भगवान ने एक रिश्ता ऐसा भी बनाया है जो कि खून का रिश्ता न होते हुए भी उस से बढ़ कर होता है। इस रिश्ते को हम दोस्ती के नाम से जानते है। दोस्ती अनजान शख्स को भी हमारा सब से खास और पसंदीदा शख्स बना देती है। आज के इस लेख में हमने इसी सच्ची दोस्ती को मजबूत करने वाली शायरियां आपके साथ साझा की है।
यह लेख दोस्ती शायरी पढ़ने वालो के लिए बहुत खास होने वाला है। इस लेख में हमने लगभग सभी प्रकार की बेस्ट दोस्ती शायरी लिखी है जैसे कि सच्ची दोस्ती शायरी, मजबूत दोस्ती शायरी, गहरी दोस्ती शायरी, Sachi dosti shayari 2 line आदि।
मुझे पता है कि आप भी इस लेख तक दोस्ती शायरी ढूंढते हुए ही पहुंचे हो। आपके भी कुछ ऐसे दोस्त है जिन्हें आप जान से ज्यादा मानते हो। जो आपकी हमेशा से ही परेशानी के वक्त मदद करते हैं। आप जब भी दुखी होते हो तो आपके दोस्त आपके चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं। अगर आपको इस लेख की शायरी पसंद आती है तो आपको इस लेख की सच्ची दोस्ती शायरी को अपने उन सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना चाहिए जो कि आपके सच्चे व सबसे अच्छे मित्र हैं।
Contents
सच्ची दोस्ती शायरी
सलामत रहे वो शहर
जिनमें तुम बसे हो दोस्तों…
हम तुम्हारी खातिर
पूरे शहर को दुआ देते हैं।
दोस्तों से दूर होना मजबूरी होती है, 😲
हकीकत की दुनिया भी जरुरी होती है, 😊
ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो, 🤐
मेरी तो हर ख़ुशी अधूरी होती है।
दोस्ती ज़िन्दगी का खूबशूरत लम्हा है,
जिसे मिल जाये तन्हाई में भी खुश,
जिसे न मिले भीड़ में भी अकेला.
अटूट दोस्ती शायरी
यूँ ही नहीं लोग ऐतबार करते हैं
अपनों की यादें दिल में बेक़रार रखते हैं
कुछ तो मायने होंगे दोस्ती के भी
यूँ ही नहीं लोग किसी का इंतज़ार करते हैं
जहाँ मोहब्बत हमें धोखा देती है
दोस्ती वहाँ सहारा देती है 🥰
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से कोई
और शिकायत क्या होगी
ये बात और है कोई भी
दावा नही करते,
हम उनसे दोस्ती करते है दिखावा नहीं करते..!!!
वो जिदंगी को खूबसूरत बना जाते है,
जो दोस्त बाहर रहकर
सालो बाद घर आते है..!!!
प्यार मोहब्बत तो हम भी करते है,
लेकिन अपने जिगरी यार से..!!!
नाम छोटा है मगर
दिल बड़ा रखता हु,
पैसे से इतना अमीर नही,
मगर अपने यारो के गम
खरीदने की औकात रखता हु..!!!
सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी love
दोस्ती पक्की हो तो
लड़ाई ज़रूरी है
क्योंकि कहते है ना
वो चाय ही क्या
जिसमे उबाल ना हो
और जनाब वो दोस्ती ही क्या
जिसमे बवाल ना हो☕️❤️
हम तो बस एक
दूजे के लिए बने हैं,
दोस्ती की ये मिठास
हमारे दिल में बसी है।
मुसीबतें आयें या हंसी हो
बीते सारे पल,
तू हमेशा मेरे दिल के करीब है,
मेरा सच्चा यार।
दोस्ती का इजहार खुशियों की बहार है,
सच्चे दोस्त हमेशा
पास होते हैं, यार हैं।
आंसू तेरे निकले तो आंखे मेरी हो
दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो …
खुदा करे दोस्ती हमारी
इतनी गहरी हो जाए के
जूते तुमको पड़े और करतूत मेरी हो🤣
कितने दिन गुजर गए और तुमने
याद तक नहीं किया मुझे
नहीं पता था कि दोस्ती
में भी छुट्टिया होती है
मुझे एक ऐसा दोस्त चाहिए
जो खुशियां तो चाहें हजारों से बाट ले
लेकिन गम बाटने मेरे पास आए
जिंदगी में एक दोस्त
ऐसा जरुर होना चाहिए
जिससे सारा सच बताया जा सके
तू जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना,
याद करेगी दुनियां, तेरा मेरा अफसाना।
बादशाह तो में
कहीं का भी बन सकता हूँ,
पर तेरे दिल की
नगरी में हुकूमत करने
का मज़ा ही कुछ अलग है…..!!!
