नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के इस लेख में इस लेख में हमने आपके साथ उम्मीद शायरी इन हिंदी साझा करी है। आज के समय में दूसरों से की गई उम्मीद भी एक तरीके का गुनाह बन गया है क्योंकि यह दूसरों से की गई उम्मीद खुद को हमेशा दुःख ही देती है। कोई भी इंसान हमारी उम्मीद पर खरा नहीं उतरता है। इसी लिए जीवन में हमे उम्मीद खुद से रखनी चाहिए ना की दूसरों से। आज के इस लेख में हमने कुछ इसी तरीके की बेहतरीन उम्मीद शायरी है लिखी हैं।
अगर आपको भी उम्मीद शायरियां पढ़ना पसंद है तो आपको यह हमारे द्वारा लिखा गया लेख आवश्यक पढ़ना चाहिए। इस लेख में हमने लगभग सभी प्रकार की उम्मीद शायरियों का संकलन किया है। इस लेख में हमने ummid shayari के अलावा ummid shayari Status, ummid shayari 2 line आदि शेयर करे है। जिन्हे आप पढ़ सकते हो और इसी के साथ आप इन शायरी को अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप स्टेटस में भी शेयर कर सकते हो।
Contents
उम्मीद शायरी इन हिंदी
तसव्वुर में तेरे हम रहे या ना रहे ,
मेरी बातों में तेरा ज़िक्र हमेशा रहेगा….
मुलाक़ात की मुझे उम्मीद नहीं है,
फ़िक्र में तेरी मेरा दिल हमेशा रहेगा…❤✨🥀।
एक सिलसिले की उम्मीद थी जिनसे
वही फ़ासले बनाते गये
हम तो पास आने की
कोशिश में थे
ना जाने क्यूँ वो हमसे
दूरियाँ बढ़ाते गये।
मेरे चेहरे पे कफ़न ना डालो
मुझे आदत है मुस्कुराने की
मेरी लाश को ना दफ़नाओ
मुझे उम्मीद है उस के आने की।
कुछ ऐसी भी कहानी सुनो मेरी जुबानी
तुम आसान समझते हो
उम्मीदों का टूट जाना
हमसे पूछो सब कुछ
पाकर कुछ ना पाना
मुस्कुराते हुए आंसू निकल आएंगे
कभी वक्त के हाथों तमाचा खाना।
😭😭
मत करो उम्मीद किसी से
हर किसी की अपनी दुनिया है…
कोई कितना भी अपना क्यों ना हों
पहले अपना ही देखता है…!!
मुझ से क्या उम्मीद रखोगे
तुम वफ़ा के सिवा…
मुझे अपनों से मिला भी क्या है
सज़ा के सिवा…!!
मैंने समझा था मुझे समझ सकोगे.
मैं गलत था तुमसे ये उम्मीद करी।
फिर से लौट आएँगे
परिंदे अपनी शाखों पे.
यही उम्मीद रहा करती है
बारिश में शज़र को।
उम्मीद अच्छी है पर
हर किसी से नहीं😔
उम्मीद तो नहीं तोड़ना चाहते थे हम
पर जिनसे उम्मीद
जुड़ी हुई थी वहीं न रहे तो
उम्मीद भी ना रही।
ना शिकवा…ना उम्मीद…ना मशवरा कीजिए,
अगर जाने वाले ने जाने की
ठानी है…तो जाने ही दीजिए।”
और आखरी में फिर मैंने सारी उम्मीद छोड़ दी❤️
तुमसे भी और खुद से भी…❤️।
दिल जिस से लग जाए
उससे उम्मीदे मत लगाना।
यूँ फिर एक उम्मीद
पाली है हमने ….
तेरे पते पे फिर एक चिठ्ठी डाली है हमने…🥺🖤
Had se jyada ummid shayari
दिलों के बंधन में दूरियां नहीं गिनते,,
जहाँ उम्मीद हो वहाँ मजबूरियां नहीं गिनते,,
❤️❤️❤️❤️
उम्र भर निभायेंगे
वो मेरा साथ कुछ ऐसा
हमें भ्रम हुआ
एक रिश्ता उम्मीद से
शुरू हो कर अफसोस पे ख़त्म हुआ।
जिसके पास उम्मीद है वो लाख
बार हारकर भी नहीं हार सकता।
इंसान को इंसान धोखा नहीं देता है
बल्कि वो उम्मीदें धोखा देती है
जो वो दूसरों से रखता है।
शर्तों में कब बांधा है तुम्हें
ये तो उम्मीदों के धागे हैं!
हो गयी थी दिल को,
कुछ उम्मीदेँ तुझसे,
खैर जो तुमने किया अच्छा किया.!
💔🥺💔🥺
Kisi ki ummid shayari
दुनियाँ में अगर कुछ छोड़ने जैसा है
तो दुनियाँ से उम्मीद करना छोड़ दो।”
ना मैं गिरा और ना मेरी
उम्मीदों के मीनार गिरे
पर कुछ लोग मुझे गिराने
में कई बार गिरे..!
जिनसे उम्मीद खत्म हो जाए
उनसे फिर शिकायते कहां रहती है😊
जिंदगी का आधा दुख
गलत लोगो से उम्मीद रखने से
आता है, और बाकी का दुख
सच्चे लोगो पर शक करने से आता है।
उम्मीद न कर इस दुनिया में,
किसी से हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते है,
शिद्दत से चाहने वाले।
तेरे आने की उम्मीद पर
गुजारे चले गए
मुसस्ल हम तुझको पुकारे चले गए
मअसला ये नहीं कि तू गया छोड़कर
मअसला ये है कि
तेरे बाद सारे चले गए।
ढलती शाम सी ये उम्र
और तन्हा तन्हा से हम
है उम्मीदों का काफिला
और वक़्त बहुत कम।
जिंदगी आपको हर उस
मुकाम पर ज़लील करेगी,
जहा से आप अच्छे की
उम्मीद रखते हों।
मैंने ऐसे लोगो से उम्मीद लगाई थी
अपने तकलीफ की खाई खुद बनाई थी।
याद रखना दूसरों से उम्मीद रखोगे
तो हार जाओगे और उम्मीद ख़ुद से
रखोगे तो जीत जाओगे😊।
अब उम्मीद ना कर कप्तान वो चीख के बता रहे हैं
मौत क़िस्मत है वो नहीं उनके जज़्बात बता रहे हैं।
झूठी सच्ची उम्मीदों से
कब तक यूं मन भरना होंगा
सिख लिया लो सब्र करना
पर कब तक करना होंगा…
उम्र भर का फासला, अब उम्र भर
तरसाएगा
वो रास्ता उम्मीद का, पल पल हमें
तड़पाएगा
बस इस तमन्ना में ही गुजर जाएगी
ये ज़िन्दगी भी मेरी
वो मुसाफ़िर इक न इक दिन कभी
लौटकर जरूर आएगा।
✨✨✨
इन सपनों से ही लोग, नई दुनिया बनाते हैं
ये सपने ही तो हैं जो अब उम्मीदें जगाते हैं
😕😕।
Also Read:
Ummid shayari
ये समय भी अब कहां कुछ ठीक करेगा
तू ही बता किस किस से उम्मीद करेगा
😉😉😅😅😅😅😅😅😅😇😇।
जिससे उम्मीद ए वफ़ा थी,
इल्ज़ाम दे गया वो 😔
अब किसी से नहीं कहेंगे
कि तुम मेरे हो…!!💔
हालात कह रहे हैं
मिल नहीं सकेंगे कभी,
उम्मीद कह रही है बस थोड़ा इंतज़ार और।
तेरे चुप रहने से
टल जाऊं ,मैं वो साइल नहीं
दामन ए उम्मीद भर,
या कह दे इस काबिल नहीं।
उम्मीद ना कर इस दुनिया मे हमदर्दी की गालिब…..
बड़े प्यार से दर्द देते है
सिद्धत से चाहने वाले……!!
ना रास्तों ने साथ दिया
ना मंजिल ने इंतजार किया
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर
मेरे साथ तो उम्मीदों ने
भी मजाक किया
💯💫💔।
सुनो …
उम्मीदो को तोड़ने वाले ..एक दिन …
शिकायतों का हक भी खो देते है …
khud se ummid shayari
कोई उम्मीद सी अब तक दिले बेज़ार में है
एक दरवाज़ा है दस्तक के इंतज़ार में है।
इंसान को इंसान धोखा नहीं देता,
बल्कि इंसान को उसकी
उम्मीदें धोखा दे जाती है,
जो वह दूसरों से रखता है।
ना जाने कितनी
उम्मीदें मर गईं मेरे अंदर,
अब तो मुझे अपना दिल भी
कब्रिस्तान सा लगता है…!
रूठना भी छोड़ दिया है अब मैंने,
उम्मीद नहीं कोई मनाने भी आयेगा..!!
वो शख्स किसी से, मुतमईन नहीं होता
उसकी बातों पर मुझे,यकीन नहीं होता
आपकी हर एक उम्मीद पर, खरा उतरे
इतना तो कोई भी, बेहतरीन नहीं होता।
झूठी उम्मीद दिलाते हैं बस जमाने वाले,,
बहुत खूबसूरत लोग अक्सर बेवफा होते हैं..
🖤🥀
life ummid shayari
न मुझे मौत के अलावा
किसी से उम्मीद है,,
और न क़ब्र के सिवा
किसी को मेरा इंतज़ार..!!
काबिल नहीं थे लोग,
हमने वहां भी इकरार किया,
उम्मीद नहीं थी लौटने की,हमने वहां भी इंतजार किया …!
उसकी बेवफाई देखी तो याद आया
वो तो काबीले वफा था ही नही ।
जिससे उम्मीद थी जनाजे तक की,
मगर वो तो मर्द था ही नही ।
खारा समंदर नहीं
खारे हैं इंतजार के रंग सारे
मीठा नदिया का पानी नहीं
मीठी है उम्मीदों की धीमी सी रोशनी…!!
तुमसे कोई खास उम्मीद तो नही
बस मुझे सुकून से जीना देना🥹🙏।
मुझ से झूठ की
उम्मीद मत रखो तुम ,
मैं आईना हूं कोई सुबह का
अखबार नहीं……
उसने मुझसे पूछा ख्याल-ए-गलतफहमी क्या है
मैंने मुस्कुरा के कहा तुमसे उम्मीद-ए-वफ़ा रखना…
जो सब करते हैं मैं
वो नहीं करूँगा,
झूठी क़समें और वादे फ़िज़ूल नहीं करूँगा,
Sourabh से वफ़ा की उम्मीद रखो तुम,
मैं इश्क़ भी आपके मुताबिक़ करूँगा।।❤️
वो शख्स किसी से, मुतमईन नहीं होता
उसकी बातों पर मुझे,यकीन नहीं होता
आपकी हर एक उम्मीद पर, खरा उतरे
इतना तो कोई भी, बेहतरीन नहीं होता
यूँ गुमसुम रहना अच्छा लगता है
भीड़ में खोना अच्छा लगता है
न हों उम्मीदें किसी से
खुद को सुनना अच्छा लगता है
अच्छा लगता है अंधेरी मेहफ़िलों को जगमगाना
खुद में मशरूफ़ रहना अच्छा लगता है…
उम्मीद ना कर सके
किसी से भी उम्र भर,,,,,,,
दुनिया ने बेरुखी के
सिवा कुछ नहीं दिया,,,,,,,
तुम्हारी हर एक बात यार अच्छी है
मेरी जाने जाना तू गद्दार अच्छी है
जीतने का शौक हमें भी है मगर
तुमसे नही तुमसे तू हर अच्छी है
उम्मीद नहीं थी मगर तुमने कर दी
अब हमें तो ये यार मार अच्छी है
चल ज़िंदगी नई शुरुवात करते है जो उम्मीद दूसरो
से की थी अब वो खुद से करते है, लोगो से थोड़ा दूर और खुद के पास चलते है चल ज़िंदगी नई शुरुवात करते है…!
इंतजार और उम्मीद का आखिरी साल है ये..
इसके उपरांत मैं यादों में मिलूंगा हकीकत में नहीं!!
शायद उम्मीदे ही होती
है गम की वजह….
वरना ख्वाइशें रखना कोई गुनाह तो नही….!!
उम्मीद थी कि तुम वो सब भी सुन लोगी जो मैं नहीं कह पाऊंगा ✍️
पर तुम तो वो भी न सुन
पायी जो मैं कहता रहा ।।
💔💔🥀
मैं डटा रहूँगा … अपना ज़मीर लेकर…
तुमसे मुझे इस हुनर की उम्मीद है भी नहीं…
logo se ummid shayari
वो अपनी जगह ठीक है
बस हम ही जरूरत से
ज्यादा उम्मीद कर बैठे….!!
मजबूरियों के नाम पर
दामन बचा गए वो लोग
जिनके वादों में उम्मीद वफ़ा की थी।
वफा उम्मीद इश्क़ खेल हैं
सभी नज़र के बस
कोई नज़र पे मर गया
कोई नज़र से मर गया…
हर कोई जिस्म का बॅंटवारा चाहता है
कोई है नहीं जो इश्क के चाहता है
ये उम्मीद ये ख़्वाब अब किससे मांगे हम
वो खुदा भी दूसरों का सहारा चाहता हैं।
कटि हुई पेड़ की डालियां कहा छाव देती है ,…।
हद से ज्यादा उम्मीद हमेशा गहरा घाव देती हैं …।
Ummid shayari 2 line
ना उम्मीद लौट आई एक फरियाद ,
लोगो ने कहा कि यंहा दुआ कि भी किमत होती है ।
वो शख्स किसी से, मुतमईन नहीं होता
उसकी बातों पर मुझे,यकीन नहीं होता
आपकी हर एक उम्मीद पर, खरा उतरे
इतना तो कोई भी, बेहतरीन नहीं होता
हालात कह रहे है
अब वो याद नही करेंगे
ओर उम्मीद कह रही है
थोड़ा और इंतजार कर।
ना रख वफ़ा ए उम्मीद किसी परिदे से ,
जब पर निकल आते है तो
अपना ही आशियाना भूल जाते है!!
तुम्हारी उम्मीद से
ज्यादा टूटा हुआ हूँ मैं
तुम्हें लगता है झूठा हूँ मैं___!!
Pyar ki ummid shayari
परिंदो से उम्मीदें वफ़ा की तलाश मत करना।
जब पर हों जाते हैं तो अपने भी आशियाना भूल जाते हैं।।
मोहब्बत छोड़ दी इस उम्मीद में की गम न मिलेंगे ,
रातों को ये आंख नम नही मिलेंगे ,
हम दोनो को
हम जैसे तो बहुत मिलेंगे ,
लेकिन हम दोनो नही मिलेंगे..!!
ज्यादा उम्मीद मत रखना किसी से
क्योंकि जितना ज्यादा लगाव होता है
उतना गहरा घाव होता है…!!
अकेले रहने का मज़ा ही अलग है
ना किसी की ज़रूरत ना किसी से उम्मीद…!!
मुझे सिर्फ इश्क़ है, कोई उम्मीद नही है तुमसे
शायद उम्मीदें ही
होती है गम की वजह
वरना ख्वाहिशें रखना कोई गुनाह तो नहीं…
उम्मीदें टूट गई हमारी इंतजार में
क्या हासिल कर लिया प्यार में
जैसा तुझ में देखा है ना मेरी जान
ऐसा देखा नहीं किसी और यार मैं।
मै साफ कहती हु मै बदल जाऊंगी ,
हमसे तुम उम्मीद ना लगाना कोई…!!
इस अजनबी दुनिया में
उम्मीदों का सहारा लेकर
हम तुम्हे फिर से चाहेंगे एक उम्र दुबारा लेकर😢🙏।
अब किसी से क्यूँ वफ़ा की
उम्मीद ही की जाए.
इश्क की सारी किताबों को
आग लगा दी जाए।
dusro se ummid shayari
इस दौर में की थी
जिस से वफ़ा की उम्मीद
आखिर को उसी के हाथ का
पत्थर लगा मुझे…
आज थोड़ा मुस्किल है,
लेकिन कल,
थोड़ा बेहतर जरूर होगा…!
बस उम्मीद मत छोड़ना मेरे दोस्त
तेरा भविष्य एक दिन
जरूर बेहतर होगा….!!
🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
वक्त ही नहीं मिलता दु:खी होने का
क्यूँकी उम्मीद ही नहीं करता मैं ज्यादा खुशी की☺️।
तुम्हारे माथे पर सजाया गया सिंदूर……!!
मेरी उम्मीद खत्म कर सकता है, प्रेम नहीं…..!!
ख़ुदा करे कि उम्मीदों के
हाथ पीले हों
अभी तलक तो गुज़ारी है इवादतो की तरह।
इसी उम्मीद में अपना बदन छलनी कर दिया
कि एक दिन पत्थर खाते खाते पेड़ फलना सीख जाएगा
ये दिल मेरा बच्चे की सूरत है, इसे रहने दो सीने में
बुरा होगा जो ये घर से बाहर निकलना सीख जाएगा…
Ummid shayari Status
इस अजनबी दुनिया में
उम्मीदों का सहारा लेकर,
हम तुम्हे फिर से चाहेंगे
एक उम्र दुबारा लेकर।
दरवाज़ा घर का खोलकर
घर तलाश कर रहे हैं
वो जमाना दूसरा था
जब उम्मीदों पर चलती थी दुनिया
आज खुद अपना मुकद्दर तलाश कर रहे हैं…
इरादे उम्मीदों के, सख़्त लगते हो
तुम मुझे मेरा बुरा वक्त लगता हो
होठों पर नज़र,नहीं जाती है क्या
माथा चूम कर क्यों गले लगते हो
और लहज़ा ऐसा क्यों है तुम्हारा
देखने में इंसान तो भले लगते हो
Last Word:-
आपकी उम्मीद जिसने तोड़ी है या फिर आपने जिससे उम्मीद की है। आपको यह शायरियां उसके साथ जरूर शेयर करनी चाहिए अगर आपने भी इस लेख की Ummid shayari पढ़ी है तो आपका जरूर पसंद आई होगी अगर आपको इस लेख की शायरी पसंद आई है तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।