नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने लड़कों के जीवन पर शायरियां लिखी है। कि किस प्रकार से लड़कों के जीवन में उतार चढ़ाव आते हैं व दुख सुख आते हैं। इस पोस्ट में हमने आपके साथ Shayari boy life साझा करी है। बहुत से लड़कों का जीवन बहुत कठिनाइयों से घिरा हुआ होता है इस प्रकार का जीवन बहुत संघर्ष वाला होता है।
जिन लड़कों के जीवन में उन्होंने कठिनाइयां वे सुख दुख देखे हैं उन्हें यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए। लड़कों की जिंदगी इतनी भी आसान नहीं होती है। इस जिंदगी में हजारों प्रकार की प्रॉब्लम होती है। जैसे की जिंदगी में बेरोजगारी का होना, मोहब्बत में धोखा खाना, रिश्तेदारों के ताने सुनना आदि।
इस लेख में हमने उन सभी प्रकार की दर्द शायरी लिखने की कोशिश की है जो कि लड़कों के जीवन में अक्सर देखा जाता है। अगर आप इस लेख को पढ़ते हो तो मैं कह सकता हूं की आपको यह लेख अवश्य पसंद आएगा।
Contents
Shayari boy life
अपने जीवन के कुम्हार हम खुद हैं
कोई भी हमें बना
और बिगाड़ नहीं सकता…
क़िरदार को शीद्दत से निभाइए ज़िंदगी में सहाब
कहानी………तो एक दिन सभी को बनना ही है।
जिंदगी भी आजकल जुदा जुदा सी लगती है,
साँस भी लूँ तो कमबख़्त
जख़्मों को हवा लगती है।
जिस दिल में तेरा नाम
बसा था हमने वह दिल तोड़ दिया,
न होने दिया बदनाम तुझे
तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया..!!!
हम आप आप जिंदगी को
इतना ही समझ पाते हैं,
आजमाइश से डरते हैं
और औरों को आजमाते हैं!
मझधार पर छोड़ जाती जो जिंदगी तो मुर्शद अफसोस ना था
उसने तो बीच भंवर में ला कर खड़ा कर दिया है!!
मौसम बदल गया जमाने बदल गये
लम्हों में लोग बरसों पुराने बदल गए !!
अब वो बो ना रहे , मैं मैं ना रहा ….
सारे ही जिंदगी के फसाने बदल गए !!
नौकरी नौजवानों के जीवन का
वह श्रृंगार है जिसके बिना
परिवार और समाज उन्हें
सम्मान की नज़र से नहीं देखता
🍁
कोई भी नहीं था मेरे पास
दिलासे के लिए,,,
मैं अपनी ही बाहों में
सर रख के रो पड़ा…
🖤😓
boy life shayari
जालिम ज़ख्म पे ज़ख्म दिए जा रहा है,
शायद जान गया है
उसकी हर एक अदा पे मरते हैं हम..!!!
थक सा गया है
मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगता है तो
मैं इजहार नहीं करता..!!!
पुराना जहर नए नाम से
पिला रहा है,
ये सरफिरा इश्क मुझे
फिर से आजमा रहा है..!!!
जिंदगी ज़ब नचाती है ना जनाब,,
तो ढोल-चिमटे बजाने वाले अपने ही होते हैँ…
🤧💀
जिंदगी
बहुत भागती है,
बचपन गुज़र जाने
के बाद !!….✍️
बेवजह दिल पे
बोझ ना भारी रखिये,
जिंदगी एक खुबसुरत जंग है
जारी रखिये !!.. ✍️
उसके साथ जीने का
एक मौका दे दे खुदा,
तेरे साथ तो हम मरके भी रह लेंगे..!!!
boy life shayari 2 line
वह आज घर से नकाब में निकली,
सारी गली उसके फिराक में निकली,
वो इनकार करती रही
मेरी मोहब्बत से हमेशा,
आज मेरी ही तस्वीर उसकी किताब से निकली..!!!
इंतजार है मुझे जिंदगी के
आखिरी पन्ने का,
सुना है आखिरी में
सब ठीक हो जाता है..!!!
भागदौड़ भरी इस जिंदगी
में कुछ नया मिले या ना मिले,
शाम को बैटरी #Low
जरुर मिलती है !!…..✍️
हर आस अश्क बार है
हर साँस बेक़रार है,
तेरे बगैर जिंदगी उजड़ी हुई बहार है
आधी जिंदगी
गुजार दी हमने पढ़ते-पढ़ते,
और सिखा क्या एक-दुसरे को
निचा दिखाना !!…..
पागल होना भी जरूरी है
जिंदगी में ,
समझदार लोग कहा खुलकर जीते हैं…..♥️😘
💯✨🥀
कुछ इस तरह से
हमारी बातें कम हो गई,
कैसे हो, से शुरू हुई, ठीक हु पर खत्म हो गई..!!!
चलते रहेंगे काफिले
हमारे बाद भी यहां,
एक सितारा टूट जाने से
आसमान खाली नहीं होता..!!!
उसे छूना जुर्म है तो
इंतजाम मेरी फांसी का कर लो,
मेरे दिल की जिद है
आज उसे सीने से लगाने की..!!!
कोई शिकवा नहीं जिंदगी से की
तुम मेरे साथ नहीं बस खुश रहो
तुम सदा मेरी कोई बात नहीं
2 line shayari boy life
पसंदीदा शख़्स का बिछड़ जाना,
ज़िंदग़ी के सारे शौक़ खा जाता हैं।।
अब इस मक़ाम पे
लाई है ज़िंदगी मुझ को,
कि चाहता हूँ… तुझे भी भुला दिया जाए!!
शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि
हम बुरे लगने लगे उन्हें।
मौत से कैसा डर….
मिनटों का खेल है,
आफत तो जिंदगी है
बरसों चला करती है।
ज़िंदगी से बड़ी सज़ा ही नहीं ,
और क्या जुर्म है पता ही नहीं
तिनका सा मैं और समंदर सा इश्क,
डूबने का डर और डूबना ही इश्क..!!!
मेरी तमन्ना मेरा एतबार नहीं करती,
वो प्यार से बात तो करती है
मगर प्यार नहीं करती..!!!
अगर बोलते तुम नही तो
बुलाते हम भी नही,
खामोश जिसका जवाब हो
उसे पुकारते हम भी नही..!!!
चलो न मुस्कुराने की वजह ढूंढते हैं
ऐ ज़िंदगी
तुम हमें ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते हैं।
ज़िंदगी गुजर रही हैं
जीने की तमन्ना में …. 🍂
जिंदगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा…….
क्योंकि
उदास दिलों को
हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं….
Shayari boy life sad
कुछ बातों के मतलब है और
कुछ मतलब की बातें,
जब से फर्क समझा,
जिंदगी आसान हो गई !!
चार दिन की जिंदगी
किस किस से कतरा के चलूं,
खाक हु मै खाक,
पर क्या खाक इतरा के चलूं..!!!
मुझे समझना चाहते हो तो, सुनना सीखो,
मेरे हर लफ्ज़ के खास मतलब होते है..!!!
दुखो का लिफाफा, गमों की कहानी,
एक बेवफा से दिल लगाया उजड़ गई जवानी..!!!
होठों की हँसी को
न समझ हक़ीकत ऐ जिंदगी
दिल में उतर के देख
कितने टूटे हुए है हम
अर कुछ तो ख्याल कर
मेरी उमर का ए जिंदगी… 🫶
छोटी सी 🤌 उमर में इतने तजुर्बे ठीक तो कोनी…! 🥺🥹
जिंदगी तेरी भी अजब परिभाषा है,
संवर गई तो जन्नत,
नहीं तो सिर्फ तमाशा है ..🤗
Sad shayari boy life
मेरी ज़िंदगी का हर वो पल अधूरा है..
जिस पल में तुम मेरे साथ नही हो..!!!! ❤️🌻
अजीब तरह से
गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!
ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है
खामोश रह के भी!
जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में
अपने भी कट गए!
कुछ तो बेवफाई तू भी
करती है ऐ जिंदगी..!!
वरना तुझे छोड़ कर लोग जाते क्यों..!!
✍️💔🥀
सबके कर्जे उतार दूं मरने से पहले,
ऐसी मेरी नीयत है,,
मौत से पहले तू
भी बता ए जिंदगी,
तेरी क्या कीमत है !!
चुरा लेना खूबसूरत लम्बे जिंदगी से ,
वरना
जिम्मेदारियां फुर्सत नहीं लेने देती…!!!
निभाना सकेंगे एक दिन मेरा किरदार,
मशवरे जो देते फिरते है हजार..!!!
खो देने के बाद ख्याल आता है,
कितना कीमती था वो वक्त, इंसान और रिश्ता..!!!
कुछ ठोकरों के बाद नजाकत आ गई मुझमें,
अब दिल के मशवरे पे भरोसा नहीं करता..!!
एक अजीब सी खबर है सुनोगे क्या,
मोहब्बत का हकीम मोहब्बत से मर गया..!!!
जिंदगी की हकीकत को
बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और
खुशियों में सारा जमाना है!
चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है,
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है..!!!
मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर!
चख लेगे हम जहर भी
तुम्हारे इश्क में सब कबूल है,
जिस जिंदगी में तुम नही
वो जिंदगी फिजुल है।
सबक था ज़िंदगी का मुझे लगा
मोहब्बत है..
काश के तुम मौत होते
एक दिन आते जरूर
मगर अफ़सोस तुम जिंदगी हो
एक दिन जाओगे जरूर❤️🙂
खेलने की उम्र में
मैंने काम करना सीख लिया,
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया!
मुझे किसी बेहतर
पार्टनर की तलाश नही है,
बस कोई ऐसा हो जो
मेरी खामोशियो को समझ सके!
बहुत थक गया हूँ
जिंदगी में परवाह करते करते,
जब से लापरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ!
जिंदगी सुना दे आज कोई ऐसा तरन्नुम,
कश्ती को साहिल मिले और मुझे तुम।
मैं ना आऊंगा तुम्हे उस तरह नजर,
जिस तरह मुझे तुमने पिछले साल देखा था..!!!
सोचा ही नहीं की,
जिंदगी में कभी ऐसे भी फ़साने होंगे,
रोना भी जरुरी होगा,
और आंसू भी छुपाने होंगे
किस-किस से मोहब्बत के
तूने वादे किए हैं,
हर रोज नया शख्स तेरा नाम पूछता है..!!!
हकीकत जिद्द किए बैठी है
चकनाचूर करने की,
मगर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है..!!!
अकेले ही काटना है
मुझे जिंदगी का सफर..
पल दो पल साथ रहकर मेरी
आदत ना खराब करे कोई,,,
सुनो अब तुम जहां हो
वहीं रहना लौटना मत मुझ में,
नहीं चाहिए अब हमदर्दी तेरी,
मैं मुद्द्तों बाद लौटा हूं खुद में!
मैं भी मुसाफ़िर हूँ
तेरी कश्ती का ए जिंदगी
तू जहां मुझसे कहेगी मैं
वहीं उतर जाऊंगा !!
Shayari boy life love
चुभ जाती हैं बातें कभी,
तो कभी लहजे मार जाते हैं,
यह जिंदगी है जनाब,
यहां हम गैरों से ज्यादा,
अपनो से हार जाते हैं…!!
ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो,
हालात चाहे जैसे भी हो
चेहरे पर मुस्कान रखो..!!!
बचपन कितना खूबसूरत था,
तब खिलोने जिंदगी थे,
आज जिंदगी खिलौना है.!!!
बहुत देखा है जिंदगी में समझदार बनकर,
खुशी हमेशा पागल बनकर ही मिलती है.!!!
उनका तो काम था
दिल लगा के चल देना..
हम नादान थे जो एक शाम की मुलाकात को जिंदगी समझ बैठे..!!!!
😔🖤🥀
समझ नहीं आता
अब जाना कहां है,
एक तरफ़ खामोश जिंदगी है
तो दूसरी तरफ़ मतलबी जमाना हैं..!
कोई साबुत-ऐ-निशा नहीं होगा मोहब्बत का,
उसका नाम सुनते ही धड़कने बढ़ जाए तो समंझो मोहब्बत हैं..!!!!
तेरा गुरूर किसी और को
ना कमियाब कर डाले,
तू गिनता रहे गुनाह दुसरो के
और खुदा तेरा हिसाब कर डाले…!!!
हम तो फना हो गए
उनकी आंखें देखकर,
ना जाने वह आइना कैसे देखे होंगे..!!!
जो लम्हा साथ है,उसे जी भर के जी लेना,
कमबख्त ये ज़िंदगी भरोसे के काबिल नहीं…!!
खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है.!!!
ना जाने हम किसका
बुरा किए बैठे है,
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा.!!!
शुक्र है जिंदगी,
ना मिलेगी दोबारा..!!
हो जुनून जिंदगी में,
तो सबकुछ हो सकता है।
हौसलों के पंखों से
आसमां भी छू सकता है।। 🔥🔥
तारीफें दिन बनातीं हैं
और ताने ज़िन्दगी…..!! ❤️✌️
इच्छाओं का अंत हो गया
ये लड़का अब संत हो गया
किसी को किसी की कदर नहीं पड़ी
सब अपनी-अपनी जिंदगी में मस्त हैं,
वो जब तुझे अपना वक्त नहीं देती
तो तू क्यों उसके लिए अपना वक्त बर्बाद
करने में व्यस्त है।
जाने बाला कमियां देखता हैं,
निभाने बाला काबलियत.!!
वक़्त करता है परवरिश बरसों,,
हादसा एक दम नहीं होता…
किसी को पानी लेने भेजो तो
वो ख़ुदपहले पीता हे,
ये ज़िंदगी है यहाँ हर कोई पहले अपने लिए जीता है।
💯
अगली बार मिलो तो हाथ ना मिलाना,
क्योंकि तुम थम नहीं पाओगे
और मैं छोड़ नहीं पाऊंगा.!!!
मोत का भी इलाज हो शायद,
जिंदगी का इलाज नहीं
वो रोज नहाते है
इसी उम्मीद में की,
एक दिन बेवफा होने का दाग मिट जाए..!!!
किसी की चाहत पर
हमे एतबार ना रहा
किसी भी खुशी का हमे अहसास ना रहा
इन आँखों ने सपनो को टूटते हुए देखा है
जिंदगी मे और किसी का इतज़ार ना रहा…!!
बेवजह
उलझना पसंद नहीं है मुझे,
ज़िंदगी काफ़ी है मुझे उलझाए
रख़ने के लिये !!….✍️
Last Word:-
मैं भी एक लड़का हूं और मैं समझ सकता हूं कि लड़के अपने जीवन में चीजों को किस प्रकार से महसूस करते हैं। अपने जीवन में लड़कों को कौन-कौन सी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। हमने अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से यह लेख लिखा है मुझे लगता है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह shayari boy life लेख जरूर पसंद आया होगा।