लोग कहते हैं की
इतनी दोस्ती मत करो,
के दोस्त दिल पर सवार हो जाए,
में कहता हूँ दोस्ती इतनी करो के,
दुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए….!!!
रंग लाए ये दोस्ती की राहों में,
हमेशा मिले खुशियाँ और मुसीबतों में।
यकीन करो दोस्तों मैं तुझे
अपने बेटे जैसा प्यार करता हूँ 😂
जहाँ से अपने दोस्त ना दिखे..
वो उँचाई किस काम की ..
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए,
पक्की तो सड़क भी होती है…
जिंदा रहने के बहाने ढूंढे
आओ मिलके कुछ दोस्त पुराने ढूंढे।।
दिल टूटने का डर नहीं था,
डर था तो सिर्फ दोस्ती टूटने का!
ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी
पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना
क्योंकि तेरी हँसी में
एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।
सुकून की तलाश है तो
बस दोस्ती कीजिए,
मोहब्बत तो….बेकरारी का नाम है..।।
जिगरी दोस्त शायरी
कितनी नन्हीं सी, परिभाषा है दोस्ती की ?
मैं शब्द,
तुम अर्थ,
तुम बिन, मैं व्यर्थ !
आधी रात को उठकर
तेरा ख्याल आया दोस्त,
अभी तो आधी रात और कटनी है मुझे..!!!
जब से मिला हूँ
तुझसे, जीवन रंगीन हो गया,
तू है मेरा सच्चा दोस्त,
दिल से ये कहूँ तुझसे।
जो खुश नही है हमसे,
उन्हे दूर जाने का पूरा हक है..!!!
मुझे पढ़ने वाले कही
मेरी राह ही ना चुन ले दोस्त,
आखिरी पन्ने पर लिख देना,
हम इश्क हार गए थे..!!!
😃 सुनो ना
कुछ इस तरह दोस्ती निभाएंगे….
नौकरी ना मिली तो बिल्कुल नहीं घबरायेंगे😉
दोनों मिलकर स्टेशन पर
चाय की दुकान लगाएंगे…☕
तुम चाय बनाना, हम चाय चाय चिल्लायेंगे.😂
इल्ज़ाम है की तुम मेरी, मोहब्बत हो
सच है कि बात,दोस्ती पर अटकी है।
खुदा 👼 ने कहा
दोस्ती 👬🏻 न कर
दोस्तों 👨👨👦👦 की भीड़ में खो 🕵 जाएगा,
मैने कहा कभी जमीन 🍺 पर आकर
मेरे दोस्तों 😎से तो मिल,
तू भी 🔺 ऊपर जाना
भूल 🌪 जाएगा।
दिल को खरीदने वाले हजार मिल जाएंगे
आप को दगा देने वाले भी मिल जाएंगे
मिलेगा ना आपको मेरा जैसा दोस्त
मिलने को तो दोस्त बेशुमार मिल जाएंगे।
चाहे जो भी हो,
हम रहेंगे एक साथ,
ये दोस्ती हमारी कभी नहीं होगी फासला।
कभी रास्ते में मिल जाएं
यारों की मुसीबतें,
हम हमेशा तैयार हैं
सहेलियों की मित्रता के लिए।
बिना बात के ही
समझ लेता है तू मेरी बातें,
ये दोस्ती है सच्ची, है
अपनापन से भरी।
दोस्ती भी तुम प्यार भी तुम,
एक भी तुम हजार भी तुम,
माफी भी तुम गुस्सा भी तुम,
ज़िन्दगी के सफ़र में,
मेरे लिए काफी हों तुम I
मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना,
मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती..!!
