प्यार जिसे हम और भी कई नामों से जानते है जैसे की इश्क, प्रेम, मोहब्बत, Love आदि। जब भी हमे किसी से प्यार हो जाता है। हम किसी के साथ रिलेशनशिप में आ जाते है। हम जिस से प्यार करते है उसे हम दिल दे बैठते है अगर वह हमे धोखा देता है हमारे दिल को तोड़ता है तो हमे बहुत बुरा लगता है। दिल टूटने पर बहुत ज्यादा दर्द होता है। हमारा इश्क अधूरा रह जाता है। जिन का दिल टूट जाता है वह फिर dil todne wali shayari ढूंढते है।
आज के इस लेख में हम ने आपके साथ dil todne wali shayari साझा करी है। यह दिल तोड़ने वाली शायरी उन सभी प्रेमी प्रेमिका को पढ़ना पसंद होती है जिस का दिल अपने प्रेमी या प्रेमिका ने तोड़ा है। अगर आपका भी दिल आपके प्रेमी प्रेमिका ने तोड़ा है तो आपको यह dil todne wali shayari जरूर पढ़नी चाहिए। इस प्रकार की शायरी हम ज्यादातर दिल टूटने के बाद अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाना बहुत ज्यादा पसंद करते है। आप भी इस लेख की शायरी को अपने WhatsApp Status में लगा सकते हो।
Contents
- 1 Dil todne wali shayari
- 2 Sad breakup dil todne wali shayari
- 3 kismat dil todne wali shayari
- 4 प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line
- 5 love dil todne wali shayari
- 6 broken heart shayari breakup dil todne wali shayari
- 7 दिल टूटने वाली शायरी boy
- 8 दिल टूटने वाली फोटो
- 9 breakup dil todne wali shayari
- 10 heart touching breakup dil todne wali shayari
Dil todne wali shayari
दर्द सबके दिल में है.. फर्क ये है… कि,
कोई लिख रहा है..
तो कोई पढ़ रहा है…
मसला ये नहीं हैं कि हमारा दिल तोड़ा गया..
मसला यह है की
जरूरत के समय ही हमे छोड़ा गया…
💔🔥😔
दिल छोड़ कर और कुछ भी मांग लो
हम टूटी हुई चीज का
तोहफा नही देते।
टूटे हुए गिलास में जाम नही आता
इश्क के मरीजों को आराम नही आता
दिल तोडने से पहले सोचा तो होता
टूटा हुआ दिल
किसी के काम नहीं आता।।
काश… बनाने वाले ने
दिल कांच का बनाया होता
दिल तोड़ने वाले के
हाथ मे जख्म तो आया होता
जब भी वो देखता अपने हाथो की तरफ
कम से कम उसे
मेरा ख्याल तो आया होता…!!
जिस शहर में तुमने
सीखा था दिल तोड़ना,
देख आज Ravan उस शहर से बेइंतहां नफ़रत करता है।
कहाँ से लाऊँ रोज नया दिल….
कहाँ से लाऊँ रोज नया दिल…
तोड़ने वालो ने तो तमाशा बना रखा है..!!
जिंदगी के कई किस्से आज भी अधुरे हैं… .
मौहब्बत के भी तो कुछ किस्से आज भी अधुरे है… .
अब तो पास जिंदगी के कुछ खुशनुमा यादें है… .
दिल टुटा है लेकिन उसमे भी गुमशुदा मुस्कानें है… .
जिन्दगी को तन्हा वीरानों में रहने दो
ये वफा की बाते
खयालों में रहने दो
हकीकत में आजमाने से
टूट जाते है दिल
ये प्यार मोहबत इश्क किताबो में रहने दो …🙂
आजकल जिस उम्र में दिल टूट रहे है,
उस उम्र में हमारी नटराज_की_पेंसिल टूटा
करती थी….!
मत मारो लाइन इन टूटे दिलों पर,
इनकी X की एक मिसकॉल तुम्हारी सारी
मेहनत पर पानी फेर देगी !!
तुम पुछो और मैं ना बताऊँ,
अभी ऐसे हालात नही
बस एक छोटा सा दिल टुटा है,और कोई बात नही।
Sad breakup dil todne wali shayari
वफ़ा की अदालत में तुझ पर हम
बेवफाई का इल्ज़ाम लगाएंगे
दलील पेश करने के लिए हम
तेरे हाथों टूटा हुआ अपना दिल बताएँगे।
हम टूटे हुए दिलो को
जोड़ने मे माहिर थे
जब अपना ही दिल टूटा तो हुनर भूल गए।
हमने दिल वापस मांगा तो सर झुका के बोली
वो तो टूट गया खेलते-खेलते💔
हर किसी का दिल टुटा मिला,
इश्क़ और प्यार में,,,,
कोई तो होगा, जो सिर्फ खुश होगा,
ऐ इश्क़ तेरी कतार में….!!
इश्क की गली से गुजरो तो
अहसास होगा
इक दर्द का समंदर भी आपके पास होगा
किस तरह से दिल टूट कर
बिखर जाते हैं
मेरी कहानी पर तुमको भी विश्वास होगा ।।
दर्द की दास्तान अभी बाकी है
मोहब्बत का इम्तिहान अभी बाकी है
दिल करे तो जख्म देने
आ जाना अभी तो
दिल ही टूटा है जान
अभी बाकी है🖤🥀🖤
हसीन पल का मोहब्बत नाम रखा है
दिल टूटे इश्क में उसे बदनाम कर रखा है।
पतझड़ को भी तू फुर्सत से
देखा कर ऐ-दिल,
हर गिरता पत्ता भी तेरी ही तरह टूटा हुआ है..😔🥲 ।
उसके बाद तो हमने मुस्कुराना छोड़ दिया
दिल ऐसा टूटा कि
दिल लगाना छोड़ दिया
और वो ढूंढ रहा है ज़माने में हमसे बेहतर,
जिसके लिए हमने सारा ज़माना छोड़ दिया !!
😇😇
अर्ज क्या है की
महखाने में खड़ा हु कोई शराब पिलाओ यारो
दिल हमारा भी टूट गया मुर्शद उससे भूलने की दवा बताओ यारो….🥀🥀।
ये दिल भी क्या बात करता है
दिल तोड़ने वाला भी अजीज लगता है,
प्यार में ना जाने क्या कुछ होता है
रुलाने वाला भी चुप करवाए
ये दिल यही जुड़ करता है।
“टूटेते हुए तारों से क्या दुआ मांगते हो
इश्क को तुम भला
कितना जानते हो
बेवफा है हर शक्श खुदगर्ज की आड़ में
दिल तोड़ने को भी
तुम कला मानते हो”
अक्सर वही लोग दिल तोड़ते है,
जिनपर हमे सबसे ज्यादा नाज़ होता है…!
kismat dil todne wali shayari
अभी वो हसने लगा है
फिर से कहीं रूठ ना जाए,
उसका टूटा हुआ दिल फिर कहीं टूट ना जाए…!
नींद में भी गिरते है
मेरी आंखो से आसू,
तुम ख्वाब में भी मेरा दिल तोड़ देते हो..!!!
💞अच्छा भला मुकद्दर एक दिन रुठ जाता है
नाजुक है जी दिल, एक दिन टूट ही जाता है
साथ और सफर कितना ही प्यारा हो ‘माही’
वक्त-बेवक्त कभी किसी दिन छूट जाता है।
दिल ने सोचा था की
टूट कर चाहेंगे उसे,
सच मनो टूटे भी
बहुत और चाहा भी बहुत !
काश एक ऐसा भी दिल होता,
जिसके टूटने पर दर्द कम होता…!
एक ही दिल दिया है
खुदा ने मुझे,
अब और कितनी बार तोड़ोगे…!
कोई टूटे दिल के टुकड़ों को एक साथ रख दे
दर्द से राहत मिले
मेरे दिल पर हाथ रख दे
मै अपनी जुबां से
हकीकत कैसे बयाँ करूं
उसकी महिफल में
काश कोई मेरी बात रखदे ।।
Also Read:
प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line
आप बुलाए हम ना आए
ऐसे तो हालात नहीं..
एक जरा सा दिल टूटा है
और तो कोई बात नहीं…!!!💔🥀🥺
तुम रूठने के बहाने तलाश करते हो,
साफ साफ कह दो के
अब दिल भर गया…!
अभी वो हसने लगा है
फिर से कहीं रूठ ना जाए,
उसका टूटा हुआ दिल फिर कहीं टूट ना जाए…!
मैं हर चीज भुला सकता हु,
ये दिल का टूटना मुझसे भुलाया नही जाता…!
अब कहा जरुरत है
हाथों मे पत्थर उठाने की,
तोडने वाले तो जुबान से ही
दिल तोड देते हैं।
दिल ही तोड़ना था तो कह देती
कब तेरी मांग को झुठलाया है
बहुत पछताओगी एक दिन
क्योंकि तुमने सच्चा प्यार ठुकराया है।।
टूटे हुए दिल भी धड़कते है
उम्र भर चाहे किसी की
याद में या फिर
किसी फ़रियाद में,,,,
love dil todne wali shayari
पतझड़ को भी तू ,
फुर्सत से देखा कर ऐ दिल ;
हर गिरता पत्ता भी , तेरी ही तरह टूटा हुआ है ।🥺❤️
तुम जिस रास्ते से चाहो आ जाना,
मेरे चारो तरफ टूटा दिल है।
खाली शीशे भी निशान रखते हैं,
टूटे हुए दिल भी अरमान रखते हैं,
जो ख़ामोशी से गुज़र जाये,
वह दरिया भी दिल में तूफ़ान रखते है।
फिर नहीं बसते वो दिल
जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो
कोई ज़िंदा नहीं होता।
हमने भी कभी प्यार किया था आपसे !!
थोड़ा नही बेशुमार किया था आपसे !!
दिल टूट कर रह गया !!
जब उसने कहा अरे मैने तो थोड़ा मज़ाक किया था !!
इतना भी आसान कहाँ
दिलों की देखभाल करना…
ये वो आईना है…. जो टूट कर
ख़ुद ही को चुभा करता है…!!
नाराज क्यों होते हो,
चले जायेंगे बहुत दूर,
जरा टूटे हुए दिल के
टुकड़े तो उठा लेने दो।…..❣️
टूटे हुए दिल को
जोड़कर, फिर तोड़ा तुमने
पहले भी कहीं के नही थे हम, न फिर कहीं का न छोड़ा तुमने….
🖤
broken heart shayari breakup dil todne wali shayari
बड़ी संजीदगी से पढ़ रहे हो साहेब,
दिल टूटा है,या टूटने की वज़ह ढूंढ रहे हो।
दिलें उम्मीद तोड़ा है किसी ने
और सहारा देके छोड़ा है किसी ने
और मैं उन सीसा-गरों से पूंछता हूं,
टूटा दिल भी जोड़ा है किसी ने
न मंजिल है
न मंजिल का निशा हैं
कहां पर लाकर छोड़ा है किसी ने….!!💔।
टूटा दिल देख,,रहम आता है,,तुझे यारा
हमने भी उसके खातिर कितने दिल तोड़े थे😞😒
टूटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत
किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का एहसास तो तब होता है,
जब किसी से मोहब्बत हो
और उसके दिल में कोई और होता है।
दिल टूटने वाली शायरी boy
ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत
किसी से इश्क में मिला दर्द
तू सह नहीं पायेगा
टूट कर बिखर जायेगा
अपनों के हाथो से
किसने तोड़ा ये भी किसी से
कह नहीं पयेगा।
यह वो दौर है साहब
जब दिल लगाना हो तो,
इंग्लिश सीखनी पड़ती है
और दिल टूट जाए तो उर्दू…
कुछ बातें समझने के लिए दिल चाहिए,
वो भी टूटा हुआ..
दर्द बहुत हुआ
दिल के टूट जाने से… .
कुछ न मिला उनके लिए आँसू बहाने से…
वो जानते थे
वजह मेरे दर्द की… .
फिर भी बाज़ न
आये मुझे आजमाने से… .
दिल टूटने वाली फोटो
उनकी संगत में गए, संभले दोबारा टूटे
हम किसी शख्स को
दे दे के सहारा टूटे
ये अजब रस्म है
बिल्कुल ना समझ आई हमे
प्यार भी हमी करे,दिल भी हमारा टूटे।
“”मोहब्बत में बेवफाई को फ़र्ज़ लिखूंगा,
रातों के मौसम में सर्द लिखूंगा,,,
मेरा टूटा हुआ दिल फिर से टूटा एक बार,
अब देखो मैं कितना दर्द लिखूंगा…””
उलझनों में कटी हैं रातें
ख्वाबों का अब आसमान चाहिए
टुट चुके हैं अब
दिल पे थोडी लगाम चाहिए
भुलाना तो हैं उसको
बस एक ओर जाम चाहिए ।
तकलीफ़ कम हो ये मुमकिन नहीं
दिल टूटा है हुजूर ,
पेड़ से जामुन नहीं।
रूखे सूखे फूलों में
ये इश्क़ ही लाली भरता है…
कितनी दफा टूटा हो दिल बार बार इश्क करता है…।।
🖤
बोहोत गुरुर था मेरे दिल को… .
अपनी मौहब्बत पर… .
फिर कुछ युँ हुआ कि… .
दिल भी टुट गया और गुरुर भी… .
थोड़ी मोहब्बत तो उसे भी होगी मुझसे, वरना इतना वक़्त बर्बाद ना
करता सिर्फ एक दिल तोड़ने में..!!
लड़की एक हसीन है
दिल तोड़ने की मशीन है।
वो एक नई शुरुवात करना चाहते थे,
तोड़कर दिल मेरा आगे बढ़ गए…!
दिल तोड़ना बोहोत आसान है लेकिन,
टूटने वाले दिल से
पूछो के उसपर क्या गुजरी…!
गजब का दिल है उसका भी,
टूटे तो नशा करने लगता है…!
breakup dil todne wali shayari
उन्होंने दस्तक दिया था..
दोबारा से….
हमनें ही पूछ लिया
इस बार क्या इरादा है
दिल तो पहले ही तोड़ दिया..💔🖤
इस बार क्या कलम भी
तोड़ना चाहते हो..
जरूरी नहीं जो
खुशी दे उस ही से
मोहब्ब्त हो
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वालों
से होता है !!!
☺️☺️
ये दिल जबसे टूटा टूटा रहता है,
मुझसे जाने क्या क्या कहता रहता है…!
कहा लगता है
दिल फिर किसी से यारो,
एक दफा पूरी तरह टूटने के बाद…!
टूट हुए दिल की फ़रियाद सुनता गर कोई
मेरे राहों के बिखरे
काँटों को चुनता गर कोई
मै भी इश्क के बाजार से
वफ़ा खरीद लेता
वफ़ा को बेचने वाला
मिलता अगर कोई ।।
गजब का दिल है उसका भी,
टूटे तो नशा करने लगता है…!
heart touching breakup dil todne wali shayari
इस मासुम से दिल को
बेदर्दी से तोडने वाले… .
दुआ है कि इस दर्द से तु भी गुजरे…
कितना आसान था तुम्हारे लिए…
मेरा दिल और मेरी उम्मीदे तोडना…
उतना ही मुश्किल था हुआ था…
मुझे तुमसे दिल और उम्मीद लगाना भी…
टूटे के बाद अक्सर मेरा दिल,
बोहोत तड़पा भी था किसी की याद में…!
जिन्हे पाने में ज़माने लगे हैं,
वो अब दिल तोड़ के जाने लगे हैं..!!
निभाकर साथ पल भर अकेला छोड़ देते है लोग,
जो खुद को पत्थर मानते है
उनका भी दिल तोड़ देते है लोग…!
हूं अगर खामोश तो ये न समझ
कि मुझे बोलना नहीं आता….😐
रुला तो मैं भी सकता था
पर मुझे किसी का
दिल तोड़ना नहीं आता।
💔💔
Last Word:-
dil todne wali shayari आप ने जरूर पढ़ी होगी। अगर आपने इस लेख की शायरी पढ़ी है तो मुझे लगता है की आपको इस लेख की यह dil todne wali shayari पसंद भी आई होगी। अगर आपको हमारे द्वारा लिखी है यह शायरी पसंद आई है तो आपको इस लेख को अपने सभी दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना चाहिए। जिस प्रकार हमने यह लेख आपके साथ शेयर करा। उसी प्रकार आपका भी फर्ज बनता है कि आप भी इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।