नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है इस लेख में इस लेख में हमने आपके साथ Bura waqt Shayari in Hindi साझा की है। एक बात जो कहावतों में भी कही गई है कि किसी का वक्त व हालात बदलते देर नहीं लगती। जो व्यक्ति बुरे वक्त से गुजरते हैं उनका अच्छा वक्त एक न एक दिन जरूर आता है। अच्छा वक्त आने के बाद इंशान को कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए।
आप भी इस लेख तक अगर Bura waqt Shayari ढूंढते हुए आए हो तो आप एक सही लेख में आए हो। इस लेख में हमने बुरा वक्त शायरी लिखी है इस बुरा वक्त शायरी की Bura Waqt Shayari images भी आपके साथ शेयर करी है जिसे आप Download करके अपने इंस्टाग्राम व व्हाट्सअप स्टेटस में लगा सकते हो। आपको इस लेख की यह Bura Waqt Shayari जरूर पढ़नी चाहिए। यह बुरा वक्त शायरी स्टेटस आपको अपने बुरे वक्त से लड़ने में मदद करेगी। आप इन बुरा वक्त शायरियों के द्वारा अपने आपको हौसला प्रधान कर सकते हो। यह शायरियां आपके बुरे वक्त को बहुत हद तक भुलाने में आपकी मदद करेगी।
Contents
Bura waqt Shayari in Hindi
चेहरा खास नही लेकिन
नियत हमारी अच्छी है… .
सोच हमारी ऐसी जैसे मानो कोई साफ पानी है… .
वक्त बुरा चल रहा है फिलहाल फिर भी बुरे वक्त
मे भी बडी अदब की अच्छाई है… .
तुझ से दूरी मे भी खुश रहती हूं
पहले की तरह…
बस किसी वक्त बुरा लगता है
तन्हा होना….‼️
बुरे वक्त में साथ देने वाला
चाहे गैर क्यों ना हो,
दिल में उतर जाता है
और बुरे वक्त में अनदेखा करने वाला
चाहे अपना क्यों ना हो,
दिल से उतर जाता है।
बुरी आदतें अगर
वक़्त पे ना बदलीं जायें,
तो वो आदतें आपका
वक़्त बदल देती हैं
शायद रास्ते धुंधले हो सकते है हमारी मंजिल नही
यकीन मानिए कभी कभी वक्त
बुरा हो सकता हैं जिंदगी नही…!!
हमने बुरा वक़्त देखा है यार
हम किसी का बुरा नहीं सोचते
वक्त बुरा था
आप तो अच्छे रहते
कल बुरा था आज अच्छा भी आएगा
वक्त ही तो है
ये रुक थोड़ी ना जाएगा
वक़्त बुरा हो तो मेहनत करना
वक़्त अच्छा हो तो मदद करना
Sad bura waqt shayari
मेरा बुरा वक्त अभी लंबा चलेगा
जिसको छोड़ कर जाना है चला जाए
बुरे वक्त के तो
चर्चे हज़ार होते हैं
बस साथ भी, अपने यार होते हैं
🥀
हौसला तो देते हैं बुरे वक्त पे सभी
पर मदद का हाथ बढ़ता कौन हैं…
सुनते हैं सब दिल का दर्द चाव से
पर दिल का दर्द बाटता कौन हैं….
खुद की शरीफ बोलते हैं सब
पर शराफत दिखाता कौन है…
अपनों के ताने,दोस्तों के बहाने और
दर्द भरे गाने बुरे वक्त में
सुनना पड़ता है..!!
Bura waqt shayari 2 lines
बुरे वक्त के लिए रखे थे पैसे
पैसो का ही बुरा वक्त आ गया
हौसला तो देते हैं बुरे वक्त पे सभी
पर मदद का हाथ बढ़ता कौन हैं…
सुनते हैं सब दिल का दर्द चाव से
पर दिल का दर्द बाटता कौन हैं….
खुद को शरीफ बोलते हैं सब
पर शराफत दिखाता कौन है…
कितना लड़ूँ आख़िर मैं भी एक इंसान हूँ
वक़्त थोड़ा बुरा है इसलिए परेशान हूँ
ए बुरे वक्त, जरा अदब से पेश आ…
वक्त ही कितना लगता है
वक्त बदलने में…
दिल तो दिल हैं पता
नहीं कब बदल जायेगा
कुछ दिन रोएगा
फिर संभल जायेगा
मैं क्यूं करू जिक्र
अपने बुरे हाल का
देखते देखते ये बुरा
वक्त भी निकल जायेगा
acha bura waqt shayari
किसी के बुरे वक्त पर
हंसने की गलती मत करना
यह वक्त है साहब सबके चेहरे याद रखता है…!!💔
बुरा वक़्त समझकर भूल जाना मुझे,
वैसे भी तुम्हारे लायक नहीं था मैं..!!
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है,
जिसमें से सफलता के हथियार मिलते हैं।
एक अच्छी ज़िंदगी,
बहुत बुरे वक्त से
गुजर कर आती है…🥀
मुझे मिलने वाले तोहफ़े
ज़रा महंगे हैं यारों
वो हर बार वक्त मुझे
पहले से ज़्यादा देते हैं ।।😌
मुझसे कल वक्त पुछा था किसी ने
कह दिया कि बुरा चल रहा है ।।।
बुरे वक्त में कंधे पर रखा हुआ हाथ.. ❤️
कामयाबी पर मिलने वाली तालियों से ज्यादा कीमती होता है..💖❤️❤️
किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता..!
डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसी को बताकर नही आता..🤷🏻♂️
अच्छे सभी होते हैं
बस पहचान बुरे वक्त में होती है😐
वक्त बुरा हो न मैडम
तो अपने भी अपनी का मजा लेते हैं 👍
बोरे से भी बुरा वक्त निकल गया
मारा नही जहर भी निगल गया
मांगी इसे दोस्तों ने दावा मेरी यार
के खुदा पत्थर का था पिगल गया
बुरा वक्त देखा है मैंने ,
सबसे पहले साथ छोड़ने
वाले मेरे अपने ही थे।।
वक्त को बुरा ना कहो ,
लोगो की असलियत यही दिखाता है …
इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं
बस पहचान बुरे वक्त में होती है.!!
बुरा वक्त तो बदल ही जाएगा,
मगर बदले हुए लोग याद रहेगें।
कौन अपना कौन पराया
बुरे वक्त ने सब बताया😓
मतलबी रिश्तों की
लगभग एक सी ही कहानी है,
अच्छे वक्त में खूबियाँ
और बुरे वक्त में कमियां गिनानी है..
बुरा वक्त कभी भी
बता कर नहीं आता
मगर कुछ सीखा समझा कर
बहुत कुछ जाता हैं..!
Also Read:
Mera bura waqt shayari
बुरे से बुरे वक्त को भी
सुधारा जा सकता है।
बस खुद पर भरोसा होना चाहिए…
इस भीड़ पर भरोसा नहीं मुझे,
ये लोग बुरे वक्त में पराए हो जाते हैं….
बुरे वक्त में भी जो
तुमसे जुदा ना हो,
गौर से देखना कहीं खुदा ना हो..!!
ㅤㅤㅤㅤ
बुरी आदतें अगर वक़्त पे
ना बदलीं जायें,
तो वो आदतें आपका वक़्त
बदल देती हैं
सुनो ..
बुरा वक्त भी कट जाता है ..
बस….
मोबाइल रिचार्ज और बैटरी फुल
चार्ज होना चाहिए …
जिसे शायरी नहीं आती वो ग़ज़ल
सुना रहा है
जब से हुआ हूं मैं
मरीज़ ए इश्क़
खुदा तबसे मेरा वक्त चल
बुरा रहा है
acha waqt bura waqt shayari
वक़्त की सितम कुछ ऐसी छाई,
दूर गए वो और
आँख मेरी भर आई
दिल खोल कर हंसना तो
मैं भी चाहता था
जिम्मेदारियों के बीच कभी
वक़्त ही नही मिला
वक़्त का बोझ तब बढ़ जाता है,
जब इंतज़ार किसी का सिद्दत से होता है !!
“आपका वक्त चाहें कितना भी
बुरा चल रहा हो,
आप अपनी यादों के सहारे
उस बुरे वक्त को
आसानी से झेल जाएंगे।”
इस भीड़ पर भरोसा नहीं मुझे
ये लोग बुरे वक्त में
पराए हो जाते हैं 💔
ये वक़्त ही था
जिसने मुझे बदनाम किया है,
वरना गिने जाते थे
हम भी कभी उन शरीफों में !
वो खूबसूरत बचपन सबको याद आता है
जो वक्त के साथ
यू बीत जाता है
सदा ऐश दौराँ दिखाता नहीं
गया वक़्त फिर हाथ आता नहीं
सुनो होंगी तुम कहीं की शहजादी…अब काबिल नहीं मेरे,
वक्त नहीं इतना के सोचूँ तेरे बारे में!!
वक़्त बदल जाता है
इंसान बदल जाते है
वक़्त वक़्त पे रिश्तों के
अंदाज़ बदल जाते है |
वो वक्त सी थी जो गुजर गई
और मैं यादों सा था जो ठहर गया !
दोस्त चाहे कितने भी कमीने होते है
बुरे वक्त में वही साथ होते है !
insan ka bura waqt shayari
ये बुरा वक्त तो क्या है गुजर जायेगा
बस जो अभी आँखो से गिरा वो गिर जायेगा
हम बुरे हैं जनाब
बुरे वक्त मैं काम आते हैं🫴🫴
हम बुरे लोग है साहब बुरे वक्त में काम आते है ,,इससे पता चलता है की आप कितने अच्छे है भाई जी
बुरा कैसे माने यारो वक्त का
यही तो है , जो
सबकी असलियत बताया करता है
वक्त वो तराजू है जनाब,
जो बुरे वक्त में अपनों का वजन बता देता है..🤗
बुरा वक़्त बुरे लोगो से बेहतर होता है..🤗
फिसल कर वक्त के फर्श पर
उम्र ढल जाती है,
कई बार बिना जिए भी ज़िंदगी गुज़र जाती है..🤗
बूरे वक्त में भी जो
तुमसे जुदा न हो,
गौर से देखना कहीं खुदा न हो..🤗
बुरा वक्त भी
कमाल का होता है ,
जी जी कहने वाले भी
तू तू कहने लगते है !!
इंसान अपना घमंड अपने
अच्छे वक़्त में दिखाता है
लेकिन उसका परिणाम उसे
उसका बुरा वक्त बताता है
सुप्रभात सतर्क रहें सुरक्षित रहे
रिश्ते कांच नहीं होते फिर भी
टूट जाते हैं
लोग वक्त देखते हैं बुरा और फिर
रुठ जाते हैं….
बुरे वक्त से गुजर रहे है साहब ….
अपनो के ताने,
दोस्तो के बहाने ,
और दुख भरे गाने ,
रोज सुनने पड़ते है !😊
वक्त और हालात शायरी
अच्छे वक्त की निशानियां टिकती नहीं है,
बुरे वक्त के दाग उमर भर रह जाते हैं..🤗
ये वक़्त नूर को
बेनूर कर देता है
छोटे से ज़ख्म को
नासूर कर देता है
कौन चाहता है अपनों से दूर रेहना
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है
बुरे वक़्त में भी
एक अच्छाई होती है
जैसे ही ये आता है, फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है !
मेरे बुरे वक्त मे… .
तुम मेरे साथ नही… .
तो मुझे मेरे अच्छे वक्त मे… .
तुम्हारी जरुरत नही… .
बुरे वक्त मे कोई साथ रहे या ना रहे… .
तन्हाई साथ हमेशा रहती है… .
मैने मेरे सारे बुरे वक्त… .
अकेले गुजारे है… .
हम किसीके शुक्रगुज़ार नही है… .
ऐ लड़की..छोड़ जाने का रस्ता तुमने
चुना था मैंने नहीं,
मेरा वक्त बुरा था मैं नहीं,,हाल बदला
था मेरा, मेरे हालत नहीं…💔
बुरा वक़्त आपको जिंदगी के
उन सच से सामना करवाता है।
जिनका आपने अपने अच्छे वक़्त में
कभी ख्याल भी नहीं किया होता है।
सुप्रभात सतर्क रहें सुरक्षित रहे
बदलते सब हैं,
कोई सही वक्त पर तो,
कोई बुरे वक्त पर..🤗
इस भीड़ पर भरोसा नहीं मुझे,
ये लोग बुरे वक्त में
पराए हो जाते हैं….
समय खराब है स्टेटस in Hindi
ज्ञान देने वाले दोस्त नहीं बुरे
वक़्त में साथ देने वाले यार चहिएँ🙏
जीवन में अगर बुरा वक्त
नहीं आता तो
अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपने
कभी नजर नहीं आते
“वक़्त बुरा है, पर साथ तेरा है,
ये वक़्त भी गुजर जाएगा,
ये विश्वास मेरा है।”
बुरे वक्त में कंधे पर
रखा गया 👉 हाथ…..
कामयाबी की तालियों से
ज्यादा मूल्यवान होता है
मेरे बुरे वक्त में मेरी कमियाँ गिनाने लगे है,
मतलबी दोस्त,,
दोस्ती का मतलब समझाने लगे है….💔🥀
कल बुरा था आज अच्छा आएगा
वक्त ही तो है रुक थोड़ी जाएगा🌺
कोई ऐसा चाहिए जो
हाथ थाम कर कहे
वक़्त ही तो है,
आज बुरा है तो कल बेहतरीन होगा!!
जरूरत पड़ने पर “बहाना”
और बुरे वक्त में “ताना”
कोई कितना भी अपना हो,
अक्सर मार ही जाता है
दोनों ने ही मिल कर
मुझे बर्बाद किया,
वक़्त और तक़दीर की
क्या खूब सांझेदारी रही !!
कभी खिलाफ़ तो कभी साथ होता है,
इंसान की बर्बादी में
वक़्त का भी हाथ होता है !!
वक्त की चिंता कुछ
चुनिंदा लोग ही करते हैं
निंदा करने वाले वक्त की
कीमत नहीं जानते !
आंखों के परदे भी नम हो गए
बातों के सिलसिले भी कम हो गए
पता नही गलती किसकी है
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए🖤🥀🖤
अच्छा और बुरा वक्त,
ये दोनों वक्त याद रखने चाहिए,
बुरे वक्त में अच्छे समय की,
यादें सुकून देती है,
और अच्छे वक्त में
बुरे समय की यादें,
आपको सावधान रखती है।।
आंखों के परदे भी नम हो गए
बातों के सिलसिले भी कम हो गए
पता नही गलती किसकी है
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए🖤🥀🖤
समय जब पलटता है
तो सबकुछ पलट देता है
इसलिए अच्छे समय में घमंड ना रखें
और बुरे वक्त में
सब्र रखना ना छोड़े….
कोई अपना बुरा नहीं होता है
जब हमारा वक्त सही होता है
“बुरे वक़्त की कुछ अपनी अदा होती है”
“यारों की यारी भी कुछ बेवफ़ा होती है”
जब वक्त बुरा आया तो
अंधे भी आंखे दिखाने लगे …!!
वक़्त का तो काम ही है गुज़रना,
बुरा है तो सब्र करो,
अच्छा है तो शुक्र करो..🤗
आसमानों को जमीनों से मिलाने वाले
झूठे होते हैं ये तकदीर बताने वाले
अब तो मर जाता है
रिश्ता ही बुरे वक्तों पर
पहले मर जाते थें
रिश्ते को निभाने वाले
वक्त बीतेगा, सपने टूटेंगे, लोग छुटेंगे !!
और तुम हर बार
ज़िंदगी मे कुछ नया
सीखोगे•••!!
” वक़्त वो तराजू है साहब
जो बुरे वक़्त मे अपनों
का वज़न बता देता है ,,
अगर आप इस लेख की Bura waqt Shayari को पढ़ते हो तो मुझे लगता है कि आप अपने बुरे वक्त में जीना सीख जाओगे। आपको भी अगर अपने बुरे वक्त से लड़ना है तो आपको इस लेख की शायरियों को जरूर पढ़ना चाहिए। आपको इस लेख की शायरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करनी चाहिए।