मुझे पागलों से दोस्ती करना पसंद है…
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार साथ नहीं आता….
टूटा नही कभी दिल से
तेरी दोस्ती का रिश्ता..
गुफ्तगू हो या ना हो तेरी
याद जरूर आती है…!! 😇😇
सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
हाल चाल भी पूछ लिया कर
मेरे यार क्योंकि तेरे जैसा
मेरा और कोई दोस्त भी
नहीं है
दोस्ती अगर है
तो इतना जरूर याद रहे…
तालुक़ रहे ना रहे
मगर राज़ हमेशा राज़ रहे…!!
कुछ तो बात है दोस्ती में के कुछ तो बात है दोस्ती में.. दूरियां में रिश्ते टूट जाते है वही दोस्ती और गहरी हो जाती है
” दोस्ती क्या है ?
दो शरीरों में रहने वाली एक अकेली आत्मा .”
पा लेने को बेचैनी
और खो देने का डर
बस इतना सा है
दोस्ती और इश्क का
सफर…
बस भरोसा मत टूटने देना ए दोस्त,,,
बाकी हर बात हम हँसकर सह लेंगे…
मजबूत दोस्ती शायरी
दिल से दिल मिला,
हम बने एक दूजे के लिए,
बिना कहे सब कुछ कहा,
हम बने सच्चे यारों के लिए।
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे कभी,
बनी रहे रिश्तों की ये प्यारी निशानी।
तेरी हंसी मेरी जिंदगी की रौशनी,
तू है मेरी दोस्ती की
सबसे खास कहानी।
बनाए रखना दोस्ती का वादा,
हमेशा मुस्कान बनी रहे तेरा चेहरा।
जिंदगी के गम मे sukoon❤ है ये दोस्ती…!!
तू परेशान मत हो दोस्त,
मैं करता हु कुछ,
ऐसे दोस्त का जिंदगी में
होना बहुत जरूरी है..!!
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं
तेरी तारीफ में
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में.!
पैसा जरूरतें पूरी कर सकता है,
पर एक दोस्त की कमी नही..!!!
फर्क सिर्फ सोचने का है दोस्त,
वरना दोस्ती भी मोहब्ब्त से कम नहीं होती..!!!
वक्त की यारी तो
हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब
वक्त बदल जाए पर यार ना बदले..!!!
तुम याद करोगे एक दिन,
इस दोस्ती के ज़माने को,
हम चले जायेंगे एक दिन
कभी ना वापस आने को.!!!
ख़्वाब देखे हैं कहीं तेरे साथ के….
इज़हार नहीं करेंगे, दोस्ती का सहारा लेके जी लेंगे…!🥀
दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार.!
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से..!
मेरे दोस्त को हमेशा खुश रखना mahadev
😇 मासूम सा चेहरा है उसका
वो उदास रहे अच्छा नही लगता….!!
पक्की वाली दोस्ती का राज़
हमेशा खास होता है
सच्चा दोस्त दूर रखकर भी
पास होता है….!!🥰
कौन कहता है की
दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो
दुनिया याद करती है!
दम नहीं किसी में की
मिटा सके हमारी दोस्ती को,
जंग तलवारों को
लगता है जिगरी यार को नहीं!
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है
तेरी खुशी मेरी ही जान है,
कुछ भी नहीं मेरी ज़िन्दगी में बस
इतना समझ ले की,
तेरा दोस्त होना मेरी शान है!
खामोशियां बोल देती है
ज़िनकी बातें नहीं होती..
दोस्ती उनकी भी क़ायम है
ज़िनकी मुलाक़ातें नहीं होती
तुम्हें दिल से अपना
दोस्त माना हैं ….
यू ही नही कहा करते है अपना हर हाल तुमसे….!!
मुझे रिश्तों की लंबी कतार से
मतलब नही ए दोस्त….
कोई दिल से हो मेरा तो एक दोस्त ही काफी है…!!
हम दोस्तों की दोस्ती में
अलग ही जायका है,
फुर्सत ही फुर्सत है
मामला अगर चाय का है।
प्यार का झूठा तमाशा हमसे नही होता मित्र ,
हम तो दोस्तो को भी जान कह कर पलको पर बिठा लेते है…♥️⚜️
वो को ऊपर बैठकर मेरी
कहानी लिख रहा है ना,
उससे कहो बस खतम कर दे अब.!!!
अंदाज़ हमे भी आते है नजर
अंदाज करने के दोस्त,
मगर तू भी तकलीफ से गुजरे
हमे मंजूर नहीं..!!!
तेरी याद ऐसी है मेरे दोस्त,
मैं भीड़ में भी अकेला महसूस करता हु..!!!
अगर मुझे कोई दुनिया में
सबसे अजीज है,
बस वही दोस्त है
जो मेरे दिल के करीब है..!!!
गहरी दोस्ती शायरी
आप मोहब्बत की बात करते हैं
हम दोस्ती में ही मशहूर हो जाते हैं 🥀
कुछ दोस्त दोस्त नहीं दिल का
सुकून होते हैं
Friendship ♥️💫🫶
मुझे मुझसे मिलने के लिए,
एक पुराने दोस्त से मिलना पड़ता है।।
एक ताबीज़ हमारी गहरी दोस्ती को चाहिए,
जरा सी दिखी नहीं कि
नज़र लगने लगती हैं!
जिंदगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
जिंदगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती!
एक दोस्त जिससे अब बात नहीं होती
वो जैसे हुआ करती थी
उसके साथ वैसी रात नहीं होती
अब लगता है सही कहते है सब
कि ख़ास दोस्ती उम्र भर साथ नहीं होती।
दोस्ती समझदार लोगो से नहीं
बल्कि समय पर साथ देने वालो से होनी चाहिए
ऊपर वाला अगर दोस्ती का
रिश्ता ना बना ता तो
इंसान यह कभी यकीन ही नहीं करता के
अजनबी लोग अपनों से भी
प्यारे हो सकते हैं।
वक्त की यारी तो हर कोई करता हैं मेरे दोस्त🤝
मजा तो तब आए जब वक्त बदल जाए ,
और यार ना बदले
दावे दोस्ती के
मुझे आते ही नही यारो,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना..!!!
दोस्तो की दोस्ती में
कभी कोई रूल नही होता,
और ये सिखाने के लिए
कोई स्कूल नही होता..!!!
लोग पूछते है इतने
गम में भी खुश क्यों हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे ना दे,
मेरा दोस्त तो साथ है..!!!
जिंदगी के उदास लम्हों में,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं..!!!
अपनी दोस्ती का बस
इतना सा असूल है,
जब तू कबूल है, तो
तेरा सब कुछ कबूल है..!!!
सच्ची दोस्ती शायरी 2 Line
गीले शिकवे सभी दिल से निकाले रखिए,
दोस्ती कीमती होती है संभाले रखिए..!!!
इस शहर में हस्ती
हमारी आम ना होगी,
मर जायेंगे यारी मगर बदना ना होगी…!!!
दोस्त तुम न कहना कुछ भी उसको
माना दुश्मन है, पर जान से प्यार है
हमें दोस्ती शायरियां लिखना पसंद है अगर आपके भी कुछ सच्चे दोस्त हैं तो आप भी उनके बारे में कुछ अच्छा सा लिखकर इस लेख में कमेंट कर सकते हो। आप अपने उन सच्चे दोस्तों का नाम लिखकर भी कमेंट कर सकते हो जिन्हें आप सबसे ज्यादा मानते हो। और आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो।