Best 360+ I Miss You Shayari in Hindi | Heart touching Miss you Shayari

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपके साथ I Miss You Shayari in Hindi शेयर करी है। हमारे जीवन में हमें जब भी किसी से सच्चा प्यार हो जाता है या फिर हम किसी को चाहने लगते हैं वह शख्स जब कुछ दिनों के लिए भी हमारी निगाहों से दूर हो जाता है तो हमें उसकी याद आने लगती है और हम उसके प्रति प्यार व चाहत जताने के लिए हम उसे I miss you Shayari शेयर करते हैं।

मुझे लगता है कि आप भी इस लेख तक I Miss you Shayari in hindi खोजते हुए ही पहुंचे हो और आपका भी कोई चाहने वाला है जो कि आपसे कुछ दिनों के लिए दूर कहीं चला गया है और आप उसे याद कर रहे हो तो यह आई मिस यू शायरी आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाली है आप इस लेख की शायरियों को अपने उस खास शख्स के साथ शेयर कर सकते हो। आप इन शायरियों के द्वारा उसे बता सकते हो कि आप उसे बहुत ज्यादा याद कर रहे हो और आप उसे बहुत ज्यादा प्यार करते हो। यह शायरियां हमने बहुत सोच समझकर वे मेहनत से लिखी है मुझे नहीं लगता कि आपको यह लेख पढ़ने के बाद किसी अन्य लेख पर जाने की जरूरत पड़ेगी।

I Miss You Shayari in Hindi

i miss you shayari

चले आओ ना ,,
अब कहाँ गुम हो,,,,
कितनी बार कहूं के ,,,,,,
मेरे दर्द की दवा तुम हो.. ❣️
Miss you…

 

 

मेरी खामोशी बोल ही देगी , तलब तेरी है , फिक्र तेरी है,
खफा होकर भी कहां जाऊं तुझसे ,
ये दिल भी तेरा है,
ये जान भी तेरी है 🥺
I miss you

 

कौन कहता है
तेरी याद से बेख़बर हूँ मै ,
मेरी आँखों से पूछ मेरी
रात कैसे गुज़रती है ।
I miss you 🥺

 

 

कोई लफ्ज़ नही
फिर भी कलम उठाई है..
बस तुमको यही जताना था
कि याद तुम्हारी आयी है..
I miss you 😘

दिल करता है एक पत्थर पर लिखूं I miss you और वो पत्थर तुम्हारे सर पर दे मारू…!!
ताकि तुम्हे भी पता चले कि तुम्हारी याद कितना दर्द देती है…!!😔😔

 

आज हमारे मन में बार बार एक फरियाद आ रही है,,,
जाने क्यू पता नहीं तुम्हारी याद आ रही है 😐
I miss you

i miss you shayari

ये दूरियां कहां मायने
रखतीं हैं इश्क़ में….
मुस्कुराहट के लिए तेरी यादें ही काफी हैं..!!
I miss you 😘

जब तू वो महफिल से निकल आएगी
इंतजार करती मेरी आंखे नजर आएगी
Miss you

 

 

 

बितानी तो एक उम्र है तेरे बिना
और गुजरता तो एक लम्हा भी नहीं

 

ना पा सकूं ,
ना भुला सकूं …
तु हमारी मजबूरी – सा हैं ;
तेरे बिना जी रहे हैं और जी भी लेंगे ,
फिर भी तु जरूरी – सा हैं

 

बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है।
सोच तू मेरे लिए कितनी जरुरी है……

 

महसूस खुद को
तुझसे अलग मैंने कभी
किया ही नहीं,
तू क्या जाने कोई भी
लम्हा तेरे बिना मैंने कभी जिया ही
नहीं!

 

 

ज़रूरी है तेरे अहसास की
खुशबू मेरे अल्फ़ाज़ों के लिए…
क्योंकि तुम बिन हर
शायरी अधूरी है मेरी…

 

भीड़ में तन्हा अकेले में खो जाती हूँ
तेरी यादों को तकिया बना के सो जाती हूँ।

i miss you shayari

दिल भी तेरा हम भी तेरे
एक आस जरूरी लगती है
अब बिन तेरे मेरे दिल को
हर सांस अधूरी लगती है

 

हम तेरी यादों के सिवा और ।
कुछ याद नहीं करते।
और तेरी मोहब्बत के।
ना मुकम्मल वादो ने।
हमें इतना बुरा बना दिया कि हम अव,
खुदभी कभी खुदसे अच्छे से बात नहीं करते।

I miss you shayari in hindi text

i miss you shayari

मत पूछो कैसे गुजरता है,
हर पल तेरे बिना ,
कभी बात करने की हसरत,
कभी देखने की तमन्ना…!!

 

होती किसी की कहाँ हर हसरत पूरी है
ये जो जिंन्दगी है ना, तेरे बिन अधूरी है

खुली 👁️ आंखे भी देखती है___ख्वाब तेरे
👉 इश्क़ की ___
दीवानगी ने पागल बना दिया
मुझे

 

हर रोज़ update कर रहा हूँ,
अपना दिल पर
ना जाने क्यूँ तेरे बिना
Error बता रहा है..!

फिर उसी मोड़ से
शुरू करनी है जिंदगी अपनी,
जहां सब अपने थे और तुम पराए..!!!

तुझे भुलाने की कोशिश रोज करते हैं,
पर तेरी यादें हमें
हर पल रुलाती हैं।

तेरी यादें बस रह गईं संग,
ख़ुद को ढंकता हैं ये मेरा
अजनबी सा मेहमां।

 

 

बंद कर दिए है हमने दरवाज़ें “इश्क” के
पर तेरी याद हे की
“दरारों” मे से भी आ जाती हैं।

 

बादशाह थे हम अपनी मिजाज
मस्ती के ,
इश्क ने तेरे दीदार का फकीर
बना दिया !!

 

मैं ने ख़ुशबू की तरह तुझ को किया है महसूस
दिल ने छेड़ा है तेरी याद को शबनम की तरह..!!

 

मुझे फुर्सत काहा मै मोसम सुहाना देखु
तेरी याद से निकलु तो जमाना देखु।

 

यूं तो बहुत मजबूत हूं मैं…
पर तेरी याद में टूट जाता हूं…!!

 

मेरी मसरूफियत के हर
लम्हें में शामिल है तेरी यादें
सोचो मेरी फुरसतों का आलम क्या होगा

 

याद बनकर तुम साथ रहते हो मेरे
तेरे एक एहसान का सौ बार शुक्रिया

 

एक पहचानी सी दस्तक हुई दरवाजे पर
और हम जान गए. की तेरी याद ही
आई होगी !!

love i miss you shayari

i miss you shayari

यूँ भी क़ुरबान
तेरी याद में रात की है,
मैंने घंटों, तेरी तस्वीर से बात की है..!!
❤️🥀

 

सिलसिला आज भी वही जारी है,
तेरी याद, मेरी नींदों पर भारी है…!
🤟👍

जगा दिया तेरी यादों ने वरना
आज sunday था देर तक सोते हम !!
😇😇

 

तेरी खुशबू, तेरी चाहत,
तेरी यादें लाये हैं”
मेरे शहर में आज फिर से बादल आये हैं..!!
🌨🌧

 

जब भी कोई हद से
ज्यादा याद आता है!
तब बच्चे की तरह रोने का
मन करता है

ख़ुदा के बाद तू ही मेरी दुआ है,
जब तू दूर हो तो
ये दिल रोती है।

 

बेबसी का मंज़र था
और तबीयत उदास थी
शाम ढल रही थी और
तेरी याद मेरे आस पास थी

Also Read:

Sad Shayari In Hindi

इंतजार शायरी

दिखावे के रिश्ते शायरी

उम्मीद शायरी इन हिंदी

दिल तोड़ने वाली शायरी

अकेलापन शायरी

Miss you shayari 2 line

मसरूफ जिन्दगी में, तेरी याद के सिवा.
आता नही है कोई, मेरा हाल पूछने..

 

i miss you shayari

नींद सोती रहती है हमारे बिस्तर पे,
और हम टहलते
रहते हैं तेरी यादों में

 

तेरी तस्वीर देख कर तेरे होने का अहसास कर लेता हूं..
तेरी याद पहले आती है और सांस बाद में लेता हूं !

 

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादे कटती है ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले
की आज आयेगा पैग़ाम तेरा..!!

तेरा चेहरा मेरी आंखों में
आबाद हो गया
तुझे इतना पढ़ा कि मुझे याद हो गया..

I miss you shayari in hindi for boyfriend

जाने क्या असर कर गयीं तेरी बातें,
वर्ना इस तरह कभी
याद किसी की आयी न थी।

i miss you shayari

अर्ज किया है…
तेरी यादों में ये दिल कुछ
इस तरह खो जाता है,
जैसे गणित की
क्लास में कोई बच्चा सो जाता है !!

 

तेरी याद से शुरू होती है
मेरी हर सुबह
फिर में कैसे कहूं की मेरा दिन ख़राब हैं !

i miss you shayari

आज फिर आंखों में नमी आग‌ई
आज फिर दिल को तेरे चेहरे कि याद आग‌ई।

 

मेरी रूह से लिपटे रहते है,
तेरी यादों के अहसास….
अब कैसे बताऊँ दुनियाँ को,
तू दूर है या पास…

i miss you shayari sad

तमाम रात तेरी याद मे गुजरी यानी…
तमाम रात चलता रहा रोना मेरा..!!!💔🥺🥀

सुनो ना कौन कहता है कि तेरी
यादों से बेखबर हूं मै
मेरी आँखों से पूछ, मेरी रात कैसे
गुजरती है..!!

 

ख़ता मुआफ़ करना मेरी जान,
तेरा इंतज़ार बिता रहे हैं हम।

 

दुनिया भर की यादें
हम से मिलने आती हैं,
शाम ढलते ही मेरे घर में
मेला लगता है

 

 

भीड़ में तन्हा अकेले में खो जाती हूँ
तेरी यादों को तकिया बना के सो जाती हूँ।

 

कभी तेरे दिया जख्मों को
भरने की कोशिश नही की,
बस इसे ताजा रहने दिया
तेरी यादों के साथ…!

 

शिद्दत से जिया है
हर लम्हा तेरे साथ….
यू ही खुबसूरत नहीं लगती तेरी यादें..

i miss you shayari

ख्वाइश तो थी तेरी बाहों में ज़िन्दगी
गुजारने की,
पर लम्हे तेरी याद के सहारे ही
निकल रहे हैं !!
🖤

 

तेरी यादों का जहर
फैल गया है दिल में,
मैंने बहुत देर कर दी है
तुझे भुलाने में!

 

तेरी यादों ने नशा करने पर
मजबूर कर दिया…
वरना मैं तो वो था जिसे
सिगरेट के धुंए से भी नफरत थी…!!

 

तेरी याद ने मेरा
बुरा हाल कर दिया
तनहा मेरा जीना मुहाल कर दिया
सोचा अब तुम्हे अब याद न करूं
तो दिल ने धड़कने से
इनकार कर दिया
💗💗

तुम्हे जो याद करती हुँ,
मै दुनिया भूल जाती हूँ ।
तेरी चाहत में अक्सर,
सभँलना भूल जाती हूँ।

बहुत याद आता है
मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना
मुझ को बहुत रुलाता है

i miss you shayari

यादों के सहारे जी रहा हूँ,
तेरे बिना तनहा महसूस हो रहा हूँ।

 

कोई और अब दिल में आती नहीं
तेरी याद दिल से जाती नहीं
यह बता तू मुझको भूल गई
क्या तुझे मेरी याद आती नहीं।

 

सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा गालिब,
नोंच नोंच कर खा गई
तेरी याद मुझे।
एक अजीब सी जंग छिड़ी है
तेरी यादों को लेकर,
आँखे कहती हैं सोने दे… दिल कहता है रोने दे….

 

कितने पन्नों में रोशनी कर दी,
लिख के तेरा नाम चांदनी भर दी,,
मैं मुकम्मल भी अधूरा ही रहा,
जब से तेरे नाम ज़िन्दगी कर दी,,
कितने गुमसुम से अल्फाज़ दबे बैठे थे,
एक तेरी याद ने
खलबली कर दी ll

 

तू अपने ख्वाबों में आता है,
दिन रात बस तुझे याद करता हूँ।

 

तेरी यादें आती हैं
जब जब साँसें चलती हैं,
ये नज़रों में अक्सर
धुंधली सी रह जाती हैं।

2 line miss you shayari

यादों में तेरी याद थी ,
क्या याद था
कुछ याद नहीं
तेरी याद में सब भूल गए , क्या भूल गए
कुछ याद नहीं
बस याद हो सिर्फ तुम ,
क्यों याद हो
कुछ याद नहीं

i miss you shayari

तेरे यादों से भरी है
मेरे दिल की तिजोरी ,
कोई कोहिनूर भी दे तो
मै सौदा ना करूं !!

 

सुबह शाम तुझे याद करते है हम
और क्या बताएं कि
तुमसे कितना प्यार करते हैं !

 

“हम तुम्हारी यादों का सौदा
किसी चीज के बदले नहीं कर सकते।”

 

दिल में आप हो और
कोई खास कैसे होगा
यादों में आपके सिवा
और कोई पास कैसे होगा !

 

“लगता है उसके यादों का कर्ज़ है मुझे,
हर रोज़ आसुओं से चुकाना पड़ता है।”

 

फिर उसी मोड़ से
शुरू करनी है जिंदगी अपनी
जहां सब अपने थे और तुम पराए !

i miss you shayari love

i miss you shayari

तेरा ख्याल हर वक्त सताता है,
मेरे दिल में तू हमेशा आता है।

दिल की धड़कन को भी तेरा ही एहसास है,
हर वक्त बस तेरा ही इंतजार है।

 

i miss you shayari

तुझे याद करना
न करना अब मेरे बस में कहाँ
दिल को आदत है
हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की!!!!

 

 

मेरे आंसू आ जाते है
तेरी यादों को याद कर के
एक तुम हो जिसे हफ्तों
मेरी याद तक नहीं आती

Heart touching Miss you Shayari

अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो
न मिट सका वो है यादें तेरी

 

हर पल तेरी याद सताती है
तुम कब मिलने आओगी।।
I miss so much❤️❤️

 

एक झलक तेरी जो
आंखों में बस जाती है,
एक हंसी तेरी जो
दिल में उतर जाती है,
अकेले में जब भी तेरी याद आती है,
मेरे होंठों पे मुस्कुराहट चली आती है।

i miss you shayari

तेरी यादों की छांव में बहकर,
तूझे याद करता हूँ रोज़ रोज़।

 

तू ना हो तो
ये दिल तड़पता है,
तेरी याद में हर वक्त
ये दिल सुलगता है।

 

I miss you shayari in hindi for girlfriend

धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल,
क्योंकि तेरे बिना ये
धड़कती कम और तड़पती ज्यादा है।

i-miss-you-shayari

तेरे बिना ये शाम मुझे अधूरी सी लगती है,
मन बैचेन सा और आंखे मेरी नम सी रहती हैं।

 

 

बहुत कुछ बदला है
मैंने अपने आप में,
लेकिन तुझे याद करने की
वो आदत आज भी बाक़ी है ..
I Miss you 😗

हम तो वैसे भी अकेले थे,
क्या हुआ जो लोगो ने एहसास दिला दिया..!!!

अपने गम में भी
नायाब खजाना ढूंढ लेते हैं,
हम तुम्हें याद करने का
बहाना ढूंढ लेते हैं

 

वो एक शख्स मुझे इतना याद आता है की
अब हर शख्स में मैं उसे खोजता हू,😐
I miss 💗

 

अब मुकम्मल कुछ भी नही,
बिना तेरे मेरा साया भी अधूरा है..!!!

 

तेरी यादों में हम खो जाते हैं,
हर वक्त बस
तुझे ही याद करते हैं।

i miss you shayari jaan

क्या कहूँ बहुत याद
आती हैं तेरी मुस्कान,
अब तो आ जा मेरे दोस्त।

 

धड़कनें हमेशा याद आती हैं तेरी,
ज़िद हैं मेरी ये
तेरे बिना झीली हैं।

बंद कर दिए है हमने दरवाज़ें “इश्क” के
पर तेरी याद हे की
“दरारों” मे से भी आ जाती हैं।
💔🥀I Miss you 🥺

 

उसे देखे हुए भी यारों
एक अरसा हो गया ..! 💞😌
मेरा ये इश्क था दो तरफा..
एक तरफा हो गया ..!!
Oye… ! Really I miss you..!! 💗🥺

 

हम जब भी किसी को याद करते हैं और उसे बताने के लिए उसके साथ आई मिस यू शायरी शेयर करना सबसे अच्छा विचार हो सकता है। हमने इसी उद्देश्य से यह लेख लिखा है जिसमें लगभग सभी प्रकार की आई मिस यू शायरियां लिखी है आप इन शायरियों को अपने किसी भी खास शख्स को भेज सकते हो।

 

Leave a Comment