मिडिल क्लास लड़को लड़कियों की जिंदगी अक्सर परेशानियों से घिरी रहती है। इनकी जिंदगी में इतने बदलाव आते है कि हम इन की जिंदगी को बदलती जिंदगी भी कह सकते है। यह खूबसूरत जिंदगी कब बदल कर उदास जिंदगी हो जाए कह नहीं सकते। आज के इस लेख में हमने आपके साथ कुछ इसी प्रकार की खूबसूरत जिंदगी शायरी, बदलती जिंदगी शायरी, परेशान जिंदगी शायरी, जिंदगी शायरी 2 लाइन, Zindagi Shayari लिख कर शेयर करी है।
जिनकी जिंदगी मजे में होती है वह जी लो जिंदगी शायरी पढ़ना पसंद करते है। इसी के साथ वह जिंदगी को शुक्रिया कहने के लिए शुक्रिया जिंदगी शायरी पढ़ना पसंद करते हैं। जिनको जिंदगी बहुत छोटी लगती है वह 4 दिन की जिंदगी शायरी पढ़ना पसंद करते हैं। इस लेख में हमने आपके साथ लगभग सभी प्रकार की शायरी साझा की है।
Contents
Zindagi Shayari
अधूरी ख़्वाहिशों का कारवा है ज़िंदगी,
मुकम्मल जहां तो कहानियों में होता है।
सब धोखेबाज हैं किसका यकीन करू
हर कोई जिंदगी में आ कर लौट जाता है
माँ मेरे बाल बिखरने भी नहीं देती थी..
ज़िंदगी तूने मेरा हाल ही बिगाड़ दिया!!
उसका हाथ अपने हाथों में थाम कर मैंने सोचा
ज़िंदगी को अगर थमना हैं तो अभी थम जाये…❗️❕
अजीब मुक़ाम से
गुजरा है क़ाफ़िला ज़िंदगी का,
सुकून ढूँढने चले थे
नींद भी गवा बैठे ..!!
life zindagi shayari
किससे कहें कि हमको परेशान कर दिया
इस ज़िंदगी ने हमको हैरान कर दिया😔
जो तीन लफ्ज की
हिफाजत नहीं कर सके
उसके हाथों जिंदगी की पूरी किताब क्या देते …!!
कुछ दर्द जिंदगी से भी
बड़े हो जाते है..🤗
जिंदगी शायरी 2 लाइन
ये कैसी कश्मकश है ज़िंदगी में
किसी को ढूंढते हैं हम किसी मे
जिंदगी में जो वक़्त पर पसीना नहीं
बहाते वे बाद में आँसूं जरुर बहाते है।
जिंदगी का कोई
तर्जुबा ना काम आया है
जब मौत आई है
तभी आराम आया है😐
लोग चाहे जितना भी करीब हो लेकिन
हर कोई अकेला है
जिंदगी के सफर मैं
बड़ी फिसलन है इस जिंदगी में,
हम भी गिरते-पड़ते जा रहे हैं।
अदाकारी ज़रा सी जेब में
रखकर सफ़र करना,
अभी इस ज़िंदगी में
और भी किरदार जीने है।
जिंदगी एक सफर है सुहाना ,
कल कौन ch######ya निकले किसने जाना 🤪🤪
आधा ख्वाब….
आधा इश्क़….
आधी सी हैं बन्दगी….
मेरे हो पर मेरे नही…. जाने कैसी है ये जिंदगी…..!!
जिंदगी पाने के लिए,….
….जिंदगी के रिवाज
कभी तोड़ भी दिये जाते है…..
zindagi shayari in hindi 2 line
मौत का भी इलाज हो शायद,
जिंदगी का कोई इलाज नहीं।
ऐ जिंदगी ❤️🩹 अगर तुमसे ना मिलते तो शायद ..👀
राज ही रह जाता है की मोहब्बत कैसी होती है 💞😌
ज़ख्म कहा कहा से मिले ,
छोड़ इन बातो को!
ज़िंदगी तू तो ये बता,
सफ़र कितना बाकी हैं!
💔🥀
जिंदगी ने एक बात सिखा दी,
हम किसी के लिए हमेशा
खास नहीं हो सकते |💔
हमसफ़र तो हंसाने वाला चाहिए…
रूला तो ज़िंदगी भी रही है…!! 🙂🖤
जिंदगी में इतना समझदार कर दिया है
की बस हर कदम पर समझौता करना पड़ता हैं
भुलाने वाली बातें याद है,
इसलिए जिंदगी में विवाद है!
•🍁•
हमनें भी जी थी ज़िंदगी,
“इश्क़ होने से”…”इश्क़ खोने तक”
रोज रोते हुए कहती हे जिंदगी मुझसे
सिर्फ एक शक्श की खातिर
मुझे बर्बाद तो न कर।
मुझे कोई गिला नहीं उसके इस रवैये पर
मैं उसे देखती हूं इतना काफी है जिंदगी के लिए….
✨💭💯
चलो बिखरने देते है जिंदगी को
आखिर संभालने की भी तो एक
हद्द होती है ना…
बिन मांगे मिल जाए जिंदगी मे उसे दर्द कहते हैं
लड़कियों के फेवरेट खिलौनों को मर्द कहते हैं।
न शिकायत किसी से,
ना किसी से अनबन है
अब जिंदगी में थोड़ा अकेले
रहने का मन है।
तेरे बिना कैसे जिंदगी की कहानी लिखूं
तुझे इश्क लिखूं वफा,
लिखूं या फिर अपनी जिंदगानी लिखूं…!
ऐ जिंदगी
तुझसे ही तो सीख रहे हैं सभी,
तू भी तो बिना लिये
कुछ देती नहीं …
अपनी जिंदगी में हमने
तेरी जरूरत देखी है,
तेरी आँखों में हमने
अपने लिए मोहब्बत देखी है,
जितनी बार खुद को
भी नही देखा होगा,
उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।
पाकर उसका खूबसूरत साथ
सारी मुश्किलों का अंत हो गया
खुशनुमा हो गई जिंदगी
हर मौसम जैसे बसंत हो गया😍
Also Read:
Shayari on Zindagi
किताबों में झुके हुए सिर
ज़िंदगी भर उठे रहते हैं….!!!
जिंदगी सर दर्द है
तुम चाय बन जाओ।
खेल का करके बहाना ज़िंदगी ऐसी छुपी
ढूँढने में उसको
हम बच्चे से बूढ़े हो गए…❗❕
वो सबक थे जिंदगी की ,
और मुझे लगा मोहब्बत है…..!¡!
जीत किसके लिए और हार किसके
लिए जिंदगी भर यह तकरार किसके
लिए जो भी आया है
एक दिन जाएगा
फिर यह इतना अहंकार किसके लिए
जिंदगी तेरी,सपने तेरे,मंजिल तेरी,
हार जीत, मेहनत सब कुछ तेरा
फिर ये फालतू लोगों की बातें सुनकर
हार जाना कौन सा नाटक है🤨🙄
की खुबसूरती आसमा छू लेती हे जब बालियां उसको पहनाई जाए
उसके बिना जिंदगी तो क्या एक मिनिट नही गुजरेगी ये बात उसको समझाई जाए।
जो मरना चाहते हैं उन्हें मौत आती नहीं
जो जीना चाहते है उनका ये ज़िंदगी साथ नहीं निभाती..
पिता की मौजूदगी
सूरज की तरह होती है
सूरज गरम जरूर होता
लेकिन डूब जाए तो
जिंदगी में अंधेरा छा जाता है…
बदलती जिंदगी शायरी
ज़िंदगी का सवाल आता है
हमको तेरा ख़्याल आता है
क्यों मुक़द्दर है तेरा मेरी तरह
क़िस्मतों पर मलाल आता है।
मै जानता हूँ
मुझ पर तुझे एतबार नही है
मेरे गम का
शायद कोई गमख्वार नही है
हर रोज शाम ढलने का इंतजार रहता है
मुझे अपनी जिंदगी से कोई प्यार नही है।
जिंदगी का कोई
तर्जुबा ना काम आया है
जब मौत आई है
तभी आराम आया है😐
तुमको मुझे तडपाता देख ख़ुशी होती है
तो फिर खुश ही रेह अपनी जिंदगी में
अकेली जिंदगी शायरी
सब जानते हैं कि जिंदगी बेहाल है !!
सब जानते हैं कि जिंदगी बेहाल है !!
फिर वी पुछते कि बताओ क्या हाल है .!?
जिंदगी भी आजकल
जुदा जुदा सी लगती है,
साँस भी लूँ तो कमबख़्त
जख़्मों को हवा लगती है।
देखकर रो पड़ी मैं अपनें अंदर
जिंदगी तो जिंदा थी ही नहीं मुझमें।
सब धोखेबाज हैं किसका यकीन करू
हर कोई जिंदगी में आ कर
लौट जाता है।
इतनी सी जिंदगी में ख्वाब बहुत है
ज़ुल्म का पता नहीं पर इल्ज़ाम बहुत हैं ।
अक्सर इंसान जो कहानी सुनाता है वो काफी असल जिंदगी से अलग होती है वो ……
जूठी हसी हसता है 😔
हो जुनून जिंदगी में,
तो सबकुछ हो सकता है।
हौसलों के पंखों से
आसमां भी छू सकता है।।
तारीफें दिन बनातीं हैं
और ताने ज़िन्दगी…..!!
जिंदगी पाने के लिए,….
….जिंदगी के रिवाज कभी
तोड़ भी दिये जाते है…..
परेशान जिंदगी शायरी
जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की
वो जो साथ चलने वाले
रास्ता मोड़ गये।
😞😞
ऐ जिंदगी तू सच में
बहुत ख़ूबसूरत है,
फिर भी तू उसके बिना अच्छी नहीँ लगती…..!!!
उदास जिंदगी शायरी 2 line
कौन कहता है कि ज़िंदगी बिकती नहीं है?
मैंने दवाइयों… की दुकानो पर क़तारें देखीं हैं!
“”गैरों से पूछती है तरीका निजात का,, अपनों की साजिशों से परेशान हैं जिंदगी!!!…””
जिंदगी बहुत महगी है इसे दो कोड़ी के लोगो के लिए बर्बाद मत करो…!!
हर कोई आपको नही समझेगा
यही जिंदगी है और हकीकत भी
खूबसूरत जिंदगी शायरी
निभाने वाला सच्चा मिल जाए तो
जीने के लिए जिंदगी कम पड़ जाती है…!!
मौका मिलने पर पलट देती है बाज़ी,
जिंदगी किसी की वफादार नहीं होती।
कुछ हादसे जिंदगी में
ऐसे भी होते हैं
जिन्हें उम्र भर भुलाया जा नहीं सकता।
क्या कहूं जिंदगी के बारे में,
एक तमाशा था उम्र भर देखा ।
कुछ बातों को दिल से
लगाकर बैठी हूँ
मैं जिंदगी को तमाशा बनकर बैठी हूँ 🦋
जितना लोग यहां पाने की
तलब रखते है
उतना तो में पहले से ही गवाँकर बैठी हूँ🦋।
हमसे मत पूछो
जिंदगी के बारे मे..
अजनबी क्या जाने
अजनबी के बारे मे..
जिंदगी के हसीन लम्हात वापस नहीं आते, लेकिन अच्छे लोगों के साथ रिश्ते और उनसे जुड़ी अच्छी यादें हमेशा दिलों में जिंदा रहती हैं।
मंजिल तो तेरी यही थी,
बस जिंदगी गुजर गई आते आते..!!
क्या मिला तुझे इस दुनिया से,
अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते…!! ✍️।
ख़ुदा न करें किसी लड़के पे ये पहाड़ टूटे,
लड़का जिंदगी बनाने की कोशिश में हो उस वक्त उसकी मोहोब्बत का साथ छूटे !!
कोई हालात नहीं समझता,
कोई जज़्बात नहीं समझता…..
ये तो अपनी अपनी
जिंदगी की बात है….
कोई कोरा कागज समझ लेता है,
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता ….!!
जी लो जिंदगी शायरी
जिंदगी कुल्फी की तरह हैं #TASTE
करो या #WASTE करो पिघल तो रही
ही हैं इसलिए #TASTE करना सिखों
#WASTE तो वैसे भी हो ही रही हैं।
जिंदगी का हर एक सफर
तन्हा किया हमने
ऐसा लगा कि जैसे
कोई गुनाह किया हमने
फकत मर जाने का नाम ही
ख़ुदकुशी नहीं
जीते जी खुद को खुद
तबाह किया हमने।
हर गुजरता लम्हा सजा है मेरे लिए
ना कोई रूत या
फजा है मेरे लिए
दर्द रोज चला आता है
दबे पांव से
जिंदगी भी अब सजा है मेरे लिए☹️
4 दिन की जिंदगी शायरी
इंतजार में अपना समय नष्ट मत करो,
क्योंकि जितना तुम सोचते हो,
ये जिंदगी उससे कई ज्यादा
तेजी से निकल रही है।’
ज़िंदगी वो हिसाब है जिसे पीछे
जाकर सही नहीं किया जा सकता
इसलिए आज में ही सुधार करें
और पुरानी बातों को
अनुभव की तरह इस्तेमाल करें।
हे मां अपनी आंचल में
सुला ले मुझे ,
थक गया हूं इस जिंदगी में
खुद को तलाशते तलाशते …..
ज़िंदगी वो हिसाब है जिसे पीछे
जाकर सही नहीं किया जा सकता
इसलिए आज में ही सुधार करें
और पुरानी बातों को
अनुभव की तरह इस्तेमाल करें।
जिंदगी की भाग दौड़ में भागते भागते
जब गिरता हूँ थक कर …!!
तब थकने नहीं देती मुझे भाग दौड़ ज़िंदगी की ..❗️❕
सुनो …
आज ये पल है
कल यादे होंगी …
जब ये पल नही होगा
तब सिर्फ बाते होंगी …
जब पलटोंगे जिंदगी के पन्ने…
तो ..कुछ पन्नो पे
आंखे नम तो कुछ पे मुस्कान होगी ….
अगर आपने भी अपनी जिंदगी में बहुत कुछ झेला है वे देखा है तो आपको हमारे द्वारा इस लेख में लिखी गई जिंदगी शायरियां, जिंदगी शायरी 2 लाइन जरूर पसंद आएगी।
इस लेख में हमने आपके साथ 300 से भी ज्यादा Zindagi Shayari साझा करी है। अगर आपको इन शायरियों में से एक भी शायरी पसंद आती है तो आपको उस शायरी को अपने व्हाट्सअप स्टेटस में जरूर शेयर करना चाहिए।