न “खुश” हुँ, न “उदास” हँ,
बस खाली, और खामोश हुँ…!!
न जाने क्यो हर रिस्ते मे खुद को अकेला पायी हुँ…..!!
सायद कोई तो कमी हैं मेरे वजूद मे तभी तो कोई समझ नही पाया हमे…..!!
dard alone sad shayari
मैंने सुना था की मोहब्बत तो
सात जन्म तक साथ देती हैं,
लेकिन हमे तो इस जन्म में ही छोड़ कर चली गई..!!
हर वक्त ऑनलाइन रहने
वाले लोग असल जिंदगी में
बहुत अकेले होते है…
अकेले ही जिंदगी आबाद है
यारो
ये कुछ दिनों के हमसफर
पूरी जिंदगी बर्बाद कर जाते है
दोहरे चरित्र में जी नहीं पाता,
इसलिए अकेला नज़र आता हूँ!
अनुभव कहता है खामोशियाँ ही बेहतर है,
शब्दो से लोग रूठते बहुत है।
याद रखना भी हिम्मत का काम है,
क्योंकि भूल जाना तो आजकल आम है..!!
वो मुझे भूल ही गया होगा,
इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता..!!
आज इतना अकेला महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना के चले गए हो।
रोज अपने आप को इतना अकेला महसुस करते हैं !!
जैसे लगता हैं कोई जीते जी दफना के चला गया हो !!
कभी किसी को इतना मत चाहो के,
एक वक़्त ऐसा आये
तुम उसे भूल ही ना पाओ..!!
हम जीसे देख कर जींदा थे , वो किसी और मे जींदा थे !!
मौत तो तय थी हमारी , हम अकेले जो परिंदा थे !!
Zindagi Alone Shayari
अकेला होने का सबसे बड़ा
फायदा ये है कि,
आपको कोई चोट नहीं पहुंचा सकता..!!
अपनों ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है🖤
अकेले रहने की आदत सी हो गई.
कोई बात करे तो कर लेते है.
न करे तो खुशी खुशी रह लेते है ..😇
दिल तो करता हैं की
रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह,
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन ?
ज़िन्दगी की एक ही हकीकत है मेरी,
ना वो हमारा हो सका
ना प्यार दोबारा हो सका..!!
हम खुद अकेले रह गये
सबका का साथ देते देते…
जब भी मैं सुकून के बारे में सोचता हूं,
तो मुझे बस तेरी बाहों का ही ख्याल आता है..!!
अकेलेपन में वो भी उदास है,
अकेलेपन में मैं भी उदास हूं,
माना गलती मेरी है,
मगर अभी भी तू ही
मेरी खास है।
तू ही मेरी आस है।
मैंने अपनी ख़ामोशी से,
कई बार सुकून खरीदा है ।।
feeling alone sad shayari
रोते हैं वो लोग जो मोहब्बत को
दिल से निभाते हैं,
धोखा देने वाले तो दिल तोड़ कर अक्सर चैन से सो जाते हैं..!!
अकेली रात बोलती बहुत है
लेकिन सुन वही सकता है,
जो खुद भी अकेला हो।
अगर आपने इस लेख की Alone Sad Shayari पढ़ी है तो मुझे नहीं लगता कि आपको Alone Sad Shayari के लिए किसी अन्य लेख पर जाने की जरूरत पड़ेगी। यह लेख Alone Shayari 2 line और Zindagi Alone Shayari खोजने वालो के लिए भी बहुत उपयोगी होने वाला है इस लेख में हमने लगभग सभी प्रकार की Alone Shayari लिखी